सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Bike Diary ›   royal enfield launched new interceptor 650 and continental 650 GT

रॉयल एनफील्ड की यह दो नई बाइक अब मार्केट में मचाएंगी धूम

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Updated Wed, 26 Sep 2018 12:25 PM IST
विज्ञापन
royal enfield launched new interceptor 650 and continental 650 GT
royal enfield interceptor
विज्ञापन

रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 को आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। अमेरिकी बाजार में इन दोनों बाइक का कस्टम और क्रोम वेरियंट लांच किया गया है। एनफील्ड ने अमेरिका में लांच की गई इन बाइक्स में रोड साइड असिस्टेंट फीचर भी दिया है। साथ ही तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी का भी आॅफर ग्राहकों को दिया गया है।

Trending Videos


बाहरी लुक की बात करें तो एनफील्ड ने लंबी दूरी को ध्यान में रखकर इन बाइक्स को डिजाइन किया है। इंटरसेप्टर 650 बाइक में 13.7लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है,और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इंजन क्षमता
लांच होने वाली बाइक्स में 648 सीसी पॉवर वाला पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7100 आरपीएम पर 47बीएचपी पॉवर और 4000आरपीएम पर 52 एनएम पीक टॉर्क जनेरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को नए 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
 
वजन
रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 का वजन 198 किलोग्राम और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 का वजन 202 किलोग्राम रखा है।

कीमत
 अमेरिकी बाजार में इंटरसेप्टर 650 की कीमत करीब 4.21 लाख रुपये और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 की कीमत करीब 4.36 लाख रुपये रखी गई है।

royal enfield launched new interceptor 650 and continental 650 GT
Royal Enfield

बता दें,रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को 2020 तक लांच कर सकती है। फिलहाल भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर जोर-शोर से ट्रेंड में हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक अभी सिर्फ सपना जैसा ही है। पेट्रोल के दाम लगातार बहुत तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। जिससे इलेक्ट्रिक बाइक निजात दिलाने में काफी कारगर साबित होंगी।

रॉयल एनफील्ड की ये इलेक्ट्रिक बाइक नए प्लैटफॉर्म पर तैयार की जाएगी, जिनका लुक और डिजाइन काफी शानदार होगा। इस बाइक में इंटेलिजेंट पावर मैनेजमेंट, लिथियम आयन बैटरी, एयरोडायनैमिक बॉडी और हल्का मटेरियल जैसे कई फीचर्स दिये जाने की उम्मीद है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed