{"_id":"676924f6bbe541bbe50bc6c6","slug":"best-selling-top-5-bikes-in-india-in-november-2024-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Best Selling Bikes: भारत में 5 बाइक्स ने मचाई धूम, डीलरों ने जमकर की बिक्री, आपकी पसंद कौन?","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Best Selling Bikes: भारत में 5 बाइक्स ने मचाई धूम, डीलरों ने जमकर की बिक्री, आपकी पसंद कौन?
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 23 Dec 2024 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय बाजार में 5 बाइक्स ने धूम मचा दी है. नवंबर महीने में इन्हें लोगों ने जमकर खरीदा है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन सी टाॅप-5 बाइक्स ने अपनी जगह बनाई है.

पिछले महीने भी दिखा 100-125cc बाइक्स का जलवा
- फोटो : AdobeStock

Trending Videos
विस्तार
भारत में 100cc से लेकर 350cc वाली बाइक्स की जबरदस्त डिमांड है। हर महीने टू-व्हीलर कंपनियां अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी करती हैं जिससे मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स का पता चलता है। दिसंबर में भी ये लिस्ट जारी की गई है जिसमें भारत की टाॅप सेलिंग बाइक्स का खुलासा हुआ है। यहां हम इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप-5 बाइक्स के बारे में आपको बता रहे हैं...
विज्ञापन
Trending Videos

हीरो स्प्लेंडर प्लस
- फोटो : Hero Motocorp
1. Hero Splendor Plus
हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस एक बार फिर देश की बेस्ट सेलिंग बाइक रही। पिछले महीने स्प्लेंडर की 2,93,828 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि इसी साल अक्टूबर में कंपनी ने इसी बाइक की 3,91,612 यूनिट्स की बिक्री की थी। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 75,141 रुपये से शुरू होती है। ये बाइक कम कीमत और 65 किमी/ली की बेहतरीन माइलेज के साथ बाइक खरीदारों की पहली पसंद बनी हुई है। इसमें 100 cc का इंजन लगा है जो डेली यूज के लिहाज से फ्यूल बचाने के साथ-साथ अच्छा परफाॅर्मेंस भी देता है।
हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस एक बार फिर देश की बेस्ट सेलिंग बाइक रही। पिछले महीने स्प्लेंडर की 2,93,828 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि इसी साल अक्टूबर में कंपनी ने इसी बाइक की 3,91,612 यूनिट्स की बिक्री की थी। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 75,141 रुपये से शुरू होती है। ये बाइक कम कीमत और 65 किमी/ली की बेहतरीन माइलेज के साथ बाइक खरीदारों की पहली पसंद बनी हुई है। इसमें 100 cc का इंजन लगा है जो डेली यूज के लिहाज से फ्यूल बचाने के साथ-साथ अच्छा परफाॅर्मेंस भी देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

होंडा शाइन
- फोटो : Honda Motorcycles
2. Honda Shine
दूसरे नंबर पर होंडा शाइन अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। पिछले महीने शाइन की 1,45,530 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि इसी साल अक्टूबर में शाइन की 1,96,288 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। होंडा शाइन 100cc और 125cc इंजन में आती है. बाइक की कीमत 65 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
दूसरे नंबर पर होंडा शाइन अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। पिछले महीने शाइन की 1,45,530 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि इसी साल अक्टूबर में शाइन की 1,96,288 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। होंडा शाइन 100cc और 125cc इंजन में आती है. बाइक की कीमत 65 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

बजाज पल्सर
- फोटो : Bajaj Auto
3. Bajaj Pulsar
बजाज की पल्सर सीरीज काफी लम्बे समय से ग्राहकों की फेवरेट बनी हुई है। पल्सर सीरीज में कई माॅडल और वेरिएंट्स इसकी खासियत हैं। बजाज ने पिछले महीने पल्सर की 1,14,467 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसकी वजह से यह तीसरे नंबर आपकी जगह बनाने में सफल रही। वहीं, इसी साल अक्टूबर में पल्सर की 1,11,834 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पल्सर सीरीज की एक्स-शोरूम कीमत 89,984 रुपये से शुरू होती है।
बजाज की पल्सर सीरीज काफी लम्बे समय से ग्राहकों की फेवरेट बनी हुई है। पल्सर सीरीज में कई माॅडल और वेरिएंट्स इसकी खासियत हैं। बजाज ने पिछले महीने पल्सर की 1,14,467 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसकी वजह से यह तीसरे नंबर आपकी जगह बनाने में सफल रही। वहीं, इसी साल अक्टूबर में पल्सर की 1,11,834 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पल्सर सीरीज की एक्स-शोरूम कीमत 89,984 रुपये से शुरू होती है।

हीरो एचएफ डीलक्स
- फोटो : Hero MotoCorp
4. Hero HF Deluxe
हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर में HF Deluxe की 61,245 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इसी साल अक्टूबर में कंपनी ने इसी बाइक की 1,24,343 यूनिट्स की बिक्री की थी। HF Deluxe की बिक्री में 50% की गिरावट देखने को मिली है। इस बाइक को छोटे कस्बों और गांवों में ज्यादा खरीदा जाता है। यह बाइक 100cc इंजन के साथ आती है। हीरो HF Deluxe की कीमत 60,448 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है.
हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर में HF Deluxe की 61,245 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इसी साल अक्टूबर में कंपनी ने इसी बाइक की 1,24,343 यूनिट्स की बिक्री की थी। HF Deluxe की बिक्री में 50% की गिरावट देखने को मिली है। इस बाइक को छोटे कस्बों और गांवों में ज्यादा खरीदा जाता है। यह बाइक 100cc इंजन के साथ आती है। हीरो HF Deluxe की कीमत 60,448 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है.

बजाज प्लेटिना
- फोटो : Bajaj Auto
5. Bajaj Platina
बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर बजाज की प्लेटिना (Platina) ने जगह बनाइ है। पिछले महीने इस बाइक की 44,578 यूनिट की बिक्री हुई जबकि इसी साल अक्टूबर में प्लेटिना की 61,689 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 71,354 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।
बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर बजाज की प्लेटिना (Platina) ने जगह बनाइ है। पिछले महीने इस बाइक की 44,578 यूनिट की बिक्री हुई जबकि इसी साल अक्टूबर में प्लेटिना की 61,689 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 71,354 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।