सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Bike Diary ›   Royal enfield classic 350 stolen, theives open the lock of this bullet by wire

इस्तेमाल किया एक मामूली तार, बुलेट लेकर हो गया फरार

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 08 Oct 2018 04:08 PM IST
विज्ञापन
Royal enfield classic 350 stolen, theives open the lock of this bullet by wire
motorcycle stealing
विज्ञापन

भारत में चोरी की घटनाएं आम हैं। रोजाना अखबारों में हम किसी न किसी चीज के चोरी होने की खबर पढ़ते रहते हैं। बाइक, कार या अन्य वाहनों की चोरी से जुड़ी खबरें आए दिन आती रहती हैं लेकिन दोपहिया वाहन चोरी होने के मामलों में अब तक रॉयल एनफील्ड का नाम कम ही आया करता था।

Trending Videos


लेकिन चोरों की नजर से अब बुलेट भी नहीं बच पाई है। हाल ही में, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को चोर बिना चाबी के ही उड़ा ले गए।  चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। फुटेज देखने से पता चलता है कि बुलेट को चोरी करने वाला शख्स कोई साधारण चोर नहीं था। वह पेशेवर था।
विज्ञापन
विज्ञापन


बाइक को चुराने के इरादे से पहले वह सीधा जाकर इस पर बैठ गया और बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा। कुछ देर की मशक्कत के बाद जब उसका प्रयास सफल नहीं हुआ तब वह नीचे उतरकर बाइक का लॉक खोलने लगा और एक मामूली वायर से बाइक का लॉक खोलकर उसे लेकर फरार हो गया। 

गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा के सेक्टर-137 में एग्जॉटिका फ्रेस्को सोसायटी के बाहर चोरों ने  लैपटॉप की मदद से नई क्रेटा कार चोरी कर ली थी। कार सिर्फ 2 माह पुरानी थी। चोरों ने पहले कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की और ऐसा न होने पर उन्होने कार में लैपटॅाप से कुछ किया और कार को उड़ा ले गये।

बताते हैं कि कार के सॉफ्टवेयर को हैक करके यह चोरी की गई। इससे पहले भी चार्ली मिलर और क्रिस व्लासेक नाम के दो मशहूर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इंटरनेट से कनेक्टेड कारों के इंजन ऑन/ऑफ करने से लेकर कार को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में लेने का दावा किया था और ऐसा करके भी दिखाया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed