सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Importance of airbag and know how airbag works all you need to know

क्यों जरूरी है कार के लिए एयरबैग, जानें कैसे करता है काम

बनी कालरा, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Sat, 26 Oct 2019 10:53 PM IST
विज्ञापन
Importance of airbag and know how airbag works all you need to know
how airbag works - फोटो : Social
विज्ञापन

एयरबैग अब हर कार में स्टैण्डर्ड फीचर हो गया है, किसी भी कार में ड्राइवर साइड एयरबैग जरूरी है।अब देश की सड़कों पर चलने वाली ज्यादातर कारों में एयरबैग की सुविधा दी जाती है जो एक्सीडेंट होने की सूरत में ड्राइवर की जान बचा सकती है, कारों में आजकल जो एयरबैग आते हैं उन्हें SRS एयरबैग के नाम से बुलाते हैं जबकि पहले सिर्फ एयरबैग ही आते थे। अब यहां SRS का मतलब (Supplemental Restraint System) होता है। यह इस बात को बताता है कि जैसे ही आप अपनी कार स्टार्ट करते हैं, कार की मीटर में लगे SRS इंडिकेटर कुछ सेकेंड के लिए जल जाते हैं। अगर SRS इंडिकेटर कुछ सेकेंड्स के बाद ऑफ नहीं होते या फिर जलते रह जाते हैं तो समझ जाइए कि एयरबैग में कोई ना कोई दिक्कत है।

Trending Videos

एयरबैग कैसे काम करता है ?

अब सवाल यह आता है कि कार में एयरबैग कैसे काम करता है? दरसल गाड़ी के बंपर पर एक इंपैक्ट सेंसर लगा होता है जैसे ही गाड़ी किसी चीज से टकराती है तो इंपैक्ट सेंसर की मदद से एक हल्का सा करंट एयरबैग के सिस्टम में जाता है और एयरबैग के अंदर एक गैस (sodium azide) भरी होती है उस गैस को वह गैस फॉर्म में प्ले आता है पहले यह किसी और फॉर्म भरी होती है जैसे इंपैक्ट सेंसर करंट भेजता है वह चीज गैस के रूप में परिवर्तित हो जाती है। एयरबैग कॉटन से बना होता है और इस पर सिलिकॉन की कोटिंग की जाती है। आपको बता दें कि एक सेकंड से भी कम समय (लगभग 1/20 सेकंड) में लगभग 300 किमी/घंटा की स्पीड से बंद एयरबैग फूलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

समय पर एयरबैग चेंज करवा लें

जिसे तरह हर चीज की एक्सपायरी डेट होती है। ठीक उसी तरह से एयरबैग की भी एक्सपायरी डेट होती है। कुछ समय बाद एयरबैग भी रिप्लेसमेंट मांगते हैं। हालांकि एयरबैग के फंक्शन के लिए जिन पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है वे काफी मज़बूत होते हैं, लेकिन काफी हद तक एयरबैग इग्नाइटर पर भी निर्भर करता है।

एयरबैग खुलने से भी जाती है जान

कई बार देखने में आया है की एयरबैग इतनी स्पीड से खुलता है लोगों की जान भी जा चुकी है। भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बघौला गांव के समीप आगे चल रहे एक कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे आ रही गाड़ी, कैंटर से जा टकर। दुर्घटना में कार चालक को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के दौरान गाड़ी में लगा एयर बैग इतनी तेजी से खुला कि उसके तेज प्रेशर से ड्राईवर का लीवर फट गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

यह भी जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार की सीट बेल्ट का भी एयरबैग की फंक्शन से लिंक होता है। एयरबैग को बनाते वक्त इस बात का भी ख्याल रखा जाता है कि गाड़ी में बैठे आदमी ने सीट बेल्ट लगा रखा हो। इसलिए सिर्फ एयरबैग के भरोसे ना बैठें। गाड़ी में बैठते ही सीट बेल्ट जरूर लगाएं। अगर एक्सीडेंट या फिर किसी और दुर्घटना या किसी और वजह से आपकी कार का एयरबैग खुल जाता है तो किसी ऑथोराइज्ड डीलरशिप या वर्कशॉप में ही उसे ठीक करवाएं ताकि किसी भी तरह की चूक से बचा जा सके। चाइल्ड सीट को कभी भी एयरबैग के सामने ना रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed