सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Car Diary ›   Indian car exports register 5.5 lakh units for FY14

जानिए इस साल भारत से कितनी कारें दूसरे देशों को जाएंगी

Updated Tue, 22 Apr 2014 03:01 PM IST
विज्ञापन
Indian car exports register 5.5 lakh units for FY14
विज्ञापन

साल 2013-14 के लिए भारत से निर्यात होनी वाली कारों की बात करें तो अब तक 5,50,466 कारें पंजीकृत हो चुकी हैं। भारत से दूसरे देशों को जाने वाली कारों की ये संख्या तब है जब भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी धीमी बताई जा रही है।



दूसरी ओर घूरेलू कार बिक्री की बात करें तो यहां इस साल भी लगातार गिरावट बनी हुई है।

टीवीएस-बीएमडब्ल्यू की नई दमदार स्ट्रीट फाइटर बाइक

वर्ष 2012-13 में एक्सपोर्ट होने वाली कारों की तुलना करें तो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एसोसिएशन सिआम की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल ये संख्या 5,47,222 थी। पिछले साल की तुलना में निर्यात होने वाली कारों की संख्या में इजाफा हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

देश की सबसे अधिक निर्यात करने वाली कार कंपनियां

Indian car exports register 5.5 lakh units for FY14

भारत से सबसे अधिक कारें निर्यात करने वाली दो बड़ी कार कंपनियां मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड दोनों की शिपमेंट में कमी दर्ज हुई है। हालांकि निसान मोटर इंडिया, टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर और फॉक्सवैगन इंडिया की बिक्री में इफाजा है।

आंकड़ों की बात करें तो हिंदुस्तान मोटर्स इंडिया लिमिटेड में इस साल 10.21 फीसदी की गिरावट आई है। वर्ष 2012-13 में 2,59,811 यूनिट्स थी जो इस साल 2,33,260 रह गई है।

देश की सबसे अधि‌क कार बनाने वाली कंपनी मारुति में इस साल 16 फीसदी की गिरावट आई है। वर्ष 2012-13 में 1,18,857 यूनिट्स थी जो इस साल 99,832 रह गई है।

निसान इं‌‌डिया का दावा है कि कंपनी ने इस साल 17.32 फीसदी वृध्दि की है। पिछली साल कंपनी ने 98,971 यूनिट्स की बिक्री है जो इस साल 1,16,113 यूनिट्स है।

टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर 16.31 फीसदी का इजाफा हुआ है, कंपनी ने 27,266 यूनिट्स ‌रजिस्टर्ड की हैं जबकि फॉक्सवैगन 32,588 कारों रजिस्टर्ड की हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed