Dhanteras 2025: धनतेरस पर खरीदें बजट फ्रेंडली 'वैल्यू-फॉर-मनी' बाइक्स, ये हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ पांच विकल्प
धनतेरस के उपलक्ष्य में हम आपके लिए कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस वाली टॉप 5 बजट बाइक्स लेकर आएं हैं जो शानदार माइलेज और जबरदस्त बचत देंगी! देखें किस बाइक पर मिल रहा है इस बार सबसे बड़ा डिस्काउंट। जानिए पूरी डिटेल।

विस्तार
भारत में त्योहारी सीजन ने दस्तक दे दी है और धनतेरस भी करीब आ रहा है। धनतेरस को दिवाली की शुरुआत का पहला और सबसे शुभ दिन माना जाता है। इस साल धनतेरस शनिवार यानि 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर लक्ष्मी माता और धन्वंतरि भगवान की पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन खरीदारी करने पर घर में धन और सौभाग्य आता है। यही कारण है कि इस दिन हर कोई कुछ ना कुछ जरूर खरीदता है। ऐसे में अगर आप इस त्योहार पर कम ईंधन खर्च खपत, आसान मेंटेनेंस और फेस्टिव सीजन सेल (जीएसटी कट + दिवाली/नवरात्रि स्कीम) का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपके लिए सबसे अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स के साथ पांच बेस्ट 'वैल्यू-फॉर-मनी' बाइक्स लेकर आएं हैं। आइए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में-

टीवीएस रेडर 125

1. टीवीएस रेडर 125: 125cc सेगमेंट में सबसे बेहतरीन ऑल-राउंडर
स्पेसिफिकेशन: इस बाइक में पावर की बात करें तो इसमें 124.8cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 11.2 PS की पावर 7,250 rpm पर जेनेरेट करता है साथ ही इसमें 11.2 Nm का टॉर्क भी देखने को मिलता है, बाइक का वजन 128–132 किलो तक है, इसमें आपको 10–11 लीटर का फ्यूल टैंक, सिंगल-चैनल ABS और माइलेज 55–60 kmpl (वास्तविक परिस्थितियों में) मिलेगा।
कीमत: ₹83,600 – ₹95,600 (वेरिएंट के अनुसार, एक्स-शोरूम)
फेस्टिव ऑफर: धनतेरस में आपको इस बाइक पर ₹6,000–₹10,000 तक का फायदा मिल सकता है। (कैशबैक + एक्सचेंज ऑफर + ईएमआई स्कीम)।
होंडा शाइन 125

2. होंडा शाइन 125 – भरोसेमंद और लो-कॉस्ट रनिंग का राजा
स्पेसिफिकेशन: इस बाइक में आपको 123.94cc का इंजन मिलता है जो 10.6 PS पावर जेनेरेट करता है, इसमें आपको 11 Nm टॉर्क मिलता है। बाइक का वजन करीब 113 किलो है। बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें CBS ब्रेकिंग फीचर भी मिलता है। अगर माइलेज की बात करें तो इसमें लगभग 65 kmpl तक का एवरेज मिल जाएगा।
कीमत: ₹79,500–₹83,800 (एक्स-शोरूम)
फेस्टिव ऑफर: यह बाइक धनतेरस में ₹5,000–₹10,000 तक के ऑफर में मिल रही है। (कैश + एक्सचेंज + लो डाउनपेमेंट EMI)।
हीरो स्प्लेंडर प्लस

3. हीरो स्प्लेंडर प्लस - सबसे ज्यादा माइलेज और सबसे कम मेंटेनेंस
स्पेसिफिकेशन: इस बाइक में आपको 97–110cc का इंजन देखने को मिलता है, जो 8–9 PS की पावर जेनेरेट करता है साथ ही 8–9 Nm का टॉर्क भी देता है। अगर बाइक के वजन की बात करें तो ये 110–112 किलो तक का है। इसमें आपको 9–10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस बाइक में आपको 70+ kmpl का माइलेज (वास्तविक परिस्थितियों में) मिल जाता है।
कीमत: ₹73,900–₹77,000 (एक्स-शोरूम)
फेस्टिव ऑफर: यह बाइक धनतेरस ऑफर में ₹4,000–₹8,000 तक का लाभ दे सकती है। (कैश + लॉयल्टी बोनस + EMI स्कीम)।
बजाज पल्सर 150

4. बजाज पल्सर 150 - स्पोर्टी 150cc कम्यूटर बाइक
स्पेसिफिकेशन: इस बाइक में आपको 149.5cc का DTS-i FI इंजन मिलता है जो 14 PS की पावर जेनेरेट करता है। इसमें आपको 13.4 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक का फ्यूल टैंक 15 लीटर का है। इसका वजन 150–155 किलो है। बाइक का मजबूत रोड प्रेजेंस देखने को मिलता है।
कीमत: लगभग ₹1.05 लाख (एक्स-शोरूम, वेरिएंट के अनुसार)
फेस्टिव ऑफर: इस बाइक में आपको धनतेरस सेल के जरिए ₹7,000–₹12,000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। (कैश + एक्सचेंज + EMI ऑफर)।
यामाहा एफजेड-एस एफ 1

5. यामाहा FZ-S Fi (2025 हाइब्रिड एडिशन) – स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी-अपडेटेड
स्पेसिफिकेशन: इस बाइक में आपको 149cc का इंजन मिलता है जो माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (SMG असिस्ट) के साथ आता है, इसमें 12–14 PS की पावर मिल जाती है। बाइक का वजन 135–145 किलो है। बाइक में एडवांस्ड डिजाइन, बेहतर सिटी परफॉर्मेंस और हाइब्रिड माइलेज बूस्ट मिलता है।
कीमत और ऑफर: सितंबर 2025 में यामाहा ने अपनी सब-350cc बाइक्स पर लगभग ₹12,000 तक का जीएसटी-बेनिफिट प्राइस कट घोषित किया था। साथ ही दिवाली ऑफर्स में ₹18,500 तक की अतिरिक्त बचत भी दी जा रही है। यह अक्टूबर 2025 का सबसे बड़ा प्राइस-रिडक्शन माना जा रहा है।
कौन करें अपने लिए सही बाइक का चुनाव?
- अगर आप अपनी बाइक से लो-कॉस्ट रनिंग चाहते हैं तो हीरो स्पलेंडर प्लस या होंडा शाइन अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
- अगर आप बाइक से स्पोर्टी परफॉर्मेंस चाहते हैं तो बजाज पल्सर 150 या यामाहा FZ-S बेहतर रहेगी।
- अगर आप अपने बाइक में मॉडर्न फीचर्स के साथ मिड-रेंज परफॉर्मेंस चाहते हैं तो टीवीएस रेडर 125 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।