Kia Seltos, MG Hector और Hyundai Venue ने दी मंदी को मात, बुकिंग्स 1.60 लाख के पार
ऑटो सेक्टर में पिछले 10 महीने से मंदी का दौर चल रहा है लेकिन Kia Seltos, MG Hector और Hyundai Venue पर इस मंदी का कोई असर नजर नहीं आता ग्राहकों ने इन तीनों गाड़ियों को खरीदने में खूब दिलचस्पी दिखाई है। और अब तक इन तीनों गाड़ियों को 1.60 लाख से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं...
मंदी को मात देती ये तीन SUV
इस साल मई में लॉन्च हुई Hyundai Venue को अब तक 75,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं, Venue की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.11 लाख रुपये के बीच है। वही इस साल जून में MG Hector को लॉन्च किया गया और अब तक इसकी 36,000 बुकिंग्स हो चुकी हैं । Hector की एक्स-शो रूम कीमत 12.5 लाख रुपये से लेकर 17.3 लाख रुपये के बीच है। इतना ही नहीं Kia Seltos इस साल अगस्त में लॉन्च हुई और इसकी अब तक 50,000 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं। Seltos की कीमत 9.7 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये के बीच है। फिहाल इन गाड़ियों पर कई महीनों की वेटिंग चल रही है। Kia और MG फिलहाल इस वेटिंग को कम करने में लग हुई हैं। इसके लिए ये दोनों कंपनियां अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।
फीचर्स और नए मॉडल्स ने लुभाया
बाजार में इस लंबे समय तक चल रही मंदी को मात देकर शानदार बिक्री का प्रदर्शन करने वाली इन तीनों गाड़ियों के नए डिजाइन, फीचर्स और कनेक्टिविटी फीचर्स ने अपने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है!, जबकि कनेक्टिविटी फीचर्स ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।
30 फीसदी से अधिक की संयुक्त बिक्री
Kia Seltos, MG Hector और Hyundai Venue, इन तीनों ने पिछले महीने पूरे SUV की बिक्री का 30 फीसदी से ज्यादा की संयुक्त बिक्री की है। यह सेगमेंट बाजार में भारी मुनाफा कमा रहा है। यह देखना रोमांचक होगा कि मंदी कब कम होगी। लेकिन अगर बाजार में कुछ नया आएगा तो संभव है कि मंदी से जल्द ही राहत मिले।