सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   four wheelers guide to tyre puncture repair know details

Car Tips: सरल तरीके से खुद ही ठीक कर सकते हैं कार का पंक्चर टायर, समय के साथ होगी पैसों की बचत!

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Sat, 20 Jul 2024 12:06 PM IST
विज्ञापन
सार

अगर किसी अनजान रास्ते पर कार का टायर पंक्चर हो जाएं तो आप बिना किसी की मदद के खुद ही पंक्चर टायर को ठीक कर सकते हैं। इस खबर में जानिए क्या है पंक्चर टायर को ठीक करने का सरल तरीका। 

 

four wheelers guide to tyre puncture repair know details
Car Tips - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

काफी वाहन चालक अकेले सफर करते हैं, ऐसे में अगर किसी सुनसान रास्ते पर गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाएं तो आप क्या करेंगे। इस दौरान अगर कोई मदद के लिए नहीं है तो दिक्कत और बढ़ जाती है। ऐसे टायर पंक्चर की दुकान या मैकेनिक तलाशना हर जगह मुमकिन नहीं होता है। मगर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस खबर में जानिए आप किस तरह से खुद ही कार के पंक्चर टायर को ठीक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि क्या है इसकी जानकारी। 

loader
Trending Videos

पंक्चर टायर खुद ही करें ठीक

कार के पंक्चर टायर को ठीक करने के लिए किसी तरह की स्किल की जरूरत नहीं है, हालांकि, थोड़ी से अभ्यास की जरूरत है। सबसे पहले आपक कार में अपने साथ टायर पंक्चर रिपेयर किट रखनी है। साथ ही टायर इंफ्लेटर भी रखना है। इन चीजों को आसानी से किसी भी मैकेनिक की दुकान या फिर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे पहले करें यह काम

कार के पंक्चर टायर की वजह को खोजना होगा। इसके लिए ध्यान से टायर की जांच करें। अगर कोई एयर लीक हुई है तो आप साबुन वाले पानी का इस्तेमाल करके एयर लीक का पता लगा सकते हैं। चेक करने से पहले आपको हाथों में ग्लव्स पहनने चाहिए, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। ऐसे में लीक वाली जगह पर स्ट्रिप लगाकर उसे भरने की कोशिश करें। अगर अतिरिक्त स्ट्रिप हो तो उसे ब्लेड या कटर की मदद से हटा दें। मगर इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि टायर के लीकेज को ठीक करते वक्त किसी तरह का बुलबुला न रहें, अगर कोई बुलबुला रह जाता है तो फिर लीकेज सही नहीं हुई है, वहीं, अगर कोई बुलबुला नजर नहीं आता है तो समझिए कि रिपेयर कामयाब रही। 

इस बात का रखें ध्यान

ऐसा करने के बाद कार टायर में जरूरत के हिसाब से एयर प्रेशर की जरूरत होती है। इसलिए किट में मौजूद एयर प्रेशर से सही हवा भरें। अगर आप सही ढंग से पंक्चर टायर को खुद ही ठीक कर लेते हैं तो आपका समय के साथ पैसों की भी बचत हो सकती है। हालांकि, अगर आपको इस बारे में जरा सी भी जानकारी नहीं है तो फिर किसी एक्सपर्ट या मैकेनिक की सहायता लेनी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed