{"_id":"6842a30a9a9da713b70c49bd","slug":"ford-motor-recalls-64000-compact-pickup-trucks-over-this-safety-issue-know-details-2025-06-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ford Recall: फोर्ड ने फिर मंगाई लगभग 64,000 पिकअप ट्रक, गाड़ी में आई यह समस्या","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Ford Recall: फोर्ड ने फिर मंगाई लगभग 64,000 पिकअप ट्रक, गाड़ी में आई यह समस्या
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 06 Jun 2025 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने जानकारी दी है कि Ford Motor Company (फोर्ड मोटर कंपनी) करीब 63,898 कॉम्पैक्ट पिकअप ट्रकों को वापस मंगा रही है।

Ford Car
- फोटो : Ford
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने जानकारी दी है कि Ford Motor Company (फोर्ड मोटर कंपनी) करीब 63,898 कॉम्पैक्ट पिकअप ट्रकों को वापस मंगा रही है। इसकी वजह एयरबैग इंडिकेटर लाइट से जुड़ी दिक्कत बताई जा रही है। यह रिकॉल खासतौर पर 2025 मॉडल ईयर की फोर्ड मैवरिक ट्रकों के लिए है।
यह भी पढ़ें - 2025 Suzuki V-Strom 800DE: सुजुकी ने लॉन्च की नई V-Strom 800DE, जानें इसमें क्या है खास

Trending Videos
यह भी पढ़ें - 2025 Suzuki V-Strom 800DE: सुजुकी ने लॉन्च की नई V-Strom 800DE, जानें इसमें क्या है खास
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है दिक्कत?
रिपोर्ट के मुताबिक, इन ट्रकों के डैशबोर्ड में लगी एयरबैग इंडिकेटर लाइट या तो ढीली है या फिर अपनी जगह से हटी हुई है, जिसकी वजह से पैसेंजर्स को वह दिख ही नहीं रही। यह एक गंभीर सुरक्षा समस्या हो सकती है। इस समस्या को दूर करने के लिए फोर्ड डीलरशिप पर गाड़ियों में नई 'रिटेनिंग क्लिप' लगाई जाएगी। ताकि लाइट अपनी जगह पर मजबूती से फिट रहे।
यह भी पढ़ें - Street Naked Motorcycles: टॉप 3 मिडल-वेट स्ट्रीट नेकेड बाइक, देती हैं बजट में दमदार परफॉर्मेंस
रिपोर्ट के मुताबिक, इन ट्रकों के डैशबोर्ड में लगी एयरबैग इंडिकेटर लाइट या तो ढीली है या फिर अपनी जगह से हटी हुई है, जिसकी वजह से पैसेंजर्स को वह दिख ही नहीं रही। यह एक गंभीर सुरक्षा समस्या हो सकती है। इस समस्या को दूर करने के लिए फोर्ड डीलरशिप पर गाड़ियों में नई 'रिटेनिंग क्लिप' लगाई जाएगी। ताकि लाइट अपनी जगह पर मजबूती से फिट रहे।
यह भी पढ़ें - Street Naked Motorcycles: टॉप 3 मिडल-वेट स्ट्रीट नेकेड बाइक, देती हैं बजट में दमदार परफॉर्मेंस
एक्सप्लोरर एसयूवी भी रिकॉल की लिस्ट में
फोर्ड सिर्फ मैवरिक ट्रकों तक ही सीमित नहीं है। कंपनी अब 4,92,145 एक्सप्लोरर एसयूवी को भी रिकॉल कर रही है। इन गाड़ियों में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर की साइड पर बी-पिलर डोर ट्रिम के ड्राइविंग के दौरान अलग हो जाने की संभावना है, जो सफर के दौरान खतरा बन सकता है।
यह भी पढ़ें - Honda Bikes: होंडा CB650R और CBR650R अब सिर्फ ई-क्लच वर्जन में मिलेंगी, जानें इसकी खासियत और कीमत
फोर्ड सिर्फ मैवरिक ट्रकों तक ही सीमित नहीं है। कंपनी अब 4,92,145 एक्सप्लोरर एसयूवी को भी रिकॉल कर रही है। इन गाड़ियों में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर की साइड पर बी-पिलर डोर ट्रिम के ड्राइविंग के दौरान अलग हो जाने की संभावना है, जो सफर के दौरान खतरा बन सकता है।
यह भी पढ़ें - Honda Bikes: होंडा CB650R और CBR650R अब सिर्फ ई-क्लच वर्जन में मिलेंगी, जानें इसकी खासियत और कीमत
पहले भी हुए थे बड़े रिकॉल
हाल ही में फोर्ड ने एक सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के चलते 10 लाख से ज्यादा गाड़ियों को वापस मंगाया था। उस गड़बड़ी की वजह से रियरव्यू कैमरा कभी-कभी फ्रीज हो रहा था या उसकी डिस्प्ले में देरी हो रही थी। उस वक्त कंपनी ने डीलरशिप या ओवर-द-एयर अपडेट (OTA) के जरिए यह दिक्कत ठीक करने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें - World Environment Day 2025: भारत की ग्रीन मोबिलिटी को रफ्तार दे रही हैं ये पांच इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें, जानें खूबियां
हाल ही में फोर्ड ने एक सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के चलते 10 लाख से ज्यादा गाड़ियों को वापस मंगाया था। उस गड़बड़ी की वजह से रियरव्यू कैमरा कभी-कभी फ्रीज हो रहा था या उसकी डिस्प्ले में देरी हो रही थी। उस वक्त कंपनी ने डीलरशिप या ओवर-द-एयर अपडेट (OTA) के जरिए यह दिक्कत ठीक करने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें - World Environment Day 2025: भारत की ग्रीन मोबिलिटी को रफ्तार दे रही हैं ये पांच इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें, जानें खूबियां
स्टीयरिंग से जुड़ी एक और बड़ी समस्या
फोर्ड का अगला रिकॉल 29,501 वाहनों को लेकर है। इनमें एक 'कंट्रोल आर्म' के गाड़ी से अलग हो जाने की आशंका है, जिससे वाहन की स्टीयरिंग और कंट्रोल खत्म हो सकता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है। यह समस्या खास तौर पर 2024-2025 मॉडल के F-150 लाइटनिंग BEV वेरिएंट में देखी गई है।
यह भी पढ़ें - Hyundai Verna: ह्यूंदै वर्ना को मिला नया वेरिएंट, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है खास
फोर्ड का अगला रिकॉल 29,501 वाहनों को लेकर है। इनमें एक 'कंट्रोल आर्म' के गाड़ी से अलग हो जाने की आशंका है, जिससे वाहन की स्टीयरिंग और कंट्रोल खत्म हो सकता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है। यह समस्या खास तौर पर 2024-2025 मॉडल के F-150 लाइटनिंग BEV वेरिएंट में देखी गई है।
यह भी पढ़ें - Hyundai Verna: ह्यूंदै वर्ना को मिला नया वेरिएंट, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है खास
फोर्ड की सुरक्षा पर लगातार सवाल
इन लगातार हो रहे रिकॉल्स से फोर्ड की क्वालिटी कंट्रोल और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं। कंपनी की छवि पर भी असर पड़ सकता है, खासकर तब जब ग्राहक लगातार नई-नई तकनीकों और भरोसेमंद गाड़ियों की उम्मीद करते हैं।
यह भी पढ़ें - 2025 Yezdi Adventure: नई 2025 येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया
इन लगातार हो रहे रिकॉल्स से फोर्ड की क्वालिटी कंट्रोल और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं। कंपनी की छवि पर भी असर पड़ सकता है, खासकर तब जब ग्राहक लगातार नई-नई तकनीकों और भरोसेमंद गाड़ियों की उम्मीद करते हैं।
यह भी पढ़ें - 2025 Yezdi Adventure: नई 2025 येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया