{"_id":"5df220f18ebc3e87b96e183b","slug":"true-value-car-buy-maruti-suzuki-cars-at-1-5-to-2-5-lakh-only-how-to-buy-cheapest-car-in-india","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"1.50 लाख से 2.50 लाख रुपये में मिल रही है मारुति की ये कारें, बची हैं कुछ ही कारें","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
1.50 लाख से 2.50 लाख रुपये में मिल रही है मारुति की ये कारें, बची हैं कुछ ही कारें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 12 Dec 2019 04:43 PM IST
विज्ञापन

Maruti Suzuki Swift
विज्ञापन
ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी और डिस्काउंट की खबरों के बीच यह खबर आपके फायदे की साबित हो सकती है। अगर आपका बजट सीमित है और आप नई गाड़ी नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप सेकंडहैंड कार बाजार का रुख कर सकते हैं। देश में सेकंडहैंड कार बाजार काफी बड़ा है। काफी लोगों को सेकंडहैंड कार बाजार काफी लुभाता है।

Trending Videos
2.50 लाख रुपये में मिल रही है मारुति स्विफ्ट
कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) अपने मारुति ट्रू वैल्यू ब्रांड के जरिये पुरानी कारें उपलब्ध कराती है। मारुति ट्रू वैल्यू के अनुसार इस समय कंपनी के पास पुरानी स्विफ्ट की सिर्फ 93 यूनिट्स बची हैं जिनकी शुरूआती कीमत 2.50 लाख रुपये है। इसके अलावा पुरानी ऑल्टो, सलेरियो और वैगन-आर भी मिल रही। इन गाड़ियों की भी कम यूनिट्स बची हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Maruti celerio
सलेरियो की कीमत 2.30 लाख रुपये
मारुति ट्रू वैल्यू में पुरानी सलेरियो गाड़ी शुरुआती कीमत 2.30 लाख रुपये के साथ उपलब्ध हैै। इस गाड़ी की 61 यूनिट्स बची हैं।
wagon R
वैगन-आर 1.75 लाख रुपये में
जबकि पुरानी वैगन-आर भी 1.75 लाख की शुरूआती कीमत में मिल जाएगी। इस कार की 147 यूनिट्स बची हुई हैं।
New 2019 Maruti Alto
ऑल्टो कार की कीमत 1.50 लाख रुपये
वहीं यहां पुरानी ऑल्टो कार भी मिल जाएगी। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी के मुताबिक इसकी सिर्फ 134 यूनिट्स बची हैं।
Maruti True value
ट्रू-वैल्यू में कार खरीदने की वारंटी
मारुति ट्रू-वैल्यू में जिन पुरानी गाड़ियों की बिक्री करती है वो गाड़ियां सर्टिफाइड होती हैं। इस गाड़ियों पर एक साल की वारंटी और 3 सर्विस फ्री मिलती हैं। इतना ही नहीं, सरल पेपर्स, हर कार की जांची परखी हिस्ट्री भी आपको मिलती है।
Mahindra First Choice