वीकेंड पर अपनी कार से घूमने जा रहे हैं तो साथ रखें ये सामान, सफर रहेगा मजेदार

दोस्तों अगर आप इस वीकेंड पर घूमने का प्लान कर रहे हैं और वो भी अपनी कार से, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी जरूरी बातें जो आपके ट्रिप को सुरक्षित और मजेदार बना सकते हैं। आइये जानते है।

सर्विस
ट्रिप से जाने से पहले अपनी गाड़ी की सर्विस जरूर करा लें अगर कहीं कोई कमी हो तो उसे ठीक करा लें ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित रहे। अगर गाड़ी फिट होगी तो सफर का मजा भी किरकिरा नही होगा। गाड़ी के ब्रेक, ऑयल, वाइपर, AC और कूलेंट की मात्रा सही रहनी चाहिये।
गाड़ी के पेपर्स
गाड़ी के पेपर्स जरूर साथ रखें, और वैसे भी अब तो ट्रैफिक नियम भी काफी सख्त हो चुके हैं ऐसे में गाड़ी की RC, लाइसेंस, पोल्यूशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस के पेपर्स साथ रखें। यदि पोल्यूशन सर्टिफिकेट एक्सपायर हो गया हो तो नया बनवा लें।
पावरबैंक

वैसे तो लगभग सभी गाड़ियों में मोबाइलफोन चार्जेर की सुविधा होती है लेकिन फिर से एक पावरबैंक हमेशा अपने साथ रखें, पावरबैंक कम से कम 10,000 MAh का हो तो बेहतर रहेगा। पावरबैंक किसी अच्छी कंपनी का ही होना चाइये। आप रियलमी, शाओमी, सैमसंग जैसे ब्रांड को चुन सकते हैं। रियल-मी ने हाल ही में अपना नया 10000mAh का पावर बैंक बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 1299 रुपये है, इसमें लिथियम-आयन बैटरी लगी है और यह 18W quick चार्ज को सपोर्ट करता है। इसकी क्वालिटी काफी अच्छी है और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें तीन कलर्स मिलते हैं और यह प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा आप शाओमी का पावरबैंक भी अपने साथ रख सकते हैं,10000mAh Mi Power Bank 2i की कीमत 899 रुपये है ।
म्यूजिक और मस्ती

वीकेंड पर अक्सर लोग पार्टी भी करना पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आप अपने साथ एक ब्लूटूथ स्पीकर भी साथ कैरी कर सकते हैं, वैसे बाजार में कई ऑप्शन आपको मिल जायेंगे लेकिन हाल ही में ZOOOK ने अपना नया ट्रॉली स्पीकर Rocker Thunder XL लॉन्च किया है जोकि एक छोटी पार्टी के लिए काफी अच्छा साबित होगा। इसमें 50W का स्पीकर लगा है। साथ ही गाने के शौकीनों के लिए इसमें वायरलेस माइक और कैरिओके भी दिया गया है। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 6 घंटे के बैकअप का दावा किया है। इसके साथ मिलने वाले रिमोट के जरिए डीजे लाइट और वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है। इस स्पीकर को आईओएल और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ V4.2 दिया गया है। इसके अलावा इसमें यूएसबी और मेमोरी कार्ड रीडर स्लॉट भी है। Rocker Thunder XL स्पीकर की कीमत 4,999 रुपये है।
अग्निशामक
अग्निशामक हमेशा अपनी कार में रखें, यात्रा के समय यदि कार में आग लग जाए तो यह बेहद मददगार साबित होता है। अग्निशामक आकार में काफी छोटा होता है इसलिए इसे आराम से कैरी किया जा सकता है और यह मार्किट में आसानी से उपलब्ध होता है।
एक्स्ट्रा Key
अक्सर देखने में आता है कि जल्दीबाजी में गाड़ी चाभी (Key) अन्दर यह जाती है और बाहर से कार को बंद कर देते हैं जिसकी वजह से बड़ी दिक्कत जिसकी वजह से बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। ऐसे में एक एक्स्ट्रा चाबी हमेशा अपनी जेब में भी रखें न कि कार में।
जंपर केबल
कई बार देखने को मिलता है कि गाड़ी की बैट्री बैटरी डाउन हो जाती है जिसकी वजह से गाड़ी को स्टार्ट होने काफी दिक्कत होती है ऐसे में जंपर केबल की मदद से किसी भी कार की बैटरी से अपनी कार की बैटरी को थोड़ा चार्ज कर सकते हैं।