{"_id":"683ac255d4992e9800008eb8","slug":"2025-ktm-rc-200-motorcycle-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-05-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2025 KTM RC 200: 2025 केटीएम आरसी 200 बाइक हुई लॉन्च, अब मिलेगी नई TFT स्क्रीन, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 KTM RC 200: 2025 केटीएम आरसी 200 बाइक हुई लॉन्च, अब मिलेगी नई TFT स्क्रीन, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 31 May 2025 02:18 PM IST
सार
KTM India (केटीएम इंडिया) ने बिना किसी शोर-शराबे के 2025 RC 200 (2025 आरसी 200) मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक के लिए एक नया कलर ऑप्शन भी जोड़ा है।
विज्ञापन
2025 KTM RC 200
- फोटो : KTM
KTM India (केटीएम इंडिया) ने बिना किसी शोर-शराबे के 2025 RC 200 (2025 आरसी 200) मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये से कुछ ज्यादा रखी गई है। यह पहले के मुकाबले लगभग 12,000 रुपये ज्यादा है। इस बढ़ी हुई कीमत के बदले अब बाइक में नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा है, जो पहले KTM 390 Duke और 250 Duke में दिया गया था। इसके साथ ही बाइक के स्विचगियर (हैंडल पर लगे बटन वगैरह) को भी अपडेट किया गया है, ताकि नया डिस्प्ले सही से काम करे। हालांकि, अभी इसमें क्रूज कंट्रोल की सुविधा नहीं दी गई है। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक के लिए एक नया कलर ऑप्शन भी जोड़ा है।
Trending Videos
2025 KTM RC 200
- फोटो : KTM
इंजन पावर
KTM RC 200 में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। ये इंजन 10,000 rpm पर 24.65 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 19.2 Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो तेज रफ्तार और स्मूद राइड का अनुभव देता है।
यह भी पढ़ें - 2025 Honda Gold Wing Tour: होंडा गोल्ड विंग टूर बाइक का 50वां एनिवर्सरी मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास
KTM RC 200 में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। ये इंजन 10,000 rpm पर 24.65 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 19.2 Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो तेज रफ्तार और स्मूद राइड का अनुभव देता है।
यह भी पढ़ें - 2025 Honda Gold Wing Tour: होंडा गोल्ड विंग टूर बाइक का 50वां एनिवर्सरी मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास
विज्ञापन
विज्ञापन
2025 KTM RC 200
- फोटो : KTM
फीचर्स में क्या नया है?
सबसे बड़ा बदलाव है इसका नया TFT LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो अब और ज्यादा जानकारी दिखाता है। और देखने में भी स्टाइलिश लगता है। इसके अलावा बाइक में अब पूरी तरह से LED लाइटिंग दी गई है जिससे रात में विजिबिलिटी बेहतर हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Honda CD 110 Dream: एक युग का अंत, 11 साल बाद बंद हुई होंडा सीडी 110 ड्रीम मोटरसाइकिल, जानें वजह
सबसे बड़ा बदलाव है इसका नया TFT LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो अब और ज्यादा जानकारी दिखाता है। और देखने में भी स्टाइलिश लगता है। इसके अलावा बाइक में अब पूरी तरह से LED लाइटिंग दी गई है जिससे रात में विजिबिलिटी बेहतर हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Honda CD 110 Dream: एक युग का अंत, 11 साल बाद बंद हुई होंडा सीडी 110 ड्रीम मोटरसाइकिल, जानें वजह
2025 KTM RC 200
- फोटो : KTM
फ्रेम और सस्पेंशन
RC 200 में स्प्लिट ट्यूबलर ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है, जो कि एक बोल्ट-ऑन सबफ्रेम से जुड़ा हुआ है। फ्रंट में इसमें 43 mm डायामीटर वाली WP APEX अपसाइड-डाउन फोर्क्स मिलती हैं और रियर में 10-स्टेप एडजस्टेबल WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है, जिससे राइडिंग और भी कम्फर्टेबल हो जाती है।
RC 200 में स्प्लिट ट्यूबलर ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है, जो कि एक बोल्ट-ऑन सबफ्रेम से जुड़ा हुआ है। फ्रंट में इसमें 43 mm डायामीटर वाली WP APEX अपसाइड-डाउन फोर्क्स मिलती हैं और रियर में 10-स्टेप एडजस्टेबल WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है, जिससे राइडिंग और भी कम्फर्टेबल हो जाती है।
विज्ञापन
2025 KTM RC 200
- फोटो : KTM
फ्यूल टैंक, सीट ऊंचाई और वजन
इस बाइक का फ्यूल टैंक 13.7 लीटर का है। सीट की ऊंचाई 835 mm रखी गई है, जो कि थोड़ी ऊंची मानी जाती है। बाइक का कुल वजन 160 किलो है, जो इस सेगमेंट में ठीक-ठाक है और राइडिंग में ज्यादा दिक्कत नहीं देता।
इस बाइक का फ्यूल टैंक 13.7 लीटर का है। सीट की ऊंचाई 835 mm रखी गई है, जो कि थोड़ी ऊंची मानी जाती है। बाइक का कुल वजन 160 किलो है, जो इस सेगमेंट में ठीक-ठाक है और राइडिंग में ज्यादा दिक्कत नहीं देता।