सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   FADA September 24 Vehicle Retail data decline 9 26 to yoy in month

Vehicle Sales: सितंबर में वाहनों की बिक्री में आई 9.26 फीसदी की कमी, फाडा ने बताए ये कारण

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Mon, 07 Oct 2024 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार

देशभर में वाहनों की सेल पर नजर रखने वाली संस्था फाडा ने सितंबर 2024 के दौरान होने वाली बिक्री की जानकारी साझा की है। इसमें यात्री वाहन, कमर्शियल वाहन, दो पहिया, तीन पहिया और ट्रैक्टरों की जानकारी दी गई है। 

FADA September 24 Vehicle Retail data decline 9 26 to yoy in month
Vehicle Sales - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में वाहनों की बिक्री की जानकारी देने वाली संस्था फाडा यानी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने सितंबर 2024 में वाहनों की सेल की जानकारी साझा कर दी है। फाडा ने अपनी रिपोर्ट में दोपहिया, तीन पहिया, कर्मिशियल, पैसेंजर वाहन और अन्य वाहनों की बिक्री के बारे में बताया है। फाडा ने रिपोर्ट में बताया है कि सितंबर 2024 में वाहनों की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 9.26 फीसदी की गिरावट देखी गई है। आइए नीचे जानते हैं कि  किस श्रेणी में कितनी बिक्री दर्ज हुई है।

loader
Trending Videos

फाडा ने जारी की वाहनों की बिक्री की जानकारी

  • फाडा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सितंबर के दौरान गणेश चतुर्थी और ओणम के बाद भी वाहनों की बिक्री में इजाफा देखने को नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, दो पहिया वाहनों में सालाना आधार पर 8.51 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। इसके पीछे भारी बारिश, कम पूछताछ, श्राद्ध और ग्राहकों की कम रुचि आदि कारण रहें।
  • वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर के दौरान यात्री वाहनों में सालाना आधार पर 18.81 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 
  • रिपोर्ट के अनुसार, कमर्शियल वाहनों में सालाना आधार पर 10.45 फीसदी की कमी देखी गई है। इसके साथ ही महीने के आधार पर बिक्री में 1.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 
  • इसके अलावा तीन पहिया की बिक्री वार्षिक आधार पर 0.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, ट्रैक्टरों की सालाना बिक्री वार्षिक आधार पर 14.69 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

2025 की पहली छमाही में वाहनों की बिक्री

  • फाडा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही के दौरान दो पहिया वाहनों की बिक्री 85,66,531 यूनिट रही। जबकि, 2023-24 की पहली छमाही में 78,53,618 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 
  • 2024-25 की पहली छमाही के दौरान तीन पहिया वाहनों की सेल 5,95,256 यूनिट्स रही, जबकि 2023-24 की पहली छमाही में 5,53,302 यूनिट्स की सेल हुई थी। 
  • वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही के दौरान कमर्शियल वाहनों की 4,77,381 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि,  2023-24 की पहली छमाही में 4,80,488 यूनिट्स की सेल हुई थी। 
  • 2024-25 की पहली छमाही में यात्री वाहनों की 18,70,991 यूनिट्स की सेल हुई, जबकि, 2023-24 की पहली छमाही  के दौरान 18,51,249 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी। 
  • 2024-25 की पहली छमाही में ट्रैक्टरों की 4,05,804 यूनिट्स की सेल हुई, जबकि, 2023-24 की पहली छमाही में 4,45,077 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
  • फाडा के मुताबिक, वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में वाहनों की कुल बिक्री 1,19,15,963 यूनिट्स रही। जबकि, 24 की पहली छमाही में 1,11,83,734 यूनिट्स की सेल दर्ज की गई थी। इस तरह से छमाही के आधार पर 6.55 फीसदी की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई।

अगस्त के मुकाबले कैसे रही सितंबर 24 में वाहनों की सेल

  • फाडा ने बताया है कि सितंबर 24 में दो पहिया वाहनों की बिक्री 12,04,259 यूनिट्स की रही। जबकि, अगस्त 24 में 13,38,237 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई थी। इस तरह से महीने के आधार पर 10.01 फीसदी की गिरावट देखी गई।
  • सितंबर 24 में तीन पहिया वाहनों की सेल 1,06,524 यूनिट्स रही। जबकि, अगस्त 24 के दौरान 1,05,478 यूनिट्स हुई थी। महीने के आधार पर 0.99 प्रतिशत की कमी देखी गई।
  • सितंबर 24 के दौरान यात्री वाहनों की सेल 2,75,681 यूनिट्स रही। जबकि, अगस्त 24 में 3,09,053 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह से महीने के आधार पर 10.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
  • सितंबर 24 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 74,324 यूनिट्स रही। जबकि, अगस्त 24 के दौरान 73,253 यूनिट्स की सेल हुई थी। इस तरह से महीने के आधार पर बिक्री में 1.46 फीसदी की कमी आई।
  • सितंबर 24 के दौरान ट्रैक्टरों की सेल 62,542 यूनिट्स रही, जबकि, अगस्त 24 के दौरान 65,478 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ट्रैक्टरों की बिक्री में महीने के आधार पर 4.48 प्रतिशत की कमी देखी गई।
  • वहीं, फाडा के मुताबिक, सितंबर 24 में कुल 17,23,330 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि अगस्त 24 में 18,91,499 यूनिट्स की सेल दर्ज की गई थी। इस तरह से महीने के आधार पर वाहनों की कुल बिक्री में 8.89 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। 


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed