{"_id":"683dbf69459b6cf68f08b2df","slug":"vietnamese-carmaker-vinfast-announce-its-foray-into-indian-market-bookings-to-open-in-june-2025-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"VinFast: विनफास्ट ने भारत में VF7 और VF6 के साथ लॉन्च की योजना की पुष्टि की, इस महीने से बुकिंग होगी शुरू","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
VinFast: विनफास्ट ने भारत में VF7 और VF6 के साथ लॉन्च की योजना की पुष्टि की, इस महीने से बुकिंग होगी शुरू
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 02 Jun 2025 08:42 PM IST
सार
वियतनाम की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast (विनफास्ट) ने भारत में अपने लॉन्च प्लान की आधिकारिक घोषणा कर दी है। VinFast VF7 और VF6, कंपनी की पहली दो गाड़ियां होंगी जो भारत में लॉन्च की जाएंगी।
विज्ञापन
Vinfast Electric Car
- फोटो : Vinfast
वियतनाम की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast (विनफास्ट) अब भारत में अपने कदम रखने जा रही है। कंपनी ने जनवरी 2025 में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी पूरी कार रेंज दिखाई थी। अब कंपनी ने भारत में अपने लॉन्च प्लान की आधिकारिक घोषणा कर दी है। VinFast VF7 और VF6, कंपनी की पहली दो गाड़ियां होंगी जो भारत में लॉन्च की जाएंगी। इनकी बुकिंग जून 2025 से शुरू हो जाएगी।
Trending Videos
VinFast VF9
- फोटो : VinFast
तमिलनाडु में लगेगा प्लांट, हर साल बनेंगी 50,000 गाड़ियां
विनफास्ट भारत में पूरी तरह से तैयार होकर आ रही है। कंपनी तमिलनाडु में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर रही है, जो आने वाले कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगा। शुरुआत में इस प्लांट में हर साल करीब 50,000 गाड़ियां तैयार होंगी। यहीं पर VF7 और VF6 को भारत के लिए असेंबल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Tesla: एचडी कुमारस्वामी ने कहा- टेस्ला को भारत में कार बनाने में नहीं है दिलचस्पी, वे सिर्फ शोरूम खोलना चाहते है
विनफास्ट भारत में पूरी तरह से तैयार होकर आ रही है। कंपनी तमिलनाडु में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर रही है, जो आने वाले कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगा। शुरुआत में इस प्लांट में हर साल करीब 50,000 गाड़ियां तैयार होंगी। यहीं पर VF7 और VF6 को भारत के लिए असेंबल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Tesla: एचडी कुमारस्वामी ने कहा- टेस्ला को भारत में कार बनाने में नहीं है दिलचस्पी, वे सिर्फ शोरूम खोलना चाहते है
विज्ञापन
विज्ञापन
VinFast VF7 Electric SUV
- फोटो : VinFast
VinFast VF7: एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी
VF7 एक मिड-साइज प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जो बाकी ईवी से थोड़ी बड़ी और ज्यादा शानदार होगी। इसका डिजाइन बाकी विनफास्ट मॉडल्स जैसा ही है। जिसमें V-शेप में LED DRLs, दो हिस्सों में LED हेडलाइट्स और सिल्वर गार्निश वाला चौड़ा बम्पर मिलता है। 4.5 मीटर लंबी इस गाड़ी में 18-इंच के अलॉय व्हील्स और कूपे जैसा रूफलाइन मिलेगा।
पावर की बात करें तो, इसमें दो वर्जन होंगे:
दोनों में ही 75.3 kWh की बैटरी होगी, जो 450 किलोमीटर (WLTP) की रेंज देगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें लेदरेट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, और लेवल 2 ADAS जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी मिलती है।
यह भी पढ़ें - EV: इन विदेशी वाहन निर्माताओं की भारत में ईवी निर्माण में दिलचस्पी, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने बताए नाम
VF7 एक मिड-साइज प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जो बाकी ईवी से थोड़ी बड़ी और ज्यादा शानदार होगी। इसका डिजाइन बाकी विनफास्ट मॉडल्स जैसा ही है। जिसमें V-शेप में LED DRLs, दो हिस्सों में LED हेडलाइट्स और सिल्वर गार्निश वाला चौड़ा बम्पर मिलता है। 4.5 मीटर लंबी इस गाड़ी में 18-इंच के अलॉय व्हील्स और कूपे जैसा रूफलाइन मिलेगा।
पावर की बात करें तो, इसमें दो वर्जन होंगे:
- VF7 Plus (सिंगल मोटर): 201 bhp और 310 Nm टॉर्क
- VF7 Plus AWD (ड्यूल मोटर): 343 bhp और 500 Nm टॉर्क
दोनों में ही 75.3 kWh की बैटरी होगी, जो 450 किलोमीटर (WLTP) की रेंज देगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें लेदरेट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, और लेवल 2 ADAS जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी मिलती है।
यह भी पढ़ें - EV: इन विदेशी वाहन निर्माताओं की भारत में ईवी निर्माण में दिलचस्पी, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री ने बताए नाम
VinFast VF7 Electric SUV
- फोटो : VinFast
VinFast VF6: ज्यादा किफायती, लेकिन दमदार एसयूवी
VF6 कंपनी की ज्यादा लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर है, और भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric (ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक), Tata Curvv EV (टाटा कर्व ईवी) और Mahindra XUV400 (महिंद्रा एक्सयूवी400) जैसी गाड़ियों से होगा। इसमें भी एक स्टाइलिश कूपे-सरीखी रूफलाइन दी गई है।
इसमें दो वेरिएंट ग्लोबली मौजूद हैं:
दोनों वर्जन में 59.6 kWh की बैटरी मिलती है। जो एक बार चार्ज करने पर VF6 Eco में 399 किमी और Plus वर्जन में 381 किमी की रेंज देती है।
यह भी पढ़ें - Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर 48V हाइब्रिड असिस्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खासियत
VF6 कंपनी की ज्यादा लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर है, और भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric (ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक), Tata Curvv EV (टाटा कर्व ईवी) और Mahindra XUV400 (महिंद्रा एक्सयूवी400) जैसी गाड़ियों से होगा। इसमें भी एक स्टाइलिश कूपे-सरीखी रूफलाइन दी गई है।
इसमें दो वेरिएंट ग्लोबली मौजूद हैं:
- VF6 Plus (201 bhp पावर और 310 Nm टॉर्क)
- VF6 Eco (172 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क)
दोनों वर्जन में 59.6 kWh की बैटरी मिलती है। जो एक बार चार्ज करने पर VF6 Eco में 399 किमी और Plus वर्जन में 381 किमी की रेंज देती है।
यह भी पढ़ें - Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर 48V हाइब्रिड असिस्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खासियत
विज्ञापन
VinFast VF7 Electric SUV
- फोटो : VinFast
अंदर से VF6 और VF7 एक जैसे- मिनिमल डिजाइन, हाईटेक फीचर्स
दोनों गाड़ियों के अंदर का लेआउट लगभग एक जैसा है। इनमें मिलेगा एक बड़ा 12.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, और लेवल 2 ADAS फीचर। इनमें कोई पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं है, बल्कि HUD (हेड-अप डिस्प्ले) दिया गया है। कार के ज्यादातर कंट्रोल्स टचस्क्रीन में ही मौजूद हैं जिससे अंदर का डिजाइन काफी क्लीन और मॉडर्न लगता है।
यह भी पढ़ें - Fact Check: दुबई बना 'ओवन'? 'पिघलती कारों' के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, क्या ये सच है?
दोनों गाड़ियों के अंदर का लेआउट लगभग एक जैसा है। इनमें मिलेगा एक बड़ा 12.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, और लेवल 2 ADAS फीचर। इनमें कोई पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं है, बल्कि HUD (हेड-अप डिस्प्ले) दिया गया है। कार के ज्यादातर कंट्रोल्स टचस्क्रीन में ही मौजूद हैं जिससे अंदर का डिजाइन काफी क्लीन और मॉडर्न लगता है।
यह भी पढ़ें - Fact Check: दुबई बना 'ओवन'? 'पिघलती कारों' के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, क्या ये सच है?