{"_id":"68f3537fd9b07fbe8c0377b9","slug":"gujarat-jain-community-car-deal-jito-luxury-car-purchase-save-rs-21-crore-2025-10-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Luxury Cars: गुजरात में जैन समुदाय ने दिखाई समझदारी, खरीदीं 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपये, जानें डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Luxury Cars: गुजरात में जैन समुदाय ने दिखाई समझदारी, खरीदीं 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपये, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 18 Oct 2025 02:14 PM IST
विज्ञापन

Luxury Cars
- फोटो : Amar Sharma
विज्ञापन
गुजरात के कारोबारी दिमाग और समझदारी की मिसाल एक बार फिर सामने आई है। यहां के जैन समुदाय ने दिखा दिया कि सिर्फ पैसा कमाना ही नहीं, बल्कि समझदारी से खर्च करना भी एक कला है। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) की पहल पर समुदाय के लोगों ने मिलकर पूरे भारत में 186 लग्जरी कारें खरीदीं और इस सामूहिक खरीद से लगभग 21.22 करोड़ रुपये की भारी बचत कर ली।
यह भी पढ़ें - CAQM: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बड़ा फैसला, एक नवंबर से दिल्ली में बंद होंगी प्रदूषण फैलाने वाली ये गाड़ियां

Trending Videos
यह भी पढ़ें - CAQM: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बड़ा फैसला, एक नवंबर से दिल्ली में बंद होंगी प्रदूषण फैलाने वाली ये गाड़ियां
विज्ञापन
विज्ञापन
60 लाख से लेकर 1.34 करोड़ तक की कारें
इस डील के तहत खरीदी गई कारों की कीमत 60 लाख रुपये से लेकर 1.34 करोड़ रुपये के बीच रही। इन कारों में Audi (ऑडी), BMW (बीएमडब्ल्यू), Mercedes (मर्सिडीज), और अन्य टॉप ब्रांड्स शामिल थे। इस खरीद में अहमदाबाद समेत गुजरात के लोगों का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने देशभर में हुई इस सामूहिक डील में प्रमुख भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें - Diwali Car Delivery: दिवाली पर लेने जा रहे हैं नई कार? शोरूम से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये अहम चीजें
इस डील के तहत खरीदी गई कारों की कीमत 60 लाख रुपये से लेकर 1.34 करोड़ रुपये के बीच रही। इन कारों में Audi (ऑडी), BMW (बीएमडब्ल्यू), Mercedes (मर्सिडीज), और अन्य टॉप ब्रांड्स शामिल थे। इस खरीद में अहमदाबाद समेत गुजरात के लोगों का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने देशभर में हुई इस सामूहिक डील में प्रमुख भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें - Diwali Car Delivery: दिवाली पर लेने जा रहे हैं नई कार? शोरूम से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये अहम चीजें
सामूहिक खरीद से मिला मुनाफा
JITO के वाइस-चेयरमैन हिमांशु शाह ने बताया कि, "जब समुदाय मिलकर खरीदारी करता है तो हमारी मोलभाव करने की ताकत बढ़ जाती है। ब्रांड्स को फायदा यह होता है कि उन्हें एक साथ बड़ी बिक्री मिलती है और विज्ञापन पर खर्च कम करना पड़ता है। दूसरी तरफ, हमारे सदस्यों को सीधा फायदा छूट के रूप में मिलता है।"
उन्होंने बताया कि इस एक पहल में ही JITO सदस्यों ने कुल 149.54 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें खरीदीं, और सामूहिक रूप 21.22 करोड़ रुपये की बचत की।
यह भी पढ़ें - Bike PDI: धनतेरस 2025 पर खरीद रहे हैं नई बाइक? डिलीवरी लेने से पहले जरूर करें ये चेकिंग
JITO के वाइस-चेयरमैन हिमांशु शाह ने बताया कि, "जब समुदाय मिलकर खरीदारी करता है तो हमारी मोलभाव करने की ताकत बढ़ जाती है। ब्रांड्स को फायदा यह होता है कि उन्हें एक साथ बड़ी बिक्री मिलती है और विज्ञापन पर खर्च कम करना पड़ता है। दूसरी तरफ, हमारे सदस्यों को सीधा फायदा छूट के रूप में मिलता है।"
उन्होंने बताया कि इस एक पहल में ही JITO सदस्यों ने कुल 149.54 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें खरीदीं, और सामूहिक रूप 21.22 करोड़ रुपये की बचत की।
यह भी पढ़ें - Bike PDI: धनतेरस 2025 पर खरीद रहे हैं नई बाइक? डिलीवरी लेने से पहले जरूर करें ये चेकिंग
अब इन सेगमेंट में भी बढ़ेगी यह पहल
इस सफलता के बाद, JITO ने 'कम्युनिटी परचेजिंग' के लिए एक अलग विंग बना लिया है। अब वे ऐसी सामूहिक खरीद की योजनाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, ज्वेलरी और अन्य सेक्टरों तक बढ़ा रहे हैं ताकि समुदाय के लोग और भी क्षेत्रों में सामूहिक बचत का लाभ उठा सकें।
यह भी पढ़ें - Traffic Violation: इस राज्य में लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त हुआ विभाग, 34 हजार वाहनों का पंजीकरण रद्द करने की तैयारी
इस सफलता के बाद, JITO ने 'कम्युनिटी परचेजिंग' के लिए एक अलग विंग बना लिया है। अब वे ऐसी सामूहिक खरीद की योजनाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, ज्वेलरी और अन्य सेक्टरों तक बढ़ा रहे हैं ताकि समुदाय के लोग और भी क्षेत्रों में सामूहिक बचत का लाभ उठा सकें।
यह भी पढ़ें - Traffic Violation: इस राज्य में लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त हुआ विभाग, 34 हजार वाहनों का पंजीकरण रद्द करने की तैयारी
भरवाड़ समुदाय ने भी अपनाया सामूहिक मॉडल
सिर्फ जैन ही नहीं, गुजरात का भरवाड़ समुदाय भी अब इसी मॉडल को अपना रहा है, लेकिन थोड़े अलग तरीके से। भरवाड़ युवा संगठन गुजरात ने हाल ही में 121 जेसीबी मशीनों की सामूहिक खरीद की और प्रति मशीन औसतन 3.3 लाख रुपये की छूट हासिल की, जिससे समुदाय ने कुल 4 करोड़ रुपये की बचत की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भरवाड़ संगठन के अध्यक्ष दिलीप भरवाड़ ने बताया, "इस अभियान का मकसद युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। जिनके पास पर्याप्त क्रेडिट स्कोर नहीं था, उन्हें हमने पैन और आधार वेरिफिकेशन के आधार पर जीरो डाउन पेमेंट में जेसीबी मशीन दिलवाई। समुदाय ने उनकी गारंटी ली ताकि बैंक को भरोसा मिल सके।"
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का एलान- भारत की लॉजिस्टिक्स लागत दिसंबर तक घटकर एकल अंक में आ जाएगी
सिर्फ जैन ही नहीं, गुजरात का भरवाड़ समुदाय भी अब इसी मॉडल को अपना रहा है, लेकिन थोड़े अलग तरीके से। भरवाड़ युवा संगठन गुजरात ने हाल ही में 121 जेसीबी मशीनों की सामूहिक खरीद की और प्रति मशीन औसतन 3.3 लाख रुपये की छूट हासिल की, जिससे समुदाय ने कुल 4 करोड़ रुपये की बचत की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भरवाड़ संगठन के अध्यक्ष दिलीप भरवाड़ ने बताया, "इस अभियान का मकसद युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। जिनके पास पर्याप्त क्रेडिट स्कोर नहीं था, उन्हें हमने पैन और आधार वेरिफिकेशन के आधार पर जीरो डाउन पेमेंट में जेसीबी मशीन दिलवाई। समुदाय ने उनकी गारंटी ली ताकि बैंक को भरोसा मिल सके।"
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का एलान- भारत की लॉजिस्टिक्स लागत दिसंबर तक घटकर एकल अंक में आ जाएगी
गुजरात ने दी यह सीख
गुजरात के इन लोगों ने पूरे देश को यह सीख दी है कि साथ मिलकर खरीदो और समझदारी से बचत करो। चाहे बात लग्जरी कारों की हो या भारी मशीनों की, गुजरात के समुदायों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बात पैसों की हो, तो समझदारी और एकजुटता से सबसे बेहतरीन डील निकलती है।
यह भी पढ़ें - 2025 Skoda Octavia RS: नई स्कोडा ऑक्टेविया आरएस भारत में लॉन्च, पहले से ज्यादा पावरफुल, जानें कीमत और फीचर्स
गुजरात के इन लोगों ने पूरे देश को यह सीख दी है कि साथ मिलकर खरीदो और समझदारी से बचत करो। चाहे बात लग्जरी कारों की हो या भारी मशीनों की, गुजरात के समुदायों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बात पैसों की हो, तो समझदारी और एकजुटता से सबसे बेहतरीन डील निकलती है।
यह भी पढ़ें - 2025 Skoda Octavia RS: नई स्कोडा ऑक्टेविया आरएस भारत में लॉन्च, पहले से ज्यादा पावरफुल, जानें कीमत और फीचर्स