सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   This is all new hyundai verna will launch in august

मिलिए 2018 हुंडई वर्ना से, अगस्त में होगी लॉन्च

amarujala.com- written by : अमित द्विवेदी Updated Sat, 17 Jun 2017 12:33 PM IST
विज्ञापन
This is all new hyundai verna will launch in august
विज्ञापन

पिछले अगस्त में हुंडई ने अपनी 2018 वर्ना को कांसेप्ट के तौर पर 2016 बीजिंग ऑटो शो में प्रदर्शित किया था। 2017 फरवरी में इसके रसियन मॉडल को सोलारिस के नाम दिखाया गया। इसके ठीक बाद हुंडई ने कनाडा के लिए एक्सेंट के नाम से टोरंटो मोटर शो में प्रदर्शित किया। लेकिन भारत में इस गाड़ी का नाम पहले की तरह वर्ना ही रहेगा। लेकिन इस गाड़ी में कई सारे बदलाव किए गए हैं। माना जा रहा है कि इस गाड़ी को कंपनी अगस्त 2017 में पेश करेगी तथा इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज व होंडा सिटी जैसी मिड साइज प्रीमियम कारों से होगा। आइए आपको बताते हैं कि इसमें क्या रहेगा नया। 

loader
Trending Videos




 

साइज में बड़ी व केबिन में ढेर सारी जगह

This is all new hyundai verna will launch in august
मौजूदा वर्ना के मुकाबले आकार में यह ज्यादा बड़ी होगी तथा इसके केबिन में भी ज्यादा जगह मिलेगा। इसकी चौड़ाई में भी 29 मिलीमीटर की बढ़ोत्तरी दिख रही है। आकार में बड़ी होने के बावजूद इसके वजन में सिर्फ 10 किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अच्छे व्हीलबेस के चलते आप उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें हेडरूम, नीरूम व शोल्डर रूम बढ़िया होगा यानी कि आप इसमें और आराम से पीछे बैठ सकते हैं। मौजूदा वर्ना की बात करें तो ‌मारुति सियाज व सिटी की तुलना में यह ज्यादा संकरी थी जगह के मामले में। इसकी चौड़ाई बढ़ने के वजह से इसका बूट स्‍पेस भी 16 लीटर तक बढ़ जाएगा। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

केबिन में दिखेगा बड़ा बदलाव

This is all new hyundai verna will launch in august
वर्ना के केबिन में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसका डैशबोर्ड लेआऊट बदल चुका है। इसका लेआऊट साफ-सुथरा है जिसके चलते यह पहले की तुलना में ज्यादा प्रीमियम नजर आता है। इसके कुछ जगहों पर हुंडई मुलायम सामग्री का इस्तेमाल कर रही है जिससे इसे छूने में आपको अच्छा लगे व अच्छा फील मिले। इसके टॉप वेरिएंट में नया 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्‍प्ले भी मिलेगा जो कि एंड्रायड ऑटो व एपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा। इसके स्टीयरिंग व्हील को को नया किया गया है। इसमें एबीएस व ड्यृल एयरबैग स्टैंडर्ड होंगे जबकि छह एयरबैग सिर्फ टॉप वेरिएंट में मिलेंगे। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में ईएसपी की सुविधा भी दी जाएगी। 

 

चलाने में भी होगी बेहतर

This is all new hyundai verna will launch in august
hyundai verna
नई वर्ना में पूरी तरह से नए सेटअप के साथ अपडेटेड चेसिस लगाया जा रहा है। हुंडई का दावा है कि इस कार में 54.5 फीसदी हाई स्ट्रेंथ स्टील का प्रयोग किया जाएगा जो कि मौजूदा वर्ना में महज 41.5 फीसदी था। इसके चलते कार की स्थिरता बढ़ेगी व ड्राइवेविलिटी सुधरेगी। स्पीड ब्रेकर से गुजरते वक्त अक्सर वर्ना जो टकरा जाती थी अब ऐसा नहीं होगा यह सबसे बड़ी राहत होगी भारतीय ग्राहकों के लिए। नरम सस्पेंशन की वजह से वर्ना की यह सबसे बड़ी दिक्कत थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed