{"_id":"68f38774eed3be0495043e8c","slug":"diwali-car-discounts-2025-sedan-car-discount-offer-india-2025-10-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Diwali Sedan Car Discount: दिवाली पर इन सेडान कारों पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, इस कार पर तो ₹2.25 लाख तक की छूट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Diwali Sedan Car Discount: दिवाली पर इन सेडान कारों पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, इस कार पर तो ₹2.25 लाख तक की छूट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 18 Oct 2025 05:57 PM IST
सार
अगर आप दिवाली पर नई सेडान खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय बेहतरीन है। चाहे बजट कार चाहिए या लग्जरी लुक वाली सेडान, हर ब्रांड इस समय कुछ न कुछ स्पेशल ऑफर दे रहा है। बस ध्यान रखें, डिस्काउंट्स शहर और डीलर के हिसाब से बदल सकते हैं।
विज्ञापन

Skoda Slavia Sedan Car
- फोटो : Skoda
अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो दिवाली का समय इससे बेहतर नहीं हो सकता। न सिर्फ ये शुभ मौका होता है, बल्कि इस दौरान कार कंपनियां भी सबसे बढ़िया डिस्काउंट ऑफर करती हैं। इस बार भी कई ब्रांड अपनी सेडान कारों पर लाखों रुपये तक के फायदे दे रही हैं। यहां जानिए कौन सी कार पर मिल रहा है कितना ऑफर।
Trending Videos

Tata Tigor 2025
- फोटो : Tata Motors
टाटा टिगोर - ₹30,000 तक का फायदा
टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान Tigor (टिगोर) पर इस फेस्टिव सीजन में 30,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है। 5.49 लाख रुपये से 8.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली इस कार में 86 hp का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके हाई वेरिएंट्स में सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है।
यह भी पढ़ें - EV: गौतम सिंघानिया बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों को 'राजनीतिक रूप से प्रचारित' किया जा रहा है, इन्हें खिलौना समझें
टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान Tigor (टिगोर) पर इस फेस्टिव सीजन में 30,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है। 5.49 लाख रुपये से 8.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली इस कार में 86 hp का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके हाई वेरिएंट्स में सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है।
यह भी पढ़ें - EV: गौतम सिंघानिया बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों को 'राजनीतिक रूप से प्रचारित' किया जा रहा है, इन्हें खिलौना समझें
विज्ञापन
विज्ञापन

Hyundai Aura
- फोटो : Hyundai
ह्यूंदै ऑरा - ₹43,000 तक की छूट
ह्यूंदै की छोटी सेडान Aura (ऑरा) पर ग्राहकों को 43,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। इसमें 83 hp का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। कुछ वेरिएंट्स में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का विकल्प भी है। इसकी कीमत 5.98 लाख रुपये से 8.42 रुपये लाख तक है।
यह भी पढ़ें - Luxury Cars: गुजरात में जैन समुदाय ने दिखाई समझदारी, खरीदीं 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपये, जानें डिटेल
ह्यूंदै की छोटी सेडान Aura (ऑरा) पर ग्राहकों को 43,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। इसमें 83 hp का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। कुछ वेरिएंट्स में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का विकल्प भी है। इसकी कीमत 5.98 लाख रुपये से 8.42 रुपये लाख तक है।
यह भी पढ़ें - Luxury Cars: गुजरात में जैन समुदाय ने दिखाई समझदारी, खरीदीं 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

Maruti Suzuki Ciaz
- फोटो : Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी सियाज - ₹45,000 तक का ऑफर
भले ही Ciaz (सियाज) का उत्पादन अब बंद हो गया है, लेकिन कुछ डीलर्स के पास इसका स्टॉक अब भी मौजूद है। इस दिवाली इस कार पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें 105 hp का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी कीमत 9.09 लाख रुपये से 11.88 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें - CAQM: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बड़ा फैसला, एक नवंबर से दिल्ली में बंद होंगी प्रदूषण फैलाने वाली ये गाड़ियां
भले ही Ciaz (सियाज) का उत्पादन अब बंद हो गया है, लेकिन कुछ डीलर्स के पास इसका स्टॉक अब भी मौजूद है। इस दिवाली इस कार पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें 105 hp का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी कीमत 9.09 लाख रुपये से 11.88 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें - CAQM: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बड़ा फैसला, एक नवंबर से दिल्ली में बंद होंगी प्रदूषण फैलाने वाली ये गाड़ियां
विज्ञापन

Honda Amaze
- फोटो : PTI
होंडा अमेज - ₹98,000 तक की छूट
होंडा ने अपनी Amaze (अमेज) सेडान पर 68,000 रुपये तक का ऑफर दिया है। लेकिन इसके पुराने (सेकंड जनरेशन) मॉडल पर 98,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। दोनों ही मॉडल्स में 90 hp का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है। पुरानी अमेज की कीमत 6.98 लाख रुपये से 7.80 लाख रुपये। जबकि नई अमेज की कीमत 7.41 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें - Diwali Car Delivery: दिवाली पर लेने जा रहे हैं नई कार? शोरूम से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये अहम चीजें
होंडा ने अपनी Amaze (अमेज) सेडान पर 68,000 रुपये तक का ऑफर दिया है। लेकिन इसके पुराने (सेकंड जनरेशन) मॉडल पर 98,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। दोनों ही मॉडल्स में 90 hp का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है। पुरानी अमेज की कीमत 6.98 लाख रुपये से 7.80 लाख रुपये। जबकि नई अमेज की कीमत 7.41 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें - Diwali Car Delivery: दिवाली पर लेने जा रहे हैं नई कार? शोरूम से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये अहम चीजें