सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   Why Tubeless tyres is better than tube tyres all you need know

ट्यूबलेस टायर्स क्यों बेहतर हैं ट्यूब वाले टायर्स के मुकाबले, ऐसे समझें पूरा गणित

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Tue, 03 Mar 2020 06:16 PM IST
विज्ञापन
Why Tubeless tyres is better than tube tyres all you need know
Tubeless tyres
विज्ञापन

चलते-चलते अक्सर गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाए तो काफी परेशानी हो जाती है। खास तौर पर टू-व्हीलर्स वालों के लिए तो यह किसी आफत से कम नहीं होता। अगर गाड़ी में अच्छी ग्रिप वाले टायर्स लगे हैं तो टायर के पंक्चर होने की सम्भावना कम रहती है लेकिन पुराने और बिना ग्रिप वाले टायर्स का पंक्चर होना आसान है। अचानक टायर के पंक्चर होने की स्तिथि में गाड़ी का बैलेंस बिगड़ सकता है और गंभीर चोट भी लग सकती है। इस समय बाजार में ट्यूबलेस और बिना ट्यूब वाले टायर्स की भरमार है और  इनकी कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं है। लेकिन बिना ट्यूब वाले टायर्स के कई फायदे हैं जो इसे बेहतर और सुरक्षित बनाते हैं आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में। 

loader
Trending Videos


यह भी पढ़े: 999 रुपये में बाइक और 9999 रुपये में घर ले जाओ कार, शुरू हो गया Diwali Auto Mela
विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी पढ़ें: ऐसा करने से नहीं कटेगा आपका चालान, बिना टेंशन के चलाइए गाड़ी
यह भी पढ़े: सिर्फ 2.20 लाख में Maruti Dzire और 1.55 लाख में Hyundai verna खरीदने का आखिरी मौका

क्या होते हैं बिना ट्यूब वाले टायर्स 

इस तरह के  टायर के अंदर या अलग से कोई ट्यूब नही होती है। इसलिए इन्हें बिना ट्यूब वाला टायर कहा जाता है। ये वजन में भी हल्के होते हैं। इसमें वाल्व रिम से ही जुड़ा रहता है। इनमें हवा धीरे-धीरे भारी जाती है। पंक्चर होने की कंडीशन में इनमें हवा धीरे-धीरे निकलती है । 


यह भी पढ़े: 999 रुपये में बाइक और 9999 रुपये में घर ले जाओ कार, शुरू हो गया Diwali Auto Mela
यह भी पढ़ें: ऐसा करने से नहीं कटेगा आपका चालान, बिना टेंशन के चलाइए गाड़ी
यह भी पढ़े: सिर्फ 2.20 लाख में Maruti Dzire और 1.55 लाख में Hyundai verna खरीदने का आखिरी मौका

बेहतर माइलेज के साथ बढ़िया परफॉरमेंस

ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन बताते हैं कि ट्यूब वाले टायर्स के मुकाबले ट्यूबलेस टायर्स ज्यादा बेहतर इसलिए होते हैं क्योकिं ये हल्के होते हैं इसलिए ये बेहतर माइलेज में भूमिका निभाते हैं साथ ही इनसे वाहन की परफॉरमेंस में भी काफी अच्छा फर्क पड़ता है। इतना ही नहीं ट्यूबलेस टायर्स जल्दी गर्म भी नहीं होते। इसके अलावा इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती और अब तो बाजार में हर मॉडल के हिसाब से आपको ऑप्शन मिल जायेंगे। 


यह भी पढ़े: 999 रुपये में बाइक और 9999 रुपये में घर ले जाओ कार, शुरू हो गया Diwali Auto Mela
यह भी पढ़ें: ऐसा करने से नहीं कटेगा आपका चालान, बिना टेंशन के चलाइए गाड़ी
यह भी पढ़े: सिर्फ 2.20 लाख में Maruti Dzire और 1.55 लाख में Hyundai verna खरीदने का आखिरी मौका

टायर पंक्चर होने पर भी दिक्कत नहीं होती

चलती गाड़ी में अगर ट्यूब वाला टायर पंक्चर हो जाए तो गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है जिससे एक्सीडेंट हो सकता है और गंभीर चोट भी लग सकती है। लेकिन ट्यूबलेस टायर्स के साथ ऐसी दिक्कत नहीं है, पहली बात तो यह कि ये जल्दी से पंक्चर नहीं होते और अगर हो भी जाए तो चलती गाड़ी का बैलेंस नहीं बिगड़ता। जब कभी  ये टायर पंक्चर होते है तो इसका पता ड्राइवर को उसी समय नहीं लगता बल्कि इनकी हवा धीरे धीरे निकलती है जिससे ड्राइवर को थोड़ी देर बाद पता चलता है और गाड़ी पर भी पूरा नियंत्रण बना रहता है।

यह भी पढ़े: 999 रुपये में बाइक और 9999 रुपये में घर ले जाओ कार, शुरू हो गया Diwali Auto Mela
यह भी पढ़ें: ऐसा करने से नहीं कटेगा आपका चालान, बिना टेंशन के चलाइए गाड़ी
यह भी पढ़े: सिर्फ 2.20 लाख में Maruti Dzire और 1.55 लाख में Hyundai verna खरीदने का आखिरी मौका

टायर्स की लाइफ ऐसे बढ़ेगी, फिर नहीं होगा पंक्चर

अगर आप ट्यूबलेस टायर्स की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो आप इन बातों का भी जरूर ध्यान रखें...

  • हमेशा टायर्स में सही एयर प्रेशर रखें और कोशिश कीजिये हफ्ते में तीन बार एयर प्रेशर चेक करें
  • जहां तक संभव हो गाड़ी को खराब रास्तों पर गाड़ी चलाने से बचें। ऐसा करने से न सिर्फ गाड़ी की परफॉरमेंस बढ़ेगी
  • बल्कि माइलेज में भी इजाफा हो जाता है।
  • अपनी गाड़ी को हमेशा किसी साफ-सुथरी जगह पर ही पार्क करें
  • हमेशा ओरिजिनल टायर्स ही खरीदें, सस्ते के चक्कर में लोकल टायर तो बिलकुल न लगवाएं
  • टायर्स बेचने वाले कई ऐसे लोग हैं जो पुराने टायर्स पर नई ग्रिप चढ़ा कर बेचते हैं। ये बेहद सस्ते दाम में मिल तो जाते हैं लेकिन सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित होते हैं। इस तरह के टायर्स अक्सर हाइवे पर फट हो जाते हैं। इसलिए हमेशा नए टायर्स का ही इस्तेमाल करें।     


यह भी पढ़े: 999 रुपये में बाइक और 9999 रुपये में घर ले जाओ कार, शुरू हो गया Diwali Auto Mela
यह भी पढ़ें: ऐसा करने से नहीं कटेगा आपका चालान, बिना टेंशन के चलाइए गाड़ी
यह भी पढ़े: सिर्फ 2.20 लाख में Maruti Dzire और 1.55 लाख में Hyundai verna खरीदने का आखिरी मौका

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed