सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Cricketer Shikhar Dhawan buys new generation Range Rover Know Details

Shikhar Dhawan Car: क्रिकेटर शिखर धवन ने खरीदी नई रेंज रोवर, रील बनाकर स्टाइल में दिखाई बेशकीमती कार

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 24 Jun 2023 05:39 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अपनी कारों से बहुत प्यार है। मशहूर बल्लेबाज ने हाल ही में अपने गैरेज में न्यू जेनरेशन Range Rover (रेंज रोवर) खरीदी है। पंजाब किंग्स के कप्तान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक शानदार रील शेयर की और इसमें अपनी नई बेशकीमती कार को दिखाया है।

Cricketer Shikhar Dhawan buys new generation Range Rover Know Details
Shikhar Dhawan Range Rover Car - फोटो : For Reference Only
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अपनी कारों से बहुत प्यार है। मशहूर बल्लेबाज ने हाल ही में अपने गैरेज में न्यू जेनरेशन Range Rover (रेंज रोवर) खरीदी है। पंजाब किंग्स के कप्तान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक शानदार रील शेयर की और इसमें अपनी नई बेशकीमती कार को दिखाया है। ऐसा लगता है कि धवन के रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी वैरिएंट लिया है, जिसकी कीमत पर्सनाइलेजशन और टैक्स से पहले 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 
loader
Trending Videos


कैसा है लुक
शिखर धवन की रेंज रोवर गहरे लाल रंग के इंटीरियर के साथ सेंटोरिनी ब्लैक रंग में तैयार की गई है जो मॉडल को एक शाही लुक देती है। लैंड रोवर की लेटेस्ट रेंज रोवर सीरीज के साथ न्यूनतम डिजाइन थीम का विकल्प चुना जो एसयूवी में कुछ लाइनें और ज्यादा फ्लैट सतह लेकर आया। 5 मीटर से ज्यादा लंबाई वाली, रेंज रोवर लॉन्ग व्हीलबेस (एलडब्ल्यूबी) की सड़क पर दमदार मौजूदगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रेंज रोवर को 'सेंटोरिनी ब्लैक' रंग में तैयार किया गया है। लेटेस्ट जेनरेशन का रेंज रोवर टेक्नोलॉजी से भरपूर है और इसमें बैठने वालों को आराम और सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक कोशिश की जाती है। छिपी हुई एलईडी टेललाइट्स नई न्यूनतम डिजाइन लैंग्वेज के हिस्से के रूप में एक आकर्षण बनी हुई हैं, जो फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल और टेलगेट इवेंट सूट के साथ और आकर्षक हो जाते हैं, जो टेलगेट खुलने पर अतिरिक्त दो सीटों के लिए रास्ता बनाती है। इसमें डेडिकेटेड स्पीकर, लाइट्स, कपहोल्डर भी मिलते हैं।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
https://www.instagram.com/reel/CtwMB-rJi5N/

फीचर्स
नई रेंज रोवर की केबिन में काफी मिलती लग्जरी है। लक्सोबार्ज को स्टैंडर्ड तौर पर 5 सीटों के साथ पेश किया गया है, जबकि 7-सीटों वाला वर्जन भी आता है। ऐसा लगता है कि धवन ने ज्यादा आराम के लिए दूसरी पंक्ति में ऑप्टिमाइजिंग लेगरूम को चुना है। यह 13.1-इंच की कर्व स्क्रीन के साथ टेक्नोलॉजी से भी समृद्ध है जो लेटेस्ट पिवी प्रो 2 इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13.7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ओटीए अपडेट के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। 

इंजन और पावर
नई पीढ़ी की रेंज रोवर को भारत में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 3.0-लीटर पेट्रोल और डीजल शामिल है। जबकि टॉप-स्पेक वैरिएंट 4.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर के साथ आते हैं। सभी तीन यूनिट्स को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जिसमें सभी चार पहियों पर पावर भेजा है। रेंज रोवर जितना शानदार है, टेरेन रिस्पॉन्स 2 सिस्टम और 900 मिमी की वॉटर-वेडिंग क्षमता के साथ ऑफ-रोड में भी उतना ही दमदार है।

हालांकि यह साफ नहीं है कि धवन ने कौन सा वैरिएंट चुना है। लेकिन क्रिकेटर निश्चित रूप से बड़ी साइज की एसयूवी को चलाने का लुत्फ उठा रहे हैं। धवन के पास रेंज रोवर के अलावा, बीएमडब्ल्यू एम8 और पुरानी पीढ़ी की मर्सिडीज-बेंज जीएल-क्लास भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed