जानिए इस साल भारत से कितनी कारें दूसरे देशों को जाएंगी
साल 2013-14 के लिए भारत से निर्यात होनी वाली कारों की बात करें तो अब तक 5,50,466 कारें पंजीकृत हो चुकी हैं। भारत से दूसरे देशों को जाने वाली कारों की ये संख्या तब है जब भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी धीमी बताई जा रही है।
दूसरी ओर घूरेलू कार बिक्री की बात करें तो यहां इस साल भी लगातार गिरावट बनी हुई है।
टीवीएस-बीएमडब्ल्यू की नई दमदार स्ट्रीट फाइटर बाइक
वर्ष 2012-13 में एक्सपोर्ट होने वाली कारों की तुलना करें तो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एसोसिएशन सिआम की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल ये संख्या 5,47,222 थी। पिछले साल की तुलना में निर्यात होने वाली कारों की संख्या में इजाफा हुआ है।देश की सबसे अधिक निर्यात करने वाली कार कंपनियां
भारत से सबसे अधिक कारें निर्यात करने वाली दो बड़ी कार कंपनियां मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड दोनों की शिपमेंट में कमी दर्ज हुई है। हालांकि निसान मोटर इंडिया, टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर और फॉक्सवैगन इंडिया की बिक्री में इफाजा है।
आंकड़ों की बात करें तो हिंदुस्तान मोटर्स इंडिया लिमिटेड में इस साल 10.21 फीसदी की गिरावट आई है। वर्ष 2012-13 में 2,59,811 यूनिट्स थी जो इस साल 2,33,260 रह गई है।
देश की सबसे अधिक कार बनाने वाली कंपनी मारुति में इस साल 16 फीसदी की गिरावट आई है। वर्ष 2012-13 में 1,18,857 यूनिट्स थी जो इस साल 99,832 रह गई है।
निसान इंडिया का दावा है कि कंपनी ने इस साल 17.32 फीसदी वृध्दि की है। पिछली साल कंपनी ने 98,971 यूनिट्स की बिक्री है जो इस साल 1,16,113 यूनिट्स है।
टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर 16.31 फीसदी का इजाफा हुआ है, कंपनी ने 27,266 यूनिट्स रजिस्टर्ड की हैं जबकि फॉक्सवैगन 32,588 कारों रजिस्टर्ड की हैं।