सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   2025 Suzuki GSX-8R Motorcycle launched in India Know Price Features Specs

2025 Suzuki GSX-8R: नई 2025 सुजुकी GSX-8R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है नया

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 09 Jun 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Suzuki (सुजुकी) ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक 2025 GSX-8R को लॉन्च कर दिया है। 2025 सुजुकी GSX-8R में सुजुकी की मॉडर्न डिजाइन लैंग्वेज को जारी रखा गया है। जो बड़े पैमाने पर आगे की ओर सिल्हूट और आक्रामक रुख की विशेषता है।

2025 Suzuki GSX-8R Motorcycle launched in India Know Price Features Specs
2025 Suzuki GSX-8R - फोटो : Suzuki Motorcycle
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Suzuki (सुजुकी) ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक 2025 GSX-8R को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2025 Suzuki GSX-8R (2025 सुजुकी जीएसएक्स-8आर) मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत करीब सवा 9 लाख रुपये रखी है। इस बार बाइक को OBD-2B मानकों के अनुरूप बनाया गया है। इसका मतलब यह है कि अब यह बाइक पर्यावरण के प्रति अधिक जिम्मेदार बन गई है। हालांकि इसके परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक राइडिंग का स्मूद एक्सपीरियंस देती है और बाइक लवर्स के लिए काफी आकर्षक विकल्प है।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Audi A4 Signature Edition: भारत में लॉन्च हुई ऑडी ए4 सिग्नेचर एडिशन, जानें कीमत और क्या हुए बदलाव
विज्ञापन
विज्ञापन

2025 Suzuki GSX-8R: इंजन पावर और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 776cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जिसमें DOHC (डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट) और हर सिलेंडर में चार वॉल्व हैं। इसमें 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बाइक को बेहतरीन टॉर्क मिलता है। और एक खास किस्म की एग्जॉस्ट साउंड सुनाई देती है, जो V-ट्विन इंजन जैसी महसूस होती है। सुजुकी का पेटेंटेड क्रॉस बैलेंसर सिस्टम भी इसमें शामिल है, जो इंजन वाइब्रेशन को काफी हद तक कम करता है। इससे खासतौर पर लंबी दूरी की राइड में ज्यादा कम्फर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें - Private Vehicles: इस राज्य में किराये पर निजी गाड़ियां चलाने वालों की अब खैर नहीं, लाइसेंस होगा रद्द

2025 Suzuki GSX-8R: आक्रामक स्टाइल और मॉडर्न लुक
GSX-8R का डिजाइन सुजुकी की नई डिजाइन लैंग्वेज को फॉलो करता है, जिसमें मास-फॉरवर्ड सिलुएट और शार्प, अग्रेसिव स्टाइल देखने को मिलता है। बाइक के फ्रंट में वर्टिकली स्टैक्ड हेक्सागोनल LED हेडलाइट्स और एक तेज किनारों वाली विंडस्क्रीन दी गई है। जो ना सिर्फ एयरोडायनामिक्स सुधारती है बल्कि बाइक को रोड पर एक अलग पहचान भी देती है।

इसमें फोर्ज्ड एल्युमिनियम से बने अलग-अलग हैंडलबार्स दिए गए हैं जो बेहतर कंट्रोल और फॉरवर्ड-लीनिंग राइडिंग पोजिशन के लिए डिजाइन किए गए हैं। जीएसएक्स-8आर तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है। जिसमें मेटालिक ट्राइटन ब्लू, मेटालिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर और मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2 जैसे रंग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - Tesla Cybertruck: टेस्ला साइबरट्रक पर दी भारी छूट, ट्रंप और मस्क के बीच बढ़ते विवाद के बीच उठाया कदम

2025 Suzuki GSX-8R: फीचर्स में फुल लोडेड टेक्नोलॉजी पैक
2025 सुजुकी GSX-8R में सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.) दिया गया है, जो एक एडवांस इलेक्ट्रॉनिक फीचर सेट है और राइडर की सुरक्षा और कंट्रोल को बेहतर बनाता है। इसमें सुजुकी ड्राइव मोड सेलेक्टर (SDMS) मिलता है, जिससे आप इंजन की पावर डिलीवरी को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (STCS) भी दिया गया है जो व्हील स्लिप को कंट्रोल करता है।

बाइक में बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर भी है जिससे बिना क्लच दबाए गियर बदले जा सकते हैं। साथ ही, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम के जरिए स्मूद एक्सेलेरेशन मिलता है। इसके अलावा, सुजुकी इजी स्टार्ट फीचर से सिर्फ एक बटन दबाकर इंजन स्टार्ट किया जा सकता है। और लो आरपीएम असिस्ट की मदद से बाइक लो स्पीड पर बंद नहीं होती, जिससे नए राइडर्स को भी आसानी होती है। कुल मिलाकर, यह टेक्नोलॉजी पैकेज GSX-8R को फुर्तीला और यूजर-फ्रेंडली बनाता है। खासतौर पर मिडिलवेट स्पोर्टबाइक श्रेणी में जाने की इच्छा रखने वाले राइडर्स के लिए।

यह  भी पढ़ें - Rare Earth Magnet: चीन ने इस कंपनी की रेयर अर्थ मैग्नेट की आयात अर्जी की खारिज, पहली भारतीय कंपनी जिसे चीन ने रोका

2025 Suzuki GSX-8R: हार्डवेयर, ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक में हल्के एल्यूमिनियम कास्ट व्हील्स लगे हैं और इनमें डनलप रोडस्पोर्ट 2 रेडियल टायर्स दिए गए हैं, जो ग्रिप और डेली यूज के बीच शानदार बैलेंस देते हैं। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में शोवा SFF-BP इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे लिंक-टाइप मोनो-शॉक दिया गया है, जिसमें प्रीलोड एडजस्टर भी है।

ब्रेकिंग के लिए सामने की ओर दो 310 mm डिस्क्स दिए गए हैं। जिन पर रेडियल माउंटेड चार-पिस्टन कैलीपर्स लगे हैं। जो बाइक को दमदार और भरोसेमंद ब्रेकिंग पावर देते हैं। 

यह भी पढ़ें - Car Loans: आरबीआई के रेपो रेट कट पर ऑटो इंडस्ट्री क्या कहती है, क्या कार लोन अब और सस्ते होंगे? 

यह भी पढ़ें - Porsche: पोर्शे ने पेट्रोल इंजन वाली 718 बॉक्सटर और केमैन को बंद करने का किया फैसला, जानें डिटेल्स
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed