सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Bajaj Auto to start chetak electric scooter delivery from January 2020

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जनवरी 2020 से होगी शुरू, जानें कीमत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Mon, 28 Oct 2019 12:22 PM IST
विज्ञापन
Bajaj Auto to start chetak electric scooter delivery from January 2020
bajaj chetak electric scooter - फोटो : bajaj auto
विज्ञापन

बजाज ऑटो ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘चेतक’ को 16 अक्टूबर 2019 को भारत में पेश किया था। बजाज का यह स्कूटर नए इलेक्ट्रिक डिविजन ब्रैंड अर्बनाइट (Urbanite) के तहत उठाया गया ही। इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के बाद भी यह लुक्स के मामले में यह मौजूदा पेट्रोल स्कूटर्स की तुलना में ज्यादा आकर्षित नजर आता है।  

Trending Videos

क्या होगी कीमत

नया इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर कंपनी के चाकन प्लांट पर बनाया जायेगा। माना जा रहा है कि इसकी संभावित कीमत 1.30 लाख रुपये से कम हो सकती है। इस स्कूटर को कई फेज में सेल किया जाएगा। अगले साल जनवरी में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

95 किलोमीटर की होगी रेंज

बजाज का नया चेतक IP 67 हाई-टेक लीथियम-आयन बैटरी से लैस होगा। इसमें दो ड्राइव मोड्स (eco, sport) दिए गए हैं। इको मोड में यह 95 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। वहीं, स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा। बजाज ने इस स्कूटर में कई सारे प्रीमियम फीचर्स भी शमिल किये हैं। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्पीडोमीटर लगा है. जिसमें कई तरह ही जानकारियां देखने को मिलती हैं। आपकी बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में की-लेस इग्निशन है और यह एप के जरिए फुली कनेक्टेड होगा। स्कूटर के फ्रंट में हेडलैंप्स के करीब एक ओवल LED स्ट्रिप दी गई है। इसमें छह कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे।  चेतक इलेक्ट्रिक में फार्स्ट चार्जिंग सपॉर्ट नहीं है। इसकी बैटरी को 5-15 amp सॉकिट से 3-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। इतना ही नहीं चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी को रिमूव नहीं किया जा सकता, यानी इसकी बैटरी को स्कूटर से निकालकार कहीं दूसरी जगह चार्ज करने का ऑप्शन नहीं है।

घर पर कर पायेंगे चार्ज

कंपनी का इस स्कूटर के लिए स्वैपिंग स्टेशन लगाने की कोई योजना नहीं है। बायर्स होम चार्जिंग स्टेशन का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। देखना होगा जब इसकी कीमत का खुलासा होगा तो क्या यह आम ग्राहकों की पहुंच में आएगा?    

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed