{"_id":"6841a87b4ec08f342504a6ec","slug":"suzuki-v-strom-800de-2025-model-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2025 Suzuki V-Strom 800DE: सुजुकी ने लॉन्च की नई V-Strom 800DE, जानें इसमें क्या है खास","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 Suzuki V-Strom 800DE: सुजुकी ने लॉन्च की नई V-Strom 800DE, जानें इसमें क्या है खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 05 Jun 2025 07:54 PM IST
सार
Suzuki Motorcycle India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) ने 2025 ईयर मॉडल की नई V-Strom 800DE को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक अब OBD-2B नॉर्म्स के मुताबिक तैयार की गई है।
विज्ञापन
2025 Suzuki V-Strom 800DE
- फोटो : Suzuki Motorcycle
विज्ञापन
विस्तार
Suzuki Motorcycle India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) ने 2025 ईयर मॉडल की नई V-Strom 800DE को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक अब OBD-2B नॉर्म्स के मुताबिक तैयार की गई है। और इसे नए पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है, जो इसकी पावर, मल्टी-यूज कैपेबिलिटी और एडवेंचर स्पिरिट को दर्शाता है। इस एडवेंचर बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत करीब सवा 10 लाख रुपये से कुछ ज्यादा रखी गई है। यह बाइक रोजाना की राइडिंग से लेकर मुश्किल रास्तों पर भी दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें - Street Naked Motorcycles: टॉप 3 मिडल-वेट स्ट्रीट नेकेड बाइक, देती हैं बजट में दमदार परफॉर्मेंस
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Street Naked Motorcycles: टॉप 3 मिडल-वेट स्ट्रीट नेकेड बाइक, देती हैं बजट में दमदार परफॉर्मेंस
विज्ञापन
विज्ञापन
2025 Suzuki V-Strom 800DE: क्या है नया
नई V-Strom 800DE को अब एक नए कलर ऑप्शन पर्ल टेक व्हाइट में पेश किया गया है, जिसमें ब्लू स्पोक रिम्स दिए गए हैं। इसके अलावा, पहले से मिलने वाले दो कलर वेरिएंट भी उपलब्ध हैं - चैंपियन येलो No.2, जिसमें ब्लैक पैनल्स और ब्लू रिम्स मिलते हैं, और ग्लास स्पार्कल ब्लैक, जिसमें ग्रे और रेड ग्राफिक्स के साथ ब्लैक रिम्स दिए गए हैं। नए कलर वेरिएंट्स इसे और भी स्टाइलिश और आकर्षक बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - World Environment Day 2025: भारत की ग्रीन मोबिलिटी को रफ्तार दे रही हैं ये पांच इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें, जानें खूबियां
नई V-Strom 800DE को अब एक नए कलर ऑप्शन पर्ल टेक व्हाइट में पेश किया गया है, जिसमें ब्लू स्पोक रिम्स दिए गए हैं। इसके अलावा, पहले से मिलने वाले दो कलर वेरिएंट भी उपलब्ध हैं - चैंपियन येलो No.2, जिसमें ब्लैक पैनल्स और ब्लू रिम्स मिलते हैं, और ग्लास स्पार्कल ब्लैक, जिसमें ग्रे और रेड ग्राफिक्स के साथ ब्लैक रिम्स दिए गए हैं। नए कलर वेरिएंट्स इसे और भी स्टाइलिश और आकर्षक बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - World Environment Day 2025: भारत की ग्रीन मोबिलिटी को रफ्तार दे रही हैं ये पांच इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें, जानें खूबियां
2025 Suzuki V-Strom 800DE: इंजन पावर
2025 V-Strom 800DE में 776cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 83.1 bhp की पावर और 6,800 rpm पर 78 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट इसे स्मूद राइडिंग के साथ-साथ V-ट्विन जैसी खास आवाज देता है। यह इंजन लो एंड पर कंट्रोल्ड पावर और हाई RPM पर दमदार परफॉर्मेंस का परफेक्ट बैलेंस बनाता है।
यह भी पढ़ें - Honda Bikes: होंडा CB650R और CBR650R अब सिर्फ ई-क्लच वर्जन में मिलेंगी, जानें इसकी खासियत और कीमत
2025 V-Strom 800DE में 776cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 83.1 bhp की पावर और 6,800 rpm पर 78 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट इसे स्मूद राइडिंग के साथ-साथ V-ट्विन जैसी खास आवाज देता है। यह इंजन लो एंड पर कंट्रोल्ड पावर और हाई RPM पर दमदार परफॉर्मेंस का परफेक्ट बैलेंस बनाता है।
यह भी पढ़ें - Honda Bikes: होंडा CB650R और CBR650R अब सिर्फ ई-क्लच वर्जन में मिलेंगी, जानें इसकी खासियत और कीमत
2025 Suzuki V-Strom 800DE: फीचर्स
V-Strom 800DE को कई मॉडर्न फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.), सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर (SDMS) के तहत तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स, और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है। जिसमें खास ऑफ-रोड के लिए ग्रेवल मोड भी शामिल है। इसमें बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर है जिससे क्लच के बिना गियर शिफ्ट किए जा सकते हैं। इसके अलावा टू-मोड ABS, फुल-LED लाइटिंग सेटअप, 5-इंच की TFT LCD स्क्रीन, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और वैकल्पिक पैनियर जैसे टूरिंग फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Rare Earth Exports: चीन ने रेयर अर्थ निर्यात पर लगाई रोक, क्या भारत की ईवी योजनाओं पर लगेगा ब्रेक?
यह भी पढ़ें - Hyundai Verna: ह्यूंदै वर्ना को मिला नया वेरिएंट, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है खास
V-Strom 800DE को कई मॉडर्न फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.), सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर (SDMS) के तहत तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स, और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है। जिसमें खास ऑफ-रोड के लिए ग्रेवल मोड भी शामिल है। इसमें बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर है जिससे क्लच के बिना गियर शिफ्ट किए जा सकते हैं। इसके अलावा टू-मोड ABS, फुल-LED लाइटिंग सेटअप, 5-इंच की TFT LCD स्क्रीन, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और वैकल्पिक पैनियर जैसे टूरिंग फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Rare Earth Exports: चीन ने रेयर अर्थ निर्यात पर लगाई रोक, क्या भारत की ईवी योजनाओं पर लगेगा ब्रेक?
यह भी पढ़ें - Hyundai Verna: ह्यूंदै वर्ना को मिला नया वेरिएंट, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है खास
2025 Suzuki V-Strom 800DE: ब्रेकिंग, सस्पेंशन और हार्डवेयर
बाइक का स्टील फ्रेम इसे सीधे रास्तों पर स्टेबल रखता है। वहीं 1,570 mm का व्हीलबेस, 220 mm का ग्राउंड क्लियरेंस और 855 mm की सीट हाइट इसे ऑफ-रोड राइडिंग के लिए भी उपयुक्त बनाते हैं। इसमें शोवा इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है। जो दोनों सिरों पर 220 mm का ट्रैवल देता है। इसमें 21-इंच का अल्युमीनियम फ्रंट रिम, वायर-स्पोक व्हील्स और डनलप ट्रेलमैक्स मिक्सटूअर एडवेंचर टायर्स मिलते हैं। जो खराब सड़कों पर बेहतर ग्रिप देते हैं। इसका फ्यूल टैंक 20 लीटर का है, जो लंबी राइड्स के लिए बढ़िया है।
यह भी पढ़ें - 2025 Yezdi Adventure: नई 2025 येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया
बाइक का स्टील फ्रेम इसे सीधे रास्तों पर स्टेबल रखता है। वहीं 1,570 mm का व्हीलबेस, 220 mm का ग्राउंड क्लियरेंस और 855 mm की सीट हाइट इसे ऑफ-रोड राइडिंग के लिए भी उपयुक्त बनाते हैं। इसमें शोवा इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है। जो दोनों सिरों पर 220 mm का ट्रैवल देता है। इसमें 21-इंच का अल्युमीनियम फ्रंट रिम, वायर-स्पोक व्हील्स और डनलप ट्रेलमैक्स मिक्सटूअर एडवेंचर टायर्स मिलते हैं। जो खराब सड़कों पर बेहतर ग्रिप देते हैं। इसका फ्यूल टैंक 20 लीटर का है, जो लंबी राइड्स के लिए बढ़िया है।
यह भी पढ़ें - 2025 Yezdi Adventure: नई 2025 येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया