{"_id":"5f1d691d8ebc3e63df421a2c","slug":"toyota-yaris-facelift-launched-in-philippines-toyota-yaris-interior-toyota-yaris-facelift-2020-india","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Toyota Yaris फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और अन्य डिटेल्स","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Toyota Yaris फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और अन्य डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sun, 26 Jul 2020 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार
- Toyota Yaris फेसलिफ्ट में Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला एक नया अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
- Yaris को फिलीपींस में Vios (वियोस) के नाम से जाना जाता है।

Toyota Vios Phillipines
- फोटो : Toyota
विज्ञापन
विस्तार
Toyota Motors ने एक के बाद एक कई टीजर तस्वीरों को दिखाने के बाद आखिरकार Toyota Yaris facelift (टोयोटा यारिस फेसलिफ्ट) कार से पर्दा उठा दिया। टोयोटा ने अपनी नई कार को फिलीपींस में लॉन्च किया है। मौजूदा जेनरेश यारिस सेडान कार को वर्ष 2013 में आसियान क्षेत्र में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इस कार को दूसरा बड़ा अपडेट मिला है।
Yaris को फिलीपींस में Vios (वियोस) के नाम से जाना जाता है। नए अपडेटेड मॉडल को संभवतः आने वाले समय में मलेशिया, सिंगापुर और ताइवान जैसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा।

Trending Videos
Yaris को फिलीपींस में Vios (वियोस) के नाम से जाना जाता है। नए अपडेटेड मॉडल को संभवतः आने वाले समय में मलेशिया, सिंगापुर और ताइवान जैसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिजाइन
Yaris फेसलिफ्ट में के फ्रंट लुक में बड़े बदलाव किए गए हैं। इस कार में क्लासी फुल एलईडी हैडलैंप्स, बड़ा सेकेंडरी एयरडैम दिए गए हैं। साथ ही लेक्सस से प्रेरित ग्रिल जो कार को एक शार्प लुक देती है। बंपर में अब नए एल-आकार के फॉगलाइट एनक्लोजर्स दिए गए हैं। कार के रियर में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है और यह पहले जैसा ही है।
Yaris फेसलिफ्ट में के फ्रंट लुक में बड़े बदलाव किए गए हैं। इस कार में क्लासी फुल एलईडी हैडलैंप्स, बड़ा सेकेंडरी एयरडैम दिए गए हैं। साथ ही लेक्सस से प्रेरित ग्रिल जो कार को एक शार्प लुक देती है। बंपर में अब नए एल-आकार के फॉगलाइट एनक्लोजर्स दिए गए हैं। कार के रियर में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है और यह पहले जैसा ही है।
फीचर्स
यारिस के इंटीरियर की बात करें तो इसमें Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला एक नया अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार के रूफ में एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ जैसे फीचर्स कार के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह मिलेंगे। वहीं कार के मौजूदा केबिन और डैश लेआउट में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है।
यारिस के इंटीरियर की बात करें तो इसमें Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला एक नया अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार के रूफ में एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ जैसे फीचर्स कार के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह मिलेंगे। वहीं कार के मौजूदा केबिन और डैश लेआउट में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
कार में दिए गए सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, इको और स्पोर्ट इंजन मोड्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कार में दिए गए सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, इको और स्पोर्ट इंजन मोड्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इंजन
फिलीपींस-स्पेक यारिस फेसलिफ्ट पहले की तरह 1.3-लीटर इंजन जो 97 PS का पावर पैदा करता है और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जो 105 PS का पावर जेनरेट करता है, इन दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
फिलीपींस-स्पेक यारिस फेसलिफ्ट पहले की तरह 1.3-लीटर इंजन जो 97 PS का पावर पैदा करता है और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जो 105 PS का पावर जेनरेट करता है, इन दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
भारत में लॉन्चिंग
चूंकि न्यू-जेनरेश होंडा सिटी और फेसलिफ्टेड ह्यूंदै वरना के लॉन्च होने के साथ मिड-साइज सेडान सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा जल्द ही भारत में फेसलिफ्टेड यारिस को उतार सकती है। हालांकि यारिस में मामूली अपडेटे से इसके बिक्री आंकड़ों में कोई बड़ा बदलाव की उम्मीद नहीं है। लेकिन यह निश्चित रूप से कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में मदद करेगा।
चूंकि न्यू-जेनरेश होंडा सिटी और फेसलिफ्टेड ह्यूंदै वरना के लॉन्च होने के साथ मिड-साइज सेडान सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा जल्द ही भारत में फेसलिफ्टेड यारिस को उतार सकती है। हालांकि यारिस में मामूली अपडेटे से इसके बिक्री आंकड़ों में कोई बड़ा बदलाव की उम्मीद नहीं है। लेकिन यह निश्चित रूप से कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में मदद करेगा।
भारत में अभी बिकने वाली यारिस बीएस6 कंप्लायंट इंजन के साथ आती है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.86 लाख रुपये से 14.30 लाख रुपये के बीच है। इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 107 PS का पावर और 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।