{"_id":"64c9e78625463a94420b8ec6","slug":"buying-the-cheapest-bike-of-harley-davidson-will-be-expensive-know-how-much-the-price-will-increase-2023-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Harley Davidson: हॉर्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक को खरीदना होगा महंगा, जानें कितने बढ़ेंगे दाम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Harley Davidson: हॉर्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक को खरीदना होगा महंगा, जानें कितने बढ़ेंगे दाम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Wed, 02 Aug 2023 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार
हॉर्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक एक्स440 को खरीदना अब महंगा होने जा रहा है। कंपनी की ओर से इसके दाम में कितनी बढ़ोतरी हो रही है। आइए जानते हैं।

Harley-Davidson X440
- फोटो : Harley-Davidson
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी बाइक निर्माता हॉर्ले डेविडसन की भारत में सबसे सस्ती बाइक को खरीदना महंगा होने जा रहा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस बाइक को कितना महंगा किया जा रहा है और इसके साथ ही यह भी जानकारी दे रहे हैं कि इसकी कीमत में कब से बढ़ोतरी हो रही है।

Trending Videos
महंगी होगी बाइक
हॉर्ले डेविडसन की हाल में लॉन्च की गई बाइक एक्स440 की कीमत में बढ़ोतरी होने जा रही है। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है कि बाइक को जल्द ही महंगा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बाइक की कीमत में चार अगस्त से बढ़ोतरी कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - ABS In Bike: बाइक में एबीएस का क्या होता है फायदा, जानें कैसे बचाता है लोगों की जान
कितनी होगी महंगी
हॉर्ले डेविडसन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बाइक की कीमत में 10500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। यह बढ़ोतरी बाइक के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में होगी। जिसके बाद इसकी शुरूआती एक्स शोरुम कीमत 2.39 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा हो जाएगी।
यह भी पढ़ें - Bike Problem: जब चलते हुए अचानक बाइक हो जाए बंद, हो सकते हैं ये तीन कारण, जानें समाधान
उठा सकते हैं फायदा
कंपनी की ओर से बताया गया है कि तीन अगस्त तक इस बाइक को 2.29 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर बुक करवाया जा सकता है। बुकिंग के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड का उपयोग किया जा सकता है और इसके लिए पांच हजार रुपये में बुकिंग करवाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Bike Features: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं ये छह बेहतरीन बाइक्स, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
कब होगी डिलीवरी
कंपनी के मुताबिक बाइक का निर्माण सितंबर महीने से शुरू किया जाएगा और अक्तूबर महीने से बाइक की डिलीवरी को शुरू कर दिया जाएगा। बाइक को हीरो मोटोकॉर्प की राजस्थान के नीमराणा फैक्ट्री में बनाया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प और हॉर्ले डेविडसन ने मिलकर डेवलप किया है और इसे जुलाई की शुरूआत में ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें - Fuel Additives: कार या बाइक में फ्यूल एडिटिव डालने के होते हैं फायदे और नुकसान, जानें सबकुछ
कैसी है बाइक
हार्ले-डेविडसन एक्स440 में गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप-आकार वाले ईंधन टैंक के साथ रेट्रो डिजाइन के साथ ही एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स मिलते हैं। इस बाइक में 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर मिलता है। यह इंजन 27 बीएचपी का पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें - Best Electric Scooter: ओला, चेतक, एथर, आई क्यूब को खरीदना है बेहतर, या लें रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर