सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Electric SUV blast in Hyundai Kona garage, car battery pack catches fire

खड़ी हुई इलेक्ट्रिक कार में हुआ धमाका, बैटरी पैक में लगी थी आग, कोई हताहत नहीं

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Harendra Chaudhary Updated Mon, 29 Jul 2019 04:28 PM IST
विज्ञापन
Electric SUV blast in Hyundai Kona garage, car battery pack catches fire
Hyundai Kona Fire - फोटो : insideevs
विज्ञापन

ह्यूंदै की पहली प्योर इलेक्ट्रिक कार कोना में आग लग गई है। संभवतया इलेक्ट्रिक कार कोना में आग लगने की यह पहली घटना है। जिस वक्त कोना में आग लगी, उस वक्त वह बंगले के भीतर गैराज में खड़ी हुई थी। यह घटना 26 जुलाई की है और बताया जा रहा है कि चार्जिंग के दौरान कार में लगी थी। वहीं इलेक्ट्रिक कार में आग लगने से उनकी विश्वसनियता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।  

loader
Trending Videos

 

मार्च 2019 में खरीदी थी

Electric SUV blast in Hyundai Kona garage, car battery pack catches fire
Hyundai Kona Garrage Fire - फोटो : insideevs

यह घटना कनाडा के मॉन्ट्रियल में ली-बिजार्ड की है। इस घटना की जांच मॉन्ट्रियल अग्निशमन विभाग कर रहा है। कार के मालिक का नाम पियरो कोसेनटीनो है और उन्होंने ह्यूंदै कोना मार्च 2019 में खरीदी थी। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। धमाका इतनी जोर से हुआ था गैराज का दरवाजा उखड़ गया और सड़क पर जा गिरा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

बैटरी पैक में लगी थी आग

हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चला है, कार के मालिक का दावा है कि जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त वे लंच कर रहे थे। उस दौरान कार चार्जिंग सॉकेट में प्लग नहीं थी और न ही चार्जर से कनेक्ट थी। यह आग कारों के बैटरी पैक में लगी है। धमाके की आवाज सुनते ही पियरो गैराज की तरफ भागे और उन्होंने बगीचे के पाइप से आग बुझाने की कोशिश की।
 

भारत में इसी महीने हुई थी लॉन्च

Electric SUV blast in Hyundai Kona garage, car battery pack catches fire
Hyundai कोना ड्राइव - फोटो : Hyundai

भारत में कोना को इस महीने नौ जुलाई को ही लॉन्च किया गया था। कोना की कीमत 25.30 लाख रुपये से शुरू है और यह सिंगल चार्ज में 452 किमी की दूरी तय कर सकती है। कोना को दुनिया के कई देशों खासतौर पर उत्तरी अमेरिका और यूरोप में बेचा जा रहा है, वहीं पूरी दुनिया में कोना के 15 हजार से ज्यादा ग्राहक हैं। कोना को श्रीपेरुमबुदुर फैक्टरी में सीकेडी यूनिट के तहत बनाया जा रहा है।

57 मिनट में 80 फीसदी हो जाती है चार्ज

ह्यूंदै कोना में 39.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जोकि 136 एचपी की पावर और 395 एनएम का टॉर्क देती है। महज 9.7 सेकंड्स में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कोना के चार्जिंग टाइम की करें तो यह फास्ट डीसी चार्जर से मात्र 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है, वहीं एसी लेवल 2 चार्जर से यह 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज होती है। कोना में ईको+, इको, कंफर्ट और स्पोर्ट जैसे ड्राइविंग मोड जैसे दिए गए हैं।      
 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed