सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Bollywood actor Jeetendra buys new Range Rover SUV Know Price Features Specs Details

Jeetendra Car: बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र ने खरीदी यह करोड़ों की लग्जरी एसयूवी, जानें खूबियां

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 14 Aug 2023 12:59 PM IST
विज्ञापन
Bollywood actor Jeetendra buys new Range Rover SUV Know Price Features Specs Details
Jeetendra buys new Range Rover SUV - फोटो : For Reference Only
विज्ञापन
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र ने अपने कार कलेक्शन में नई ब्लैक Range Rover (रेंज रोवर) लग्जरी सेडान को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक वीडियो में अभिनेता को अपनी नई कार के अंदर घुसते हुए देखा गया। इस कार की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। अभिनेता अपनी नई लग्जरी एसयूवी में शनि मंदिर के दर्शन से लौट रहे थे। वीडियो में उन्हें प्रशंसकों की भीड़ से घिरा देखा जा सकता है, जिनके लिए वह सेल्फी खिंचवाते नजर आ रहे हैं।
loader
Trending Videos


काफी लोकप्रिय SUV
रेंज रोवर एसयूवी अपनी भव्यता और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं और यह कार बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड सितारों के बीच भी बहुत लोकप्रिय हैं। इस नई लक्जरी एसयूवी को खरीदने के साथ ही जीतेंद्र संजय दत्त, अजय देवगन, निम्रत कौर, महेश बाबू और अल्लू अर्जुन जैसे अभिनेताओं की लीग में शामिल हो गए हैं, जो इस एससूवी के मालिक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


भरपूर सुविधा
रेंज रोवर एसयूवी अंदर से पर्याप्त आराम और तकनीक के साथ आती और इसकी सड़क पर दमदार मौजूदगी है। इसमें प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, शानदार लकड़ी का इस्तेमाल और कई सॉफ्ट-टच सतहें हैं। बैठने की व्यवस्था आरामदायक है जिसे यूजर अपनी पसंद के मुताबिक कस्टमाइज कर सकता है। जिससे आगे और पीछे दोनों यात्रियों को अत्यधिक आराम मिलता है।

टेक और फीचर्स
एसयूवी के इंटीरियर में मिलने वाली टेक्नोलॉजी की बात करें तो, एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर वाला मेरिडियन साउंड सिस्टम शामिल है। वाहन में एक नई 13.1-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। LWB वैरिएंट में, रेंज रोवर पर एक तीसरी सीट का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

इंजन पावर
2023रेंज रोवर लक्जरी एसयूवी के पावरट्रेन ऑप्शंस में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। पेट्रोल वर्जन में 4.4-लीटर इंजन मिलता है जो 523 पीएस का पावर और 750 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल वर्जन 3.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल करता है जो 346 पीएस का पावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed