सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Maruti Suzuki electric wagon R will not sale for Commercial use

Maruti Suzuki की नई इलेक्ट्रिक Wagon R इस काम के लिए नहीं मिलेगी, जानें कब होगी लॉन्च

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Fri, 25 Oct 2019 11:31 AM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki electric wagon R will not sale for Commercial use
WagonR - फोटो : Google
विज्ञापन

Maruti Suzuki अपनी नई इलेक्ट्रिक वैगन-आर को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिक वैगन-आर की कई अलग-अलग शहरों में टेस्टिंग चल रही है। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने इस बारे में बताया कि "इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम किया जा रहा है और इसकी रिसर्च एंड डेवलपमेंट जारी है। उम्मीद है जल्द ही इसे पेश किया जायेगा।" वैसे कंपनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि कब तक इलेक्ट्रिक WagonR को लॉन्च किया जायेगा लेकिन सोर्स के मुताबिक कंपनी इसे अगले साल ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर सकती है। 

loader
Trending Videos

इस काम के लिए नहीं होगी इलेक्ट्रिक WagonR

अभी हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Maruti Suzuki ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि, इलेक्ट्रिक WagonR कमर्शियली बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी।"  कहने का मतलब इसे ओला उबर जैसे टैक्सी फ्लीट में नहीं देखा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

तैयार नहीं है बुनियादी ढांचा

Maruti Suzuki के मुताबिक सरकार की प्राथमिकताएं बदल चुकी हैं और उच्च प्राथमिकताएं अब टू-व्हीलर्स को दी जाती हैं। सरकार की नीति स्पष्ट रूप से टू-व्हीलर्स के इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर झुकती है न कि पैसेंजर कारों की तरफ, जिसकी वजह से मारुति सुजुकी देश में EV लॉन्च करने की जल्दी में है। भार्गव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कंपनी देश में इलेक्ट्रिक WagonR को लॉन्च करने की स्थिति में नहीं है, यह सिर्फ इतना है कि अभी तक कमर्शियल खपत का समर्थन करने के लिए कोई बुनियादी ढांचा तैयार नहीं है, और अगर यह अब लॉन किया गया है, तो कार लेने वाले ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

जरूरत है

सरकार प्रदूषण से बचने के लिए लगातार काम कर रही है, इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करना अच्छी बात है लेकिन बुनियादी ढांचा ही अगर नही होगा तो इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के बाद क्या लोग इन्हें खरीदने में दिलचस्पी? इसलिए सरकार को सबसे पहले बुनियादी ढांचे पर काम करना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed