
{"_id":"683eb1693642e2abad071755","slug":"2025-kawasaki-z900-launched-motorcycle-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2025 Kawasaki Z900: 2025 कावासाकी Z900 मोटरसाइकिल भारत लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 Kawasaki Z900: 2025 कावासाकी Z900 मोटरसाइकिल भारत लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 03 Jun 2025 01:55 PM IST
सार
Kawasaki India (कावासाकी इंडिया) ने अपनी नई 2025 Z900 मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और उम्मीद है कि इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू हो जाएगी।
विज्ञापन

2025 Kawasaki Z900
- फोटो : Kawasaki
Kawasaki India (कावासाकी इंडिया) ने अपनी नई 2025 Z900 मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब साढ़े 9 लाख रुपये रखी गई है। बाइक के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके साथ नए फीचर्स जोड़े गए हैं और इंजन को भी अपडेट किया गया है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और उम्मीद है कि इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

Trending Videos

2025 Kawasaki Z900
- फोटो : Kawasaki
2025 Kawasaki Z900: नए फीचर्स क्या हैं?
2025 मॉडल में अब 5-इंच की नई टीएफटी डिजिटल डिस्प्ले दी गई है, जिसे राइडर नए स्विचगियर से कंट्रोल कर सकता है। ये स्विचगियर निंजा 1100SX से लिया गया है। डिस्प्ले में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस कमांड का फीचर भी जोड़ा गया है, जो राइडोलॉजी एप के जरिए काम करता है।
बाइक में अब राइड-बाय-वायर थ्रॉटल दिया गया है, जिसकी मदद से क्रूज कंट्रोल और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 5-एक्सिस IMU, राइडिंग मोड्स, पावर मोड्स, ड्यूल चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Errol Musk: एलन के पिता एरोल मस्क ने कहा- अब एक यूनिट भी बिजली बर्बाद नहीं होनी चाहिए, टेस्ला की भारत में एंट्री पर भी बोले
2025 मॉडल में अब 5-इंच की नई टीएफटी डिजिटल डिस्प्ले दी गई है, जिसे राइडर नए स्विचगियर से कंट्रोल कर सकता है। ये स्विचगियर निंजा 1100SX से लिया गया है। डिस्प्ले में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस कमांड का फीचर भी जोड़ा गया है, जो राइडोलॉजी एप के जरिए काम करता है।
बाइक में अब राइड-बाय-वायर थ्रॉटल दिया गया है, जिसकी मदद से क्रूज कंट्रोल और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 5-एक्सिस IMU, राइडिंग मोड्स, पावर मोड्स, ड्यूल चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Errol Musk: एलन के पिता एरोल मस्क ने कहा- अब एक यूनिट भी बिजली बर्बाद नहीं होनी चाहिए, टेस्ला की भारत में एंट्री पर भी बोले
विज्ञापन
विज्ञापन

2025 Kawasaki Z900
- फोटो : Kawasaki
2025 Kawasaki Z900: क्या बदला है हार्डवेयर में?
2025 Z900 में अब पहले से बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें फ्रंट में अब निसिन कंपनी के रेडियली माउंटेड 4-पिस्टन कैलिपर्स दिए गए हैं जो 300 मिमी डिस्क के साथ आते हैं। इसके पहले वाले मॉडल में एक्सियल कैलिपर्स मिलते थे। पुराने डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स की जगह अब नए डनलप स्पोर्टमैक्स Q5A टायर्स दिए गए हैं। जो पहले से बेहतर ग्रिप और राइडिंग फीडबैक देने का दावा करते हैं। हालांकि, टायर का साइज वही रखा गया है।
यह भी पढ़ें - Tesla: एचडी कुमारस्वामी ने कहा- टेस्ला को भारत में कार बनाने में नहीं है दिलचस्पी, वे सिर्फ शोरूम खोलना चाहते है
2025 Z900 में अब पहले से बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें फ्रंट में अब निसिन कंपनी के रेडियली माउंटेड 4-पिस्टन कैलिपर्स दिए गए हैं जो 300 मिमी डिस्क के साथ आते हैं। इसके पहले वाले मॉडल में एक्सियल कैलिपर्स मिलते थे। पुराने डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स की जगह अब नए डनलप स्पोर्टमैक्स Q5A टायर्स दिए गए हैं। जो पहले से बेहतर ग्रिप और राइडिंग फीडबैक देने का दावा करते हैं। हालांकि, टायर का साइज वही रखा गया है।
यह भी पढ़ें - Tesla: एचडी कुमारस्वामी ने कहा- टेस्ला को भारत में कार बनाने में नहीं है दिलचस्पी, वे सिर्फ शोरूम खोलना चाहते है

2025 Kawasaki Z900
- फोटो : Kawasaki
2025 Kawasaki Z900: ब्रेकिंग सिस्टम और कंट्रोल टेक्नोलॉजी
Z900 में अब बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल के लिए कई सेंसर और इनपुट का इस्तेमाल किया गया है। जैसे कि फ्रंट कैलिपर का हाइड्रोलिक प्रेशर, दोनों व्हील्स की स्पीड सेंसर और इंजन ईसीयू से जुड़ी जानकारी जैसे थ्रॉटल पोजीशन, इंजन स्पीड, क्लच और गियर की स्थिति। इन सभी का इस्तेमाल करके बाइक तेज ब्रेकिंग के समय रियर व्हील को हवा में उठने से रोकती है, बैक टॉर्क को कम करती है और राइड को स्मूद बनाए रखती है।
यह भी पढ़ें - EV: इन विदेशी वाहन निर्माताओं की भारत में ईवी निर्माण में दिलचस्पी, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने बताए नाम
Z900 में अब बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल के लिए कई सेंसर और इनपुट का इस्तेमाल किया गया है। जैसे कि फ्रंट कैलिपर का हाइड्रोलिक प्रेशर, दोनों व्हील्स की स्पीड सेंसर और इंजन ईसीयू से जुड़ी जानकारी जैसे थ्रॉटल पोजीशन, इंजन स्पीड, क्लच और गियर की स्थिति। इन सभी का इस्तेमाल करके बाइक तेज ब्रेकिंग के समय रियर व्हील को हवा में उठने से रोकती है, बैक टॉर्क को कम करती है और राइड को स्मूद बनाए रखती है।
यह भी पढ़ें - EV: इन विदेशी वाहन निर्माताओं की भारत में ईवी निर्माण में दिलचस्पी, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने बताए नाम
विज्ञापन

2025 Kawasaki Z900
- फोटो : Kawasaki
2025 Kawasaki Z900: राइडिंग और पावर मोड्स
इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं - स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर। राइडर मोड में आप अपनी सुविधा के अनुसार सभी सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल के भी तीन मोड्स मिलते हैं -
अगर चाहें तो राइडर ट्रैक्शन कंट्रोल को पूरी तरह बंद भी कर सकता है। साथ ही दो पावर मोड्स मिलते हैं - फुल पावर और लो पावर, जिसे जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर 48V हाइब्रिड असिस्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खासियत
इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं - स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर। राइडर मोड में आप अपनी सुविधा के अनुसार सभी सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल के भी तीन मोड्स मिलते हैं -
- मोड 1: तेज एक्सीलरेशन के लिए
- मोड 2: एक्सीलरेशन और कंट्रोल का बैलेंस
- मोड 3: खराब सड़कों या स्लिपरी कंडीशन में स्मूद राइड के लिए
अगर चाहें तो राइडर ट्रैक्शन कंट्रोल को पूरी तरह बंद भी कर सकता है। साथ ही दो पावर मोड्स मिलते हैं - फुल पावर और लो पावर, जिसे जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर 48V हाइब्रिड असिस्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खासियत