सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Maruti Suzuki XL6 Test Drive Review 7 big points you should need to know

Maruti Suzuki XL6: खरीदने से पहले जानें सात बड़ी बातें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Sat, 02 Nov 2019 09:20 AM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki XL6 Test Drive Review 7  big points you should need to know
Maruti Suzuki XL6 Review - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

मारुति सुजुकी का फोकस अब प्रीमियम सेगमेंट पर ज्यादा देखने को मिल रहा है, कंपनी लगातार नए और बेहतर प्रोडक्ट्स बना रही है। साथ ही कुछ मौजूदा मॉडल्स को कॉस्मेटिक अपडेट भी कर रही है। MPV सेगमेंट में कंपनी ने अपनी नई XL6 को पेश किया जोकि एक 6-सीटर कार, यह कंपनी की Ertiga बेस्ड है, नई XL6 के जरिये कंपनी ने 6-सीटर कार खरीदने वालों टारगेट करने की कोशिश की है आइये जानते हैं क्या नई XL6 को खरीदने पायदे का सौदा होगा?

Trending Videos

स्टाइल

नई XL6 मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV है और यह सुजुकी के 5th जनरेशन HEARTECT प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इसकी बोल्ड फ्रंट ग्रिल, प्लास्टिक क्लैडिंग और नया बंपर इसे बेहतर लुक देने में मदद करते हैं। इसके साइड में दी गई लाइन अच्छी दिखती है। जबकि ब्लैक इंसर्ट्स इसके रियर लुक को स्पोर्टी बनाते हैं। इसके अलावा नई XL6 में ब्लैक अलॉय व्हील्स, फ्लोटिंग रूफ और रूफ रेल्स आकर्षित करते हैं।  कुल मिलाकर कहा जाए तो मारुति ने XL6  के पूरे डिजाइन में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो कि इसे अर्टिगा से बेहतर बनाते हैं। इसमें 16 इंच के व्हील्स देखने को मिलते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

डायमेंशन

आइये एक नजर डालते हैं मारुति सुजुकी की नई XL6 के डायमेंशन पर...

  • लम्बाई: 4445mm

  • चौड़ाई: 1775mm

  • उंचाई:1700mm

  • व्हीलबेस: 2740mm

इंटीरियर

Maruti Suzuki XL6 Test Drive Review 7  big points you should need to know
Maruti Suzuki XL6 Review - फोटो : Maruti Suzuki

नई XL6 का इंटीरियर ज्यादा रिच और प्रीमियम है और यह ऑल-ब्लैक लेदर फिनिश के साथ आता है। इसके डैश बोर्ड पर प्रीमियम स्टोन फिनिश देखने को मिलती है। मोटे तौर पर कहा जाए तो मारुति ने XL6 में काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है। गाड़ी में स्पेस अच्छा है, लेकिन इसमें 6 लोगों के बैठने की ही जगह है। कैप्टन सीट्स होने की वजह से 2nd रो में आराम से बैठा जा सकता है और अगर लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी। 3rd रो में स्पेस ठीक है लेकिन छोटे बच्चे यहां अच्छे से सेट हो सकते हैं। जबकि ड्राइव और पैसेंजर के लिए भरपूर जगह मिलती है।

फीचर्स

ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारुति ने नई XL6 में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। इसमें नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, लेस एंट्री और रियर एसी वेंट की सुविधा मिलेगी। सेफ्टी फीचर्स का भी इसमें पूरा ध्यान रखा है। नई XL6 में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स (EBD), सीट बेल्ट, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, ड्यूल एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड फंक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।   

इंजन

इंजन की बात करें तो नई XL6 में 1462cc (BS-6) पेट्रोल इंजन लगा हैं जो 77kw की पावर और 138Nm का टॉर्क मिलता है। इसके आलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड AMT गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एक लीटर में यह इंजन 17.99 km की माइलेज निकाल देता है। आइये जानते हैं कैसी है इसकी परफॉरमेंस...

परफॉरमेंस

Maruti Suzuki XL6 Test Drive Review 7  big points you should need to know
Maruti Suzuki XL6 review - फोटो : Amar Ujala

नई XL6 के साथ काफी समय बिताया, यह शहरी ट्रैफिक में ड्राइविंग को बेहतर बनाती है। इसके ड्राइव करना आसान रहा। इसका स्टेयरिंग लाइट है जिसकी वजह से हैवी ट्रैफिक में यह निराश नहीं होने देती। जबकि हाइवे पर यह लगभग वैसा ही परफोर्म करती है जैसा कि अर्टिगा में देखने को मिलता है। 80-100 kmph और की रफ्तार में इसकी स्टेबिलिटी रोड पर बेहतर रही, जबकि 120 और 130 kmph पर भी इंजन रिस्पोंस अच्छा रहा लेकिन फिर केबिन में शोर आने लगता है। इतनी रफ्तार हमने सिर्फ इसे टेस्ट करने के लिए की थी, लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे कि आप गाड़ी की स्पीड कम ही रखें और ट्रैफिक नियमों के हिसाब से ही रफ्तार रखें।

नतीजा

Maruti Suzuki XL6 Test Drive Review 7  big points you should need to know
Maruti Suzuki XL6 review - फोटो : Amar Ujala

मारुति सुजुकी XL6 की कीमत 9.79 लाख रुपये से लेकर 10.46 लाख रुपये तक जाती है, अब इस कीमत में आपको XL6 के रूप में एक प्रीमियम MPV मिल जाती है। XL6 के लुक्स में थोड़ा नयापन है, केबिन फ्रेश लगता है साथ ही इसकी परफॉरमेंस अच्छी रही। लेकिन इसकी कीमत हमें थोड़ी ज्यादा लगी, क्योंकि अर्टिगा और XL6 में बहुत बड़ा अंतर नहीं है, XL6 सिर्फ ऐसे लोगों के लिए है जो अर्टिगा के रूप में एक प्रीमियम MPV की चाहत रखते हैं...
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed