सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Five best value for money cheapest seven seater car under ten lakh in India

Family Car: 7-सीटर कार चाहते हैं और बजट है कम? ये हैं ₹10 लाख के अंदर भारत की 5 बेहतरीन फैमिली कारें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Sat, 25 Oct 2025 02:53 PM IST
सार

भारत में ₹10 लाख के अंदर परिवार के लिए बेस्ट 7-सीटर कार की तलाश है? जानिए कौनसी हैं भारत की 5 सबसे किफायती फैमिली कारें। सभी मॉडलों के फीचर्स, माइलेज और कीमत की पूरी जानकारी।

विज्ञापन
Five best value for money cheapest seven seater car under ten lakh in India
फैमिली कार (सांकेतिक फोटो) - फोटो : Renault
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में परिवार के लिए कार चुनना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। हर कोई चाहता है कि कार किफायती, आरामदायक, और अच्छे माइलेज वाली हो। अगर आपका बजट ₹10 लाख के अंदर है और आप 7-सीटर कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प हैं, जो आपकी पसंदीदा कार खरीदने में आपकी मदद कर सकते हैं।

Trending Videos

रेनॉल्ट ट्राइबर

रेनॉल्ट ट्राइबर का नाम आते ही बजट फ्रेंडली 7-सीटर कार की छवि सामने आती है। यह कार 999 cc पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसमें 72 पीएस पावर और 96 Nm टॉर्क का दम है। माइलेज लगभग 17-20 kmpl है। ट्राइबर की सबसे बड़ी खूबी इसकी मॉड्यूलर थर्ड रो सीट है, जो जरूरत पड़ने पर 7 लोगों के बैठने की सुविधा देती है। इसके अलावा, नई ड्यूल-टोन बॉडी, रूफ रेल्स और 182 mm ग्राउंड क्लीयरेंस इसे शहर और हल्के ऑफ-रोड दोनों में सक्षम बनाते हैं। यदि आप चाहते हैं कि छोटी कार में परिवार की सुविधा भी हो, तो ट्राइबर आपका विकल्प हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मारुति सुजुकी अर्टिगा

मारुति सुजुकी अर्टिगा लंबे समय से भारत में परिवारों के बीच लोकप्रिय रही है। इसकी कीमत ₹8.80 लाख से शुरू होती है। 1462 cc पेट्रोल इंजन और CNG विकल्प के साथ यह कार 102 bhp की पावर और 136.8 Nm टॉर्क देती है। पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.3 kmpl है, जबकि CNG में 26 km/kg तक की दूरी तय कर सकती है। अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसकी 7-सीटर सुविधा, बड़ा केबिन और मारुति की भरोसेमंद सर्विस नेटवर्क इसे परिवार के लिए आदर्श गाड़ी बनाते हैं।

महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो का नाम आते ही मजबूती और दमदार बॉडी का ख्याल आता है। 1493 cc डीजल इंजन के साथ यह 75 PS की पावर और 210 Nm टॉर्क देती है। माइलेज लगभग 16 kmpl है। बोलेरो की बॉडी-ऑन-फ्रेम डिजाइन इसे ग्रामीण इलाकों और हल्के ऑफ-रोड ट्रिप के लिए आदर्श बनाती है। इसकी थर्ड रो सीटें परिवार के लिए पर्याप्त जगह देती है और 60 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ लंबी यात्राओं में बार-बार फ्यूल डलाने की चिंता नहीं रहती है।

महिंद्रा बोलेरो नियो

बोलेरो नियो, पुराने बुलेरो का नया संस्करण है, जो कुछ ज्यादा पावर और फीचर्स के साथ आता है। इसका 1493 cc डीजल इंजन 100 bhp और 260 Nm टॉर्क प्रदान करता है। माइलेज 17 kmpl के आसपास है। यह SUV-स्टाइल कार 180 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 384 लीटर बूट स्पेस के साथ आती है, जो शहर और हाइवे दोनों जगह आरामदायक ड्राइव अनुभव देती है। यदि आप थोड़ी प्रीमियम, टिकाऊ और फैमिली फ्रेंडली SUV चाहते हैं, तो बुलेरो नियो एक बेहतर विकल्प है।

मारुति सुजुकी ईको

यदि आपका लक्ष्य सबसे किफायती 7-सीटर कार है, तो मारुति सुजुकी ईको इस श्रेणी में बेस्ट है। इसकी कीमत ₹5.6 लाख से शुरू होती है। 1197 cc पेट्रोल इंजन या CNG विकल्प के साथ यह 81 bhp पावर और 105 Nm टॉर्क देती है। माइलेज पेट्रोल में लगभग 19.7 kmpl और CNG में 26.78 km/kg है। 7-सीटर केबिन और 65 लीटर फ्यूल टैंक इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल और लंबी यात्राओं के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

कार लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें

भारत में 7-सीटर कार खरीदते समय सीटिंग क्षमता, थर्ड रो का आराम, माइलेज, सुरक्षा फीचर्स और सर्विस नेटवर्क पर ध्यान देना जरूरी है। ट्राइबर और ईको जैसे मॉडल बजट-फ्रेंडली हैं, जबकि अर्टिगा और बुलेरो नियो थोड़े प्रीमियम फीचर्स और बेहतर आराम के विकल्प देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार सस्ती, फ्यूल-एफिशिएंट और परिवार के लिए आरामदायक हो, तो रेनॉल्ट ट्राइबर, मारुति अर्टिगा, महिंद्रा बोलेरो/बुलेरो नियो और मारुति ईको आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव लेना और प्रत्येक मॉडल के फीचर्स और वेरिएंट्स की तुलना करना जरूरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed