{"_id":"66eee5c31c10b5b9f70f33a3","slug":"general-motors-recalls-2024-449000-suv-pickup-recalled-due-to-this-issue-2024-09-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"GM Recall: जीएम 4,49,000 से ज्यादा एसयूवी, पिकअप को मंगा रही है वापस, वाहनों में आई यह समस्या","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
GM Recall: जीएम 4,49,000 से ज्यादा एसयूवी, पिकअप को मंगा रही है वापस, वाहनों में आई यह समस्या
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 21 Sep 2024 08:57 PM IST
विज्ञापन
सार
General Motors (जनरल मोटर्स) अपनी 4,49,000 से ज्यादा एसयूवी और पिकअप ट्रक वापस मंगा रही है।

Cadillac Escalade
- फोटो : Cadillac
विज्ञापन
विस्तार
General Motors (जनरल मोटर्स) अपनी 4,49,000 से ज्यादा एसयूवी और पिकअप ट्रक वापस मंगा रही है। क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल सॉफ्टवेयर ब्रेक फ्लूइड के खत्म होने पर वार्निंग लाइट जलना बंद हो सकता है।

Trending Videos
राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) ने शुक्रवार को कहा कि रिकॉल में कुछ 2023-2024 Cadillac Escalade (कैडिलैक एस्केलेड) और Escalade ESV (एस्केलेड ESV), 2023 Chevrolet Silverado 1500 (2023 शेवरले सिल्वरैडो 1500), 2023-2024 Chevrolet Tahoe (2023-2024 शेवरले ताहो) और Suburban 1500 (सबअर्बन 1500), 2023 GMC Sierra 1500 (जीएमसी सिएरा 1500), 2023-2024 GMC Yukon (2023-2024 जीएमसी युकोन) और Yukon XL(युकोन XL) मॉडल शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एजेंसी ने कहा कि वार्निंग लाइट के बिना, वाहन को कम ब्रेक फ्लूइड के साथ चलाया जा सकता है। जो ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को कम कर सकता है और दुर्घटना के जोखिम को बढ़ा सकता है। वाहन मालिकों के वाहन में मुफ्ट सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा।
वाहन मालिकों को अधिसूचना पत्र 28 अक्तूबर को मेल किए जाने की उम्मीद है। वाहन मालिक 1-800-462-8782 पर GMC कस्टमर सर्विस, 1-800-222-1020 पर शेवरले ग्राहक सेवा या 1-800-458-8006 पर कैडिलैक ग्राहक सेवा से संपर्क कर सकते हैं।