सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Honda cars india to shut down greater Noida plant all you need to know

होंडा कार्स इंडिया बंद कर सकती है अपनी ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री, जानें वजह

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Wed, 30 Oct 2019 01:36 PM IST
विज्ञापन
Honda cars india to shut down greater Noida plant all you need to know
Honda to shut down greater Noida plant - फोटो : Social
विज्ञापन

Honda Car India भारत में अपनी ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री को बंद करने की योजना बना रही है। ईटी ऑटो में प्रकाशित खबर के मुताबिक होंडा अपने मैन्युफैक्चरिंग को आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा से हटाकर तापूकारा में शिफ्ट कर सकती है, इतना ही नही होंडा ने विस्तार के तौर पर कुछ साल पहले गुजरात में जमीन खरीदी थी, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी यहां की जमीन भी बेचने की तैयारी में है।

Trending Videos

लगातार घट रही है बिक्री

भारत में होंडा काफी समय से मौजूद है। पिछले 10 महीने से ऑटो सेक्टर पर छाई मंदी का असर होंडा कार्स इंडिया पर भी पड़ा है, कंपनी अपने परिचालन के पुनर्गठन के तरीके देख रही है। कंपनी की पिछले चार सालों में वर्षों में बिक्री लगभग आधी हो गई है। ऐसे में कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बंद करने की योजना बना रही है। होंडा कार इंडिया की बिक्री चालू वित्त वर्ष में एक लाख यूनिट्स से भी कम रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रणनीति पर काम

फिलहाल बाजार में कंपनी ने जो पैसे खर्च किये हैं उनकी वसूली करने और खराब बिक्री के साथ ब्रांड की रणनीति को फिर से प्राप्त करने के ब्रांड कथित तौर पर अपनी ग्रेटर नोएडा निर्माण सुविधा को बेच देगा। भारत में होंडा के दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है, जिसमें से एक ग्रेटर नोएडा में है और दूसरा राजस्थान के तापूकारा में मौजूद है। होंडा की ग्रेटर नोएडा फेसिलिटी भारत में कंपनी की पहली यूनिट है और इस प्लांट का एक हिस्सा रिसर्च एंड डेवलेपमेंट (R&D) में बदल सकता है। इसके अलावा CKD प्रोडक्ट्स के लिए एक छोटी सी असेंबली लाइन सुविधा में शुरू हो सकती है। इस समय ग्रेटर नोएडा प्लांट में प्रोडक्शन की सालाना क्षमता 1.2 लाख यूनिट्स है। लेकिन मंदी के चलते प्रोडक्शन अब 2,500 यूनिट्स प्रति महीना हो गया है। 

होंडा ने जारी किया बयान

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा बाजार के स्लोडाउन के कारण ऑटो सेक्टर इस साल तेजी से नीचे की ओर जा रहा है। हम अपने दोनों प्लांट के मध्य बिक्री के अनुसार उत्पादन घटा-बढ़ा रहे हैं। यह स्पष्ट है कि हम किसी भी प्लांट को बंद नहीं करने जा रहे हैं। होंडा सीएल कंपनी भारतीय बाजार को आगे ले जाने के लिए कटिबद्ध है। हमारा लक्ष्य पर्याप्त वाहनों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहना है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed