इटली में चल रही 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग इन दिनों भारत में काफी सुर्खियां बटोर रही है और इसका कारण है BMW G 310 GS मोटरसाइकिल। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है इस मोटरसाइकिल में? तो जवाब है, हॉलीवुड के स्टार एक्टर टॉम क्रूज का फिल्म की शूटिंग में इसे चलाना। दरअसल टॉम क्रूज BMW की जिस बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, वह भारत में बनाई गई है।
'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टॉम क्रूज 'मेड इन इंडिया' मोटरसाइकिल BMW G 310 GS पर बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में वो इसे चला नहीं रहे बल्कि, मोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
शूटिंग की वीडियो से यह तय हो गया है कि 'मिशन इम्पॉसिबल 7' में टॉम क्रूज मेड इन इंडिया' मोटरसाइकिल BMW G 310 GS चलाते नजर आएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि BMW G 310 GS भारत में होसुर स्थित टीवीएस प्लांट पर बनाई जाती है, जिसकी बिक्री भारत और दूसरे देशों में होती है।
BMW G 310 GS: कीमत
कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में बीएस6 इंजन से लैस BMW G 310 GS की एक्स-शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये है।
BMW G 310 GS: परफॉर्मेंस
BMW G 310 GS में पावर के लिए 313 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्लू इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
इटली में चल रही 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग इन दिनों भारत में काफी सुर्खियां बटोर रही है और इसका कारण है BMW G 310 GS मोटरसाइकिल। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है इस मोटरसाइकिल में? तो जवाब है, हॉलीवुड के स्टार एक्टर टॉम क्रूज का फिल्म की शूटिंग में इसे चलाना। दरअसल टॉम क्रूज BMW की जिस बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, वह भारत में बनाई गई है।
'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टॉम क्रूज 'मेड इन इंडिया' मोटरसाइकिल BMW G 310 GS पर बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में वो इसे चला नहीं रहे बल्कि, मोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।