{"_id":"5bbb1215867a556a393802a3","slug":"royal-enfield-classic-350-stolen-theives-open-the-lock-of-this-bullet-by-wire","type":"story","status":"publish","title_hn":"इस्तेमाल किया एक मामूली तार, बुलेट लेकर हो गया फरार","category":{"title":"Bike Diary","title_hn":"बाइक डायरी","slug":"bike-diary"}}
इस्तेमाल किया एक मामूली तार, बुलेट लेकर हो गया फरार
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 08 Oct 2018 04:08 PM IST
विज्ञापन
motorcycle stealing
विज्ञापन
भारत में चोरी की घटनाएं आम हैं। रोजाना अखबारों में हम किसी न किसी चीज के चोरी होने की खबर पढ़ते रहते हैं। बाइक, कार या अन्य वाहनों की चोरी से जुड़ी खबरें आए दिन आती रहती हैं लेकिन दोपहिया वाहन चोरी होने के मामलों में अब तक रॉयल एनफील्ड का नाम कम ही आया करता था।
Trending Videos
लेकिन चोरों की नजर से अब बुलेट भी नहीं बच पाई है। हाल ही में, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को चोर बिना चाबी के ही उड़ा ले गए। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। फुटेज देखने से पता चलता है कि बुलेट को चोरी करने वाला शख्स कोई साधारण चोर नहीं था। वह पेशेवर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक को चुराने के इरादे से पहले वह सीधा जाकर इस पर बैठ गया और बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा। कुछ देर की मशक्कत के बाद जब उसका प्रयास सफल नहीं हुआ तब वह नीचे उतरकर बाइक का लॉक खोलने लगा और एक मामूली वायर से बाइक का लॉक खोलकर उसे लेकर फरार हो गया।
गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा के सेक्टर-137 में एग्जॉटिका फ्रेस्को सोसायटी के बाहर चोरों ने लैपटॉप की मदद से नई क्रेटा कार चोरी कर ली थी। कार सिर्फ 2 माह पुरानी थी। चोरों ने पहले कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की और ऐसा न होने पर उन्होने कार में लैपटॅाप से कुछ किया और कार को उड़ा ले गये।
बताते हैं कि कार के सॉफ्टवेयर को हैक करके यह चोरी की गई। इससे पहले भी चार्ली मिलर और क्रिस व्लासेक नाम के दो मशहूर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इंटरनेट से कनेक्टेड कारों के इंजन ऑन/ऑफ करने से लेकर कार को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में लेने का दावा किया था और ऐसा करके भी दिखाया।