{"_id":"5986c5814f1c1bb9658b456e","slug":"maruti-suzuki-launches-celerio-limited-edition","type":"story","status":"publish","title_hn":"मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया सेलेरियो कार का लिमिटेड एडिशन मॉडल","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया सेलेरियो कार का लिमिटेड एडिशन मॉडल
amarujala.com- Presented by: अभिषेक मिश्रा
Updated Sun, 06 Aug 2017 01:17 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मारुति ने लो बजट कार सेलेरियो का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी इसे कार के लिमिटेड एडिशन के रूप में पेश किया है। सेलेरियो के लिमिटेड एडिशन में कंपनी कई इंटीरियर और एक्सटीरियर बदलाव किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने कार में कई नए फीचर भी जोड़े हैं।

Trending Videos
एक्सटीरियर की बात करें तो कार को नया ग्राफिक्स दिया गया है, इसके साथ साइड मॉड्यूल, हेड लाइट्स, फॉग लैम्प, टेल लाइट, टेलगेट और डोर पैनल पर क्लोम ग्रैनिश दी गई है। इंटीरियर की बात करें तो सेलेरियो लिमिटेड एडिशन में नई स्टेयरिंग व्हील कवर और नए सीट कवर दिए गए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार का लिमिटेड एडिशन VXI और ZXI में उपलब्ध है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.46 लाख रुपये है।