Rash Driving: खतरनाक ड्राइविंग का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने जब्त की एसयूवी, X पर जारी की चेतावनी
नेशनल हाईवे-48 पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। उसने बड़े पैमाने पर लोगों का ध्यान खींचा और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया।
विस्तार
यह भी पढ़ें - Video: थार से पहुंचे युवक ने लेह के फोटू ला दर्रे पर चिपकाया 'गुर्जर' स्टिकर, वायरल वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही प्रशासन ने फौरन इसका संज्ञान लिया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सार्वजनिक रूप से जानकारी दी कि आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके कुछ ही समय बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया X (एक्स) पर पुष्टि की कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि सार्वजनिक सड़कों पर ऐसी हरकतें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
Taking cognizance of a viral video circulating on social media, the team of PS Samaypur Badli, @dcp_outernorth took swift action .
— Delhi Police (@DelhiPolice) January 20, 2026
The offending vehicle, which was being driven recklessly & dangerously, has been seized and the driver has been arrested for rash & negligent… pic.twitter.com/FIr8HbR9Za
यह भी पढ़ें - Ducati Panigale V4 Tricolore: भारत में लॉन्च हुई डुकाटी पैनिगेल V4 ट्राइकलर, दुनियाभर में बिकेगी सिर्फ 1000 बाइक
पुलिस जांच में आरोपी की पहचान 21 वर्षीय दाऊद अंसारी के रूप में हुई है, जो दिल्ली के ओखला का रहने वाला है। बताया गया कि जिस स्कॉर्पियो से यह खतरनाक ड्राइविंग की जा रही थी, वह उसके पिता मुसाफिर अंसारी के नाम पर पंजीकृत है। कानूनी कार्रवाई के तहत आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - FASTag: टोल प्लाजा पर नहीं चल रहा फास्टैग? ये छोटी गलतियों से भी ब्लैकलिस्ट हो सकता है आपका टैग
यह भी पढ़ें - Seat Belt: आर्मी यूनिफॉर्म में सनी देओल ने चलाई Defender SUV, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने पूछा- सीट बेल्ट कहां है?
यह मामला 18 जनवरी को सामने आया, जब जीटी करनाल बाइपास रोड पर नरेला की ओर जाती स्कॉर्पियो-N को तेज रफ्तार में जिगजैग तरीके से चलते देखी गई। वीडियो में वाहन की हरकतें इतनी खतरनाक थीं कि सड़क पर चल रहे अन्य यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
Dear Delhi CM @gupta_rekha ji,
— Fundamental Investor ™ 🇮🇳 (@FI_InvestIndia) January 19, 2026
This car DL 3C DD 5516 is putting everyone's life at risk.@DelhiPolice team - Can we please identify this owner and educate them please? In 24 hours please.#FI
pic.twitter.com/PDBRny7nTo
यह भी पढ़ें - Toll Tax: एनएच पर टोल नहीं चुकाया तो अटक जाएगी एनओसी, सरकार ने नए नियम की जारी की अधिसूचना
दिल्ली पुलिस ने वीडियो और अन्य सबूतों की जांच के बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। ये धाराएं सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाली लापरवाह और तेज ड्राइविंग को गंभीर अपराध मानती हैं।
यह भी पढ़ें - Power Tailgate SUV: एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं? ये है पावर टेलगेट वाली टॉप-5 गाड़ियां, कीमत 12-25 लाख रुपये
दिल्ली की मुख्यमंत्री और पुलिस दोनों की एकसाथ प्रतिक्रिया यह साफ संकेत देती है कि राजधानी में सड़क सुरक्षा को लेकर अब सख्ती बढ़ाई जा रही है। यह कार्रवाई उन सभी लोगों के लिए चेतावनी है, जो सोशल मीडिया या रोमांच के लिए सार्वजनिक सड़कों पर दूसरों की जान खतरे में डालते हैं।
यह भी पढ़ें - BS7 Emission Norms: बीएस-7 क्या है? भारत में कब लागू होगा और कारों पर क्या पड़ेगा असर? जानें पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें- Toll Fee Rule: एनएचएआई ने बताए टोल नियम, किन्हें बिल्कुल भी नहीं देना होगा शुल्क, किन्हें मिलेगी रियायत
यह भी पढ़ें - E-Challan Scams: एक क्लिक में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, ई-चालान SMS स्कैम का नया जाल
यह भी पढ़ें - Duplicate RC: क्या आपकी आरसी खो गई है? जानें डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने का आसान तरीका