धनतेरस पर MG Hector की 700 गाड़ियों की हुई डिलीवरी, कंपनी ने दिया सामाजिक कल्याण में योगदान
MG मोटर ने धनतेरस पर अपनी एसयूवी हेक्टर की 700 यूनिट्स की डिलीवरी की है। इनमें से 200 वाहनों की डिलीवरी दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ एक स्थान से की गई है। हमारे देश में हिन्दू मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन को शुभ माना जाता है और बड़ी संख्या में ग्राहक इसी दिन वाहन की डिलीवरी लेना पसंद करते हैं। इससे पहले भी कंपनी ने एक दिन में 30 हेक्टर की डिलीवरी की थी। हेक्टर की कीमत 12.48 लाख रुपये से शुरू होती है...
सामाजिक कल्याण में योगदान
इस मौके पर एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर-सेल्स राकेश सिदाना ने कहा कि हम जो एमजी मोटर इंडिया में कर रहे हैं उसका कोर कस्टमर्स और कम्यूनिटी ही है। हमने एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हेक्टर डिलीवरी की है। ये हमारी ग्राहकों को बेस्ट एक्सपीरियंस देने की कमिटमेंट को दर्शाता है. सामाजिक कल्याण में योगदान के लिए हमने IIMPACT के साथ पार्टनरशिप भी की है। बता दें कि एमजी मोटर 'वर्थ वेटिंग फॉर' नाम का प्रोग्राम भी चला रही है, जिसके तहत अगर ग्राहक को कार की डिलीवरी के लिए दो हफ्तों का वेटिंग पीरियड मिलता है, तो कंपनी एक लड़की को मुफ्त में शिक्षा प्रदान कराती है। अगस्त से लेकर अबतक एमजी मोटर इस प्रोग्राम के तहत 35,000 लड़कियों की शिक्षा का खर्च उठा चुकी है।
जब हेक्टर पर आया ड्रीम गर्ल का दिल
ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी का दिल भी MG हेक्टर पर आ ही गया। हेमा मालिनी ने अपने गैराज की शोभा बढ़ाने के लिए MG हेक्टर को भी शामिल कर लिया है। दरअसल हेमा मालिनी को हेक्टर के बारे में उनकी सिस्टर इन लॉ बताया था। हेमा मालिनी ने इस कार एयरपोर्ट में भी देखा था उसके बाद इसकी टेस्ट ड्राइव लेने बाद हेक्टर को खरीदने का मन बनाना। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमा मालिनी ने हेक्टर शार्प वेरिएंट खरीदा है और यह उन्हीं के नाम पर यह रजिस्टर भी की गई है।
तीन इंजन ऑप्शन
MG हेक्टर में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। वही माइलेज की बात करें तो हेक्टर hybrid का 15.81 kmpl की माइलेज देगी। जबकि इसका पेट्रोल मॉडल 14.16 kmpl (मैनुअल) और 13.96 kmpl (DCT) की माइलेज देगा। जबकि इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 17.41 kmpl का माइलेज देगा। ये सभी माइलेज ARAI सर्टिफाइड हैं।