Maruti Suzuki की नई इलेक्ट्रिक Wagon R इस काम के लिए नहीं मिलेगी, जानें कब होगी लॉन्च

Maruti Suzuki अपनी नई इलेक्ट्रिक वैगन-आर को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिक वैगन-आर की कई अलग-अलग शहरों में टेस्टिंग चल रही है। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने इस बारे में बताया कि "इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम किया जा रहा है और इसकी रिसर्च एंड डेवलपमेंट जारी है। उम्मीद है जल्द ही इसे पेश किया जायेगा।" वैसे कंपनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि कब तक इलेक्ट्रिक WagonR को लॉन्च किया जायेगा लेकिन सोर्स के मुताबिक कंपनी इसे अगले साल ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर सकती है।

इस काम के लिए नहीं होगी इलेक्ट्रिक WagonR
अभी हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Maruti Suzuki ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि, इलेक्ट्रिक WagonR कमर्शियली बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी।" कहने का मतलब इसे ओला उबर जैसे टैक्सी फ्लीट में नहीं देखा जाएगा।
तैयार नहीं है बुनियादी ढांचा
Maruti Suzuki के मुताबिक सरकार की प्राथमिकताएं बदल चुकी हैं और उच्च प्राथमिकताएं अब टू-व्हीलर्स को दी जाती हैं। सरकार की नीति स्पष्ट रूप से टू-व्हीलर्स के इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर झुकती है न कि पैसेंजर कारों की तरफ, जिसकी वजह से मारुति सुजुकी देश में EV लॉन्च करने की जल्दी में है। भार्गव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कंपनी देश में इलेक्ट्रिक WagonR को लॉन्च करने की स्थिति में नहीं है, यह सिर्फ इतना है कि अभी तक कमर्शियल खपत का समर्थन करने के लिए कोई बुनियादी ढांचा तैयार नहीं है, और अगर यह अब लॉन किया गया है, तो कार लेने वाले ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
जरूरत है
सरकार प्रदूषण से बचने के लिए लगातार काम कर रही है, इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करना अच्छी बात है लेकिन बुनियादी ढांचा ही अगर नही होगा तो इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के बाद क्या लोग इन्हें खरीदने में दिलचस्पी? इसलिए सरकार को सबसे पहले बुनियादी ढांचे पर काम करना होगा।