सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Top Best Safe night driving tips for you all you need to know

आपके रात के सफर को सुरक्षित बनाएंगे ये खास टिप्स, जानें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Mon, 28 Oct 2019 10:38 AM IST
विज्ञापन
Top Best Safe night driving tips for you all you need to know
Night Drive Tips for you - फोटो : Social
विज्ञापन

दोस्तों फेस्टिव सीजन चल रहा है, ज्यादातर लोग छुट्टी पर निकल पड़े हैं। ऐसे में अक्सर लोग अपनी पर्सनल कार से घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप भी अपने परिवार/रिश्तेदारों से मिलने जा रहे हैं? और आपका सफर लम्बा है? तो यहां हम आपको कुछ ऐसी बेसिक बातें बता रहे हैं जो आपकी यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाने में मदद करेंगे।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

रिफ्लेक्टिव टेप्स लगाएं

Top Best Safe night driving tips for you all you need to know
reflective tape - फोटो : Copyright Amar Ujala

सफर पर निकलने से पहले अपनी कार में रिफ्लेक्टिव टेप जरूर लगवा लें। सुरक्षा के लिहाज से यह टेप काफी बेहतर होती है, और अब तो आने वाले समय में गाड़ियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाना भी अनिवार्य हो जायेगा। क्योंकि रात के समय जब सामने या पीछे से आती हुई गाड़ी की हेडलाइट की रोशिनी रिफ्लेक्टिव टेप पर पड़ेगी तो यह चमकने लगेगी जिससे दूसरे वाहन को आपकी गाड़ी का अंदाजा लग जाएगा और सेफ्टी ज्यादा बढ़ जाएगी। वैसे बाजार में कई ब्रांड्स की रिफ्लेक्टिव  टेप्स मौजूद हैं लेकिन आप AIPL ब्रांड की रिफ्लेक्टिव टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्वालिटी के लिहाज से यह एक अच्छा ब्रांड है। हमें खुद AIPL रिफ्लेक्टिव टेप्स को टेस्ट किया है। ये हाई क्वालिटी प्रोडक्ट हैं जो लम्बे समय तक टिकती है। लोकल रिफ्लेक्टिव टेप बिलकुल इस्तेमाल न करें

अपनी कार को करें ठीक से चेक

सफर पर निकलने से पहले अपनी कार को ठीक प्रकार से चैक कर लें,  खास तौर पर, हेडलैम्प्स,फोग लैम्प्स, को चैक कर लें इसके अलावा कार में कूलेंट की मात्रा बराबर देख लें। कोशिश कीजिये एक्स्ट्रा कूलेंट साथ में रख लें। गाड़ी में इंजन ऑयल की भी जांच कर ले, अगर ऑयल की मात्रा कम है तो टॉप-अप करा लें।

टायर्स में हवा का प्रेशर सही रखें

टायर्स में हवा जरूर चेक कर लें अगर हवा कम हो तो डलवा लें, टायर्स में हवा का प्रेशर सही होने से गाड़ी अच्छी चलती है साथ ही माइलेज बेहतर मिलती है। इतना ही सही हवा होने की वजह से पंचर होने के चांस कम रहते हैं।
रफ्तार पर ध्यान।

विंडस्क्रीन को साफ करें

कार की विंडस्क्रीन को ठीक से साफ करें इससे आपको रात में बेहतर दिखाई देगा। याद रहे विंडस्क्रीन को अन्दर और बाहर दोनों तरफ से साफ़ करें क्योकिं आमतौर पर लोग ग्लास को केवल बाहर से ही साफ़ करते चलते बनते हैं।

कैबिन लाइट बंद रखें

रात में कार चलाते समय कैबिन लाइट ऑन न करें, इससे बाहर की लाइट समझने में दिक्कत होगी, साथ ही बाहर चलते किसी को भी कार के अंदर बैठे लोगों को अंदर की स्थिति का पता न लग सके। यह सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर होता है।

रफ्तार पर ध्यान, ओवरटेक करें सावधानी से

रात में ड्राइव करते समय गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा न रखें ओवर स्पीड से बचें। अक्सर कुछ जगह ऐसी होती हैं  जहां काफी अंधेरा होता है और खराब रास्तों का पता नहीं चल पता जिसकी वजह से हादसें हो जाते हैं। ऐसे में धीरे ड्राइव करें। अगर ओवरटेक करना जरूरी हो (रात में) सेफ्टी के लिए हॉर्न की जगह ट्रिप लाइट का प्रयोग करें। इससे ओवरटेक आसानी से हो जायेगा।

ऐसी जगहों पर जाने से बचें

रात में हाईवे पर पर गाड़ी चलाते समय किसी सुनसान जगह पर गाड़ी न रोकें अगर बहुत जरूरी हो गाड़ी रोकना तो किसी पेट्रोल पम्प या ढ़ाबे/रेस्टोरेन्ट पर रोकें। साथ ही पार्किंग इंडिकेटर का इस्तेमाल करें।

पावरबैंक साथ में रखें

आजकल नई कारों में मोबाइल चार्जिंग के सुविधा मिलने लगी है, लेकिन पुरानी कारों में ऐसी सुविधा अभी भी नहीं है ऐसे में लम्बे सफ़र पर निकलने से पहले अपने साथ एक पावर बैंक जरूर लेकर जायें, अक्सर यह मुसीबत में बहुत काम आता है
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed