सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Ford recalls over 850,000 cars in US due to potential fuel pump failure News In Hindi

Ford Fuel Pump Fail: फोर्ड पूरे US से 8.50 लाख+ कारों को वापस मंगाने पर मजबूर, जानिए वाहन में क्या परेशानी हुई

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 11 Jul 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
सार

फोर्ड ने इंजन में खराबी के खतरे को देखते हुए अमेरिका में 8.5 लाख से ज्यादा गाड़ियां वापस मंगवाने का फैसला किया है। गाड़ियों में लगे लो-प्रेशर फ्यूल पंप के अचानक बंद हो जाने से चलते समय इंजन बंद हो सकता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। रिकॉल में फोर्ड ब्रोंको, एक्सप्लोरर, एफ-150 और लिंकन की कुछ गाड़ियां शामिल हैं।

Ford recalls over 850,000 cars in US due to potential fuel pump failure News In Hindi
Ford Bronco - फोटो : Ford
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फोर्ड कंपनी ने अमेरिका में 8,50,000 से ज्यादा गाड़ियों को वापस मंगवाने का फैसला किया है। इसकी वजह है गाड़ियों में लगा लो-प्रेशर फ्यूल पंप, जो अचानक काम करना बंद कर सकता है और इससे चलते समय इंजन बंद होने का खतरा बढ़ जाता है। यह दुर्घटना का कारण बन सकता है। बता दें कि यह रिकॉल फोर्ड  और लिंकन ब्रांड की कई नई मॉडल वाली गाड़ियों पर लागू होता है। इसमें फोर्ड ब्रोंको, फोर्ड एक्सप्लोरर, फोर्ड एफ-150, लिंकन एविएटर और लिंकन नेविगेटर शामिल है। 

loader
Trending Videos


फोर्ड गाड़ी मालिकों को भेजेगा चेतावनी पत्र
राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्ष संचालन (एनएचटीएसए) की रिपोर्ट के अनुसार,फोर्ड इस सोमवार (14 जुलाई) से प्रभावित गाड़ियों के मालिकों को चेतावनी वाले पत्र भेजेगी। हालांकि, अभी तक इसका समाधान तैयार नहीं हुआ है। जब ठीक करने की प्रक्रिया तय हो जाएगी, तब कंपनी ग्राहकों को एक और पत्र भेजेगी जिसमें गाड़ी को अधिकृत डीलर के पास ले जाने की जानकारी होगी और यह सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी। इसको लेकर फोर्ड ने बताया कि फिलहाल कोई हादसा या चोट की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी सतर्कता बरत रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- New Rule: हाइड्रोजन वाहनों को मिलेंगे नए रंग के नंबर प्लेट, परिवहन मंत्रालय ने जारी किया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन

क्या हो सकते हैं संकेत?

फ्यूल पंप खराब होने से पहले गाड़ी की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है, जैसे कि इंजन में ताकत कम लगना, चेक इंजन में लाइट जलना, गाड़ी में झटके महसूस होना। यह समस्या ज्यादातर गर्म मौसम में या जब टैंक में कम ईंधन हो, तब ज्यादा सामने आती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि गाड़ियों के जेट पंप में अंदरूनी गंदगी और निर्माण प्रक्रिया में सप्लायर बदलाव इसकी वजह हो सकते हैं। फोर्ड  का कहना है कि इन गाड़ियों में से करीब 10% में यह खराबी पाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें:- Car Tips: बारिश में कार चलाते वक्त बरतें ये सावधानियां, वरना लग सकता है लाखों का झटका!

अब समझिए किन गाड़ियों पर होगा असर?
गौरतलब है कि यह रिकॉल 2021 से 2023 तक के कुछ मॉडल्स पर लागू होता है। इसमें फोर्ड ब्रोंको, एक्सप्लोरर, फोर्ड एफ-150, मस्टैंग, एक्सपीडिशन, फोर्ड एफ-250 एसडी, एफ-350 एसडी, एफ-450 एसडी, एफ-550 एसडी, लिंकन एविएटर और 2021-2022 लिंकन नेविगेटर शामिल है। साथ ही फोर्ड ने ग्राहकों को सलाह भी दी गई है कि वे किसी भी चेतावनी संकेत को नजरअंदाज न करें और पत्र मिलने पर जल्द ही डीलर से संपर्क करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed