सब्सक्राइब करें

New EV Scheme: ह्युंदै-किआ समेत कई कंपनियों के खुलेंगे भाग्य, नई स्कीम से ईवी में सुपर पावर बनेगा भारत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 03 Jun 2025 01:37 PM IST
सार

नई ईवी स्कीम के तहत भारत में निवेश करने वाली कंपनियों को कई तरह की रियायतें देने की व्यवस्था की गई है। कंपनियों को विदेश से पूरी तरह बनी हुई इलेक्ट्रिक कारें भारत में लाने पर कम कस्टम ड्यूटी (सीमा शुल्क) देना होगा। 

विज्ञापन
new ev scheme to benefit global companies in india imported ev to become cheaper
Car Plant - फोटो : Volkswagen
केंद्र सरकार ने भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल का मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए सोमवार को नई स्कीम का ऐलान किया। इस स्कीम के तहत बनाई गई नीतियों से एक ओर दुनियाभर की कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए आकर्षित होंगी, तो दूसरी ओर इलेक्ट्रिक वाहनों और कल-पुर्जों के लिए चीन पर भारत की निर्भरता कम होगी। इस स्कीम का फायदा टेस्ला जैसी कंपनियों को भी होगा जो भारत में कार बनाने को लेकर केंद्र सरकार से संपर्क में है। आइए जानते हैं इस नई स्कीम से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को कैसे फायदा पहुंच सकता है।
Trending Videos
new ev scheme to benefit global companies in india imported ev to become cheaper
कार - फोटो : PTI
कंपनियों के लिए फायदेमंद होगी स्कीम
इस स्कीम के तहत भारत में निवेश करने वाली कंपनियों को कई तरह की रियायतें देने की व्यवस्था की गई है। कंपनियों को विदेश से पूरी तरह बनी हुई इलेक्ट्रिक कारें (Completely Built Units) भारत में लाने पर कम कस्टम ड्यूटी (सीमा शुल्क) देना होगा। ये ड्यूटी सिर्फ 15 प्रतिशत होगी, जो पहले 100% से भी ज्यादा था। हालांकि, गाड़ी की कीमत (सीआईएफ वैल्यू) कम से कम 35,000 डॉलर (करीब 29 लाख रुपये) होनी चाहिए तभी फायदे लागू होंगे। ये छूट आवेदन मंजूर होने की तारीख से 5 साल तक मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
new ev scheme to benefit global companies in india imported ev to become cheaper
इम्पोर्ट पर होगी लिमिट - फोटो : Volkswagen
इम्पोर्ट पर होगी लिमिट
एक कंपनी एक साल में ज्यादा से ज्यादा 8,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही इस कम ड्यूटी पर इम्पोर्ट कर सकती है। अगर कोई कंपनी एक साल में अपनी लिमिट पूरी नहीं कर पाती, तो बची हुई लिमिट अगले साल इस्तेमाल की जा सकती है।
new ev scheme to benefit global companies in india imported ev to become cheaper
कंपनियों को भी करना होगा बड़ा निवेश - फोटो : KG Motors
कंपनियों को भी करना होगा बड़ा निवेश
जिन कंपनियों का आवेदन मंजूर होगा, उन्हें भारत में न्यूनतम 4,150 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा। इस योजना के तहत आयात की जाने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कुल संख्या ऐसी होगी कि हर कंपनी को कस्टम ड्यूटी में ज्यादा से ज्यादा 6,484 करोड़ रुपये या उनके द्वारा किए गए न्यूनतम निवेश (4,150 करोड़ रुपये) में से जो भी कम हो, उतनी ही छूट मिलेगी।
विज्ञापन
new ev scheme to benefit global companies in india imported ev to become cheaper
भारत को क्या होगा फायदा? - फोटो : MI
स्कीम से भारत को क्या होगा फायदा?
सरकारी बयान के मुताबिक, इस योजना से दुनिया भर की बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां भारत में निवेश करने के लिए आकर्षित होंगी. इससे भारत इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण का एक बड़ा केंद्र बनेगा। साथ ही, ये योजना भारत को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के ग्लोबल मैप पर लाएगी, नए रोजगार पैदा करेगी और 'मेक इन इंडिया' के लक्ष्य को पूरा करने में भी मदद करेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed