खड़ी हुई इलेक्ट्रिक कार में हुआ धमाका, बैटरी पैक में लगी थी आग, कोई हताहत नहीं

ह्यूंदै की पहली प्योर इलेक्ट्रिक कार कोना में आग लग गई है। संभवतया इलेक्ट्रिक कार कोना में आग लगने की यह पहली घटना है। जिस वक्त कोना में आग लगी, उस वक्त वह बंगले के भीतर गैराज में खड़ी हुई थी। यह घटना 26 जुलाई की है और बताया जा रहा है कि चार्जिंग के दौरान कार में लगी थी। वहीं इलेक्ट्रिक कार में आग लगने से उनकी विश्वसनियता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

मार्च 2019 में खरीदी थी

यह घटना कनाडा के मॉन्ट्रियल में ली-बिजार्ड की है। इस घटना की जांच मॉन्ट्रियल अग्निशमन विभाग कर रहा है। कार के मालिक का नाम पियरो कोसेनटीनो है और उन्होंने ह्यूंदै कोना मार्च 2019 में खरीदी थी। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। धमाका इतनी जोर से हुआ था गैराज का दरवाजा उखड़ गया और सड़क पर जा गिरा।
बैटरी पैक में लगी थी आग
हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चला है, कार के मालिक का दावा है कि जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त वे लंच कर रहे थे। उस दौरान कार चार्जिंग सॉकेट में प्लग नहीं थी और न ही चार्जर से कनेक्ट थी। यह आग कारों के बैटरी पैक में लगी है। धमाके की आवाज सुनते ही पियरो गैराज की तरफ भागे और उन्होंने बगीचे के पाइप से आग बुझाने की कोशिश की।
भारत में इसी महीने हुई थी लॉन्च

भारत में कोना को इस महीने नौ जुलाई को ही लॉन्च किया गया था। कोना की कीमत 25.30 लाख रुपये से शुरू है और यह सिंगल चार्ज में 452 किमी की दूरी तय कर सकती है। कोना को दुनिया के कई देशों खासतौर पर उत्तरी अमेरिका और यूरोप में बेचा जा रहा है, वहीं पूरी दुनिया में कोना के 15 हजार से ज्यादा ग्राहक हैं। कोना को श्रीपेरुमबुदुर फैक्टरी में सीकेडी यूनिट के तहत बनाया जा रहा है।
57 मिनट में 80 फीसदी हो जाती है चार्ज
ह्यूंदै कोना में 39.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जोकि 136 एचपी की पावर और 395 एनएम का टॉर्क देती है। महज 9.7 सेकंड्स में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कोना के चार्जिंग टाइम की करें तो यह फास्ट डीसी चार्जर से मात्र 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है, वहीं एसी लेवल 2 चार्जर से यह 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज होती है। कोना में ईको+, इको, कंफर्ट और स्पोर्ट जैसे ड्राइविंग मोड जैसे दिए गए हैं।