रॉयल एनफील्ड की यह दो नई बाइक अब मार्केट में मचाएंगी धूम
रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 को आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। अमेरिकी बाजार में इन दोनों बाइक का कस्टम और क्रोम वेरियंट लांच किया गया है। एनफील्ड ने अमेरिका में लांच की गई इन बाइक्स में रोड साइड असिस्टेंट फीचर भी दिया है। साथ ही तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी का भी आॅफर ग्राहकों को दिया गया है।
बाहरी लुक की बात करें तो एनफील्ड ने लंबी दूरी को ध्यान में रखकर इन बाइक्स को डिजाइन किया है। इंटरसेप्टर 650 बाइक में 13.7लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है,और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
इंजन क्षमता
लांच होने वाली बाइक्स में 648 सीसी पॉवर वाला पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7100 आरपीएम पर 47बीएचपी पॉवर और 4000आरपीएम पर 52 एनएम पीक टॉर्क जनेरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को नए 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
वजन
रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 का वजन 198 किलोग्राम और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 का वजन 202 किलोग्राम रखा है।
कीमत
अमेरिकी बाजार में इंटरसेप्टर 650 की कीमत करीब 4.21 लाख रुपये और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 की कीमत करीब 4.36 लाख रुपये रखी गई है।
बता दें,रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को 2020 तक लांच कर सकती है। फिलहाल भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर जोर-शोर से ट्रेंड में हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक अभी सिर्फ सपना जैसा ही है। पेट्रोल के दाम लगातार बहुत तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। जिससे इलेक्ट्रिक बाइक निजात दिलाने में काफी कारगर साबित होंगी।
रॉयल एनफील्ड की ये इलेक्ट्रिक बाइक नए प्लैटफॉर्म पर तैयार की जाएगी, जिनका लुक और डिजाइन काफी शानदार होगा। इस बाइक में इंटेलिजेंट पावर मैनेजमेंट, लिथियम आयन बैटरी, एयरोडायनैमिक बॉडी और हल्का मटेरियल जैसे कई फीचर्स दिये जाने की उम्मीद है।