सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Top 10 Things to keep in mind while buying new car

नई कार खरीदने से पहले इन 10 जरूरी बातों को नजरअंदाज बिलकुल न करें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Fri, 13 Dec 2019 09:06 AM IST
विज्ञापन
Top 10 Things to keep in mind while buying new car
Things to keep in mind while buying new car - फोटो : Social
विज्ञापन

दोस्तों देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। हर तरह डिस्काउंट और ऑफर्स की बहार छाई हुई है। पिछले 10 महीने  से मंदी की मार झेल रहे ऑटो सेक्टर को इस फेस्टिव सीजन से काफी उम्मीदें हैं इस बार उनकी बिक्री में फिर से ट्रैक पर वापस लौटेगी। दोस्तों अगर आप भी इन दिनों एक नई कार खरीदने की सोच हैं, तो आपको इस समय नई कार पर एक अच्छा डिस्काउंट आसानी से मिल जायेगा। लेकिन जो लोग पहली बार कार खरीद रहे हैं, उन्हें हम खासतौर पर 10 ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो उनको एक नई कार खरीदने में काफी मदद करेंगे। साथ ही उनके पैसों की भी बचत होगी। आइये जानते हैं... 

Trending Videos

1.पहले बजट तैयार करें

दोस्तों सबसे पहले एक नई कार खरीदने के लिए आपको एक बजट बनाना होगा। आपको कुछ ऐसा बजट बनाना होगा जो बाद में आपको परेशान न करें जितनी आपकी इनकम उसी हिसाब से बजट बना लें।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

2. बजट के अनुसार कार चुनें

बजट बनाने के बाद आप अपने बजट के अनुसार कार चुनें। कई बार लोग बजट से बाहर जाकर महंगी कार खरीद लेते हैं जिसकी वजह से बाद मैं जब मोटी EMI जाती है तो मुसीबत सी लगती है। इसलिए बजट के अनुसार ही कार का चुनाव करें।

3. क्या है जरूरत ?

अक्सर लोग दूसरों की देखा-देखी करके कार खरीद लेते हैं जोकि सही बता नहीं है। इसलिए हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब से कार का चुनाव करें क्योंकि कार आपको ही चलानी है। अगर आपका परिवार छोटा है और आपको शहर में चलानी है तो आप छोटी कार का चुनाव कर सकते हैं, यदि आप रेगुलर लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं तो आप सेडान, MPV या SUV चुन सकते हैं।

4. कई डीलर्स से प्राप्त करें जानकारी


कभी भी एक शो-रूम से डील लेकर उसे फाइनल न करें, बेहतर डील पाने के लिए तीन-चार और डीलरों से बात करके फाइनल डील लें और जो आपको बेस्ट डील दे उसी से बात पक्की करें। यह एक अच्छा तरीका है बेस्ट डील पानें का। 

5. पूरी लें जानकारी

आप शो-रूम में जो भी कार देखने जा रहे हों, तो उसके बारे में सेल्समैन से पूरी जानकारी लें, सभी फीचर्स और इंजन के बारे में में पूछें। उसी वेरिएंट चुने जिसके फीचर्स आपके रेगुलर इस्तेमाल कर कर सकते हैं। इसके अलावा गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी जरूर करें।   
 

6. माइलेज भी है जरूरी

कार खरीदते समय इस बात पर भी जरूर गौर करें कि कार कितना माइलेज देती है। मॉडल और फीचर्स देखकर ज्यादा प्रभावित होने से बचें क्योंकि कम माइलेज आपकी जेब पर काफी असर डाल सकती है।

7. पेट्रोल या डीजल कार

इस बात पर भी गौर करें कि आपको कार पेट्रोल इंजन वाली लेनी है या डीजल इंजन वाली? यदि आपका रोजाना का आना-जाना 30-40 किलोमीटर के आस-पास है तो आपको पेट्रोल कार चुननी चाइये, और अगर 30 किलोमीटर से ज्यादा आना जाना है तो आप डीजल कार चुनें। 

8. जल्दीबाजी में न खरीदें कार

दोस्तों,  डिस्काउंट और ऑफर्स को पूरे साल-भर रहते हैं इसलिए कार खरीदते वक्त जल्दबाजी दिखाने के बजाय अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से अपनी पसंदीदा कार की एक लिस्ट तैयार कर लें फिर सभी मॉडल्स की तुलना करें। और जो मॉडल आपकी जरूरत को पूरा करता है उसी को चुन लें।

9. इंश्योरेंस और पॉलिसी की भी जानकारी लें

यहां बात सिर्फ एक अच्छी कार खरीदने की नहीं हो रही है, बल्कि कार से जुड़ें कुछ और पहलूओं पर भी चर्चा करना जरूरी है जिनमें से एक है इंश्योरेंस -पॉलिसी, आपको कई कंपनियों की पॉलिसी के बारे में जानकारी लेनी होगी क्योंकि कई बार इंश्योरेंस कंपनियां अपनी पॉलिसीज पर कई तरह के छूट भी देती हैं जिनका फायदा आपको मिल सकता है।

10. कार लोन के बारे में जानकारी

यदि नई कार खरीदने के लिए आपको लोन की जरूरत है,  तो सबसे पहले आप अलग-अलग बैंकों के रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में जानें और जो बैंक सबसे रेट ऑफ इंटरेस्ट दे उसी के हाथ मिला लेना चाइये।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed