होंडा कार्स इंडिया बंद कर सकती है अपनी ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री, जानें वजह
Honda Car India भारत में अपनी ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री को बंद करने की योजना बना रही है। ईटी ऑटो में प्रकाशित खबर के मुताबिक होंडा अपने मैन्युफैक्चरिंग को आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा से हटाकर तापूकारा में शिफ्ट कर सकती है, इतना ही नही होंडा ने विस्तार के तौर पर कुछ साल पहले गुजरात में जमीन खरीदी थी, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी यहां की जमीन भी बेचने की तैयारी में है।
लगातार घट रही है बिक्री
भारत में होंडा काफी समय से मौजूद है। पिछले 10 महीने से ऑटो सेक्टर पर छाई मंदी का असर होंडा कार्स इंडिया पर भी पड़ा है, कंपनी अपने परिचालन के पुनर्गठन के तरीके देख रही है। कंपनी की पिछले चार सालों में वर्षों में बिक्री लगभग आधी हो गई है। ऐसे में कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बंद करने की योजना बना रही है। होंडा कार इंडिया की बिक्री चालू वित्त वर्ष में एक लाख यूनिट्स से भी कम रही है।