सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Commerce Minister Piyush Goyal says auto component sector will reach USD 100 billion export target by 2030

Piyush Goyal: पीयूष गोयल का एलान- ऑटो कंपोनेंट क्षेत्र 2030 तक 100 अरब डॉलर के निर्यात तक पहुंचने की राह पर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 09 Sep 2024 10:36 PM IST
विज्ञापन
सार

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने विश्वास जताया कि ऑटो कंपोनेंट सेक्टर 2030 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल कर लेगा। जिससे यह सेक्टर देश में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाले सेक्टरों में से एक बन जाएगा।

Commerce Minister Piyush Goyal says auto component sector will reach USD 100 billion export target by 2030
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने विश्वास जताया कि ऑटो कंपोनेंट सेक्टर 2030 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल कर लेगा। जिससे यह सेक्टर देश में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाले सेक्टरों में से एक बन जाएगा।
loader
Trending Videos


उन्होंने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) के वार्षिक सत्र में यह टिप्पणी की।

रिपोर्टों के अनुसार, 2023-24 में ऑटो कंपोनेंट का निर्यात 21 अरब अमेरिकी डॉलर के आसपास था। 

गोयल ने कहा कि भारत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। इसलिए ऑटो सेक्टर को भी इस समय दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो बाजार से विश्व नेता बनने का प्रयास करना चाहिए। 

उन्होंने उद्योग जगत के नेताओं से लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने का आग्रह किया। साथ ही जैविक विकास को दुनिया भर में पहुंच के साथ-साथ तकनीकी सुधारों के साथ जोड़ने पर जोर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

मंत्री ने उद्योग के सदस्यों को अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

उन्होंने प्रतिभागियों से 1 लाख करोड़ रुपये के अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) फंड का लाभ उठाने और ऑटो सेक्टर में सार्वजनिक-निजी शैक्षणिक भागीदारी का समर्थन करने के लिए इसका उपयोग करने का आग्रह किया। 

गोयल ने कहा कि भारत का ऑटो सेक्टर विदेशों से निवेश आकर्षित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। और उद्योग ईएफटीए देशों से निवेश की संभावना तलाश सकता है। 

उन्होंने आगे कहा कि भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और उनके संबंधित इकोसिस्टम जैसी नई-पुरानी तकनीकों के साथ-साथ साइकिल क्षेत्र जैसे अन्य आगामी अवसरों का फायदा उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। 

मंत्री ने उपस्थित लोगों को सरकार की हालिया पहल, औद्योगिक स्मार्ट शहरों का उपयोग उनके विकास और निर्यात संवर्धन के लिए करने के लिए आमंत्रित किया। 

उन्होंने उद्योग से स्वदेशी आपूर्तिकर्ता और निर्माता बनने का आग्रह किया ताकि वे ऑटो कंपोनेंट्स के प्रमुख निर्यातक बन सकें। 

उन्होंने भारत के 1.4 अरब महत्वाकांक्षी भारतीयों के फायदे के बारे में भी बात की। और कहा कि ऑटो सेक्टर के लिए घरेलू बाजार के जरिए बड़े पैमाने पर अर्थव्यवस्था हासिल करने की बहुत गुंजाइश है। 

गोयल ने उद्योग के हितधारकों से ग्राहकों, विशेष रूप से वाणिज्यिक वाहन मालिकों को OEM (मूल उपकरण निर्माता) उत्पादों के उपयोग के बारे में शिक्षित करने का आग्रह किया, जो पैसे के लिए उनके मूल्य, गुणवत्ता, लागत-प्रभावशीलता और मरम्मत और पुर्जों के मामले में दीर्घायु प्रदान करते हैं। 

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ऑटो कंपोनेंट सेक्टर को निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया। प्रसाद ने कहा कि देश में बढ़ते ऑटो सेक्टर से कंपोनेंट सेक्टर को फायदा होता है। और उन्होंने प्रतिभागियों से देश में और ज्यादा रोजगार पैदा करने का आग्रह किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed