{"_id":"5f75e8528ebc3e9bbb18c8ae","slug":"new-color-variants-of-suzuki-gixxer-155-and-gixxer-250-series-launched-in-india-know-price","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Suzuki Gixxer 155 और Gixxer 250 सीरीज के नए कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Suzuki Gixxer 155 और Gixxer 250 सीरीज के नए कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Thu, 01 Oct 2020 08:01 PM IST
विज्ञापन

Suzuki Gixxer SF 250
- फोटो : Suzuki
विज्ञापन
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस मौके पर कंपनी ने दुनिया भर में अपनी कारों और दोपहिया वाहनों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। इसी कड़ी में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में Gixxer 155 और Gixxer 250 सीरीज के लिए नए कलर वेरिएंट पेश किए हैं।
भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer SF 250 अब नई ट्राइटन ब्लू / सिल्वर कलर स्कीम में उपलब्ध है। Suzuki Gixxer SF 250 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अब 1.76 लाख रुपये है, जबकि नए ट्राइटन ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत 1.77 लाख रुपये है, जो स्टैंडर्ड वेरिएंट से थोड़ी महंगी है।
सुजुकी की 100वीं वर्षगांठ के समारोह के हिस्से के रूप में Gixxer 250 स्ट्रीट-फाइटर को सुजुकी रेसिंग ग्राफिक्स के साथ नए मेटालिक ट्राइटन ब्लू शेड में पेश किया गया है। बता दें कि कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में ट्राइटन ब्लू शेड वेरिएंट को पेश किया था। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत1.65 लाख रुपये है।

Trending Videos
भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer SF 250 अब नई ट्राइटन ब्लू / सिल्वर कलर स्कीम में उपलब्ध है। Suzuki Gixxer SF 250 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अब 1.76 लाख रुपये है, जबकि नए ट्राइटन ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत 1.77 लाख रुपये है, जो स्टैंडर्ड वेरिएंट से थोड़ी महंगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुजुकी की 100वीं वर्षगांठ के समारोह के हिस्से के रूप में Gixxer 250 स्ट्रीट-फाइटर को सुजुकी रेसिंग ग्राफिक्स के साथ नए मेटालिक ट्राइटन ब्लू शेड में पेश किया गया है। बता दें कि कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में ट्राइटन ब्लू शेड वेरिएंट को पेश किया था। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत1.65 लाख रुपये है।
Suzuki Gixxer SF 250
Suzuki Gixxer SF 250 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें पावर के लिए 249 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसमें सुजुकी की ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) तकनीक भी दी गई है। इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है।
इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2010 मिलीमीटर, चौड़ाई 740 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। इसके अलावा इसके सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर दिया गया है। वहीं, Suzuki Gixxer SF 250 के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्प्ड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में स्विंग ऑर्म टाइप मोनो सस्पेंशन दिया है।
इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2010 मिलीमीटर, चौड़ाई 740 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। इसके अलावा इसके सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर दिया गया है। वहीं, Suzuki Gixxer SF 250 के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्प्ड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में स्विंग ऑर्म टाइप मोनो सस्पेंशन दिया है।
Suzuki Gixxer BS6
Suzuki Gixxer में पावर के लिए BS6 कंप्लाइंट वाला 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI, SOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 ps की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।