सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   buying a 350cc motorcycle on loan know how much emi you will pay

Bike On EMI: 20,000 डाउन पेमेंट कर खरीदेंगे 350cc बाइक तो कितनी बनेगी EMI? जानिए पूरा हिसाब

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 16 Jul 2025 02:17 PM IST
विज्ञापन
सार

350cc Bike On Loan EMI Calculation: देश में युवाओं के बीच 350cc बाइक्स का जबरदस्त क्रेज है। लेकिन कई लोग बजट कम होने के कारण इस सेगमेंट की बाइक को नहीं खरीद पाते। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे इस बाइक को ईएमआई पर आसानी से खरीद सकते हैं।

buying a 350cc motorcycle on loan know how much emi you will pay
आसानी से खरीदें 350cc बाइक - फोटो : Royal Enfield
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल मार्केट में 350cc मोटरसाइकिलों का जबरदस्त क्रेज चल रहा है। महंगी होने के बावजूद 350cc बाइक्स 150cc बाइक्स से भी ज्यादा बिक रही हैं। ऐसे में यदि आप भी एक 350cc बाइक लोन पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे कि उसकी EMI कितनी बनेगी। तो चलिए जानते हैं...
loader
Trending Videos


देश में 350cc बाइक मॉडलों में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का जबरदस्त क्रेज है। यह बाइक हल्के वजन में शानदार स्टाइल और कलर ऑप्शन में आती है। इसके साथ ही इस बाइक की परफॉर्मेंस सिटी और हाईवे के लिहाज से भी बेहतर है। आइए जानते हैं कि अगर आप इस बाइक के लिए 20,000 रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको महीने में कितनी EMI चुकानी पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

buying a 350cc motorcycle on loan know how much emi you will pay
कितनी बनेगी ईएमआई - फोटो : Royal Enfield
कितनी है बाइक की कीमत?
दिल्ली में Royal Enfield Hunter 350 के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये के आसपास है। इसमें बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये हैं, जबकि 12,000 रुपये का RTO चार्ज, 12,000 रुपये का इंश्योरेंस और 1,000 के अन्य खर्च जैसे हैंडलिंग शामिल हैं। कंपनी ग्राहक को डाउन पेमेंट और लोन के जरिए बाइक खरीदने का ऑप्शन देती है।

कितनी बनेगी ईएमआई?
अगर आप बाइक के लिए 20,000 रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको 1.55 लाख रुपये के लिए लोन लेना होगा। मान लीजिए की लोन की अवधि 3 साल (36 महीने) और सालान ब्याज दर 9 प्रतिशत है, तो इस हिसाब से हर महीने की EMI 5,373 रुपये की होगी। इस दौरान आप बैंक को 38,500 रुपये का ब्याज देंगे और आपके द्वारा चुकाई गई कुल राशि 1,93,500 रुपये होगी।

हंटर 350 की खासियतें
Royal Enfield Hunter 350 की बात करें तो इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक शहर के ट्रैफिक और हाइवे दोनों पर बढ़िया परफॉर्मेंस डिलीवर करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed