{"_id":"68f1f3a76cb7f198ea0acbd7","slug":"2025-skoda-octavia-rs-performance-sedan-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-10-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2025 Skoda Octavia RS: नई स्कोडा ऑक्टेविया आरएस भारत में लॉन्च, पहले से ज्यादा पावरफुल, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 Skoda Octavia RS: नई स्कोडा ऑक्टेविया आरएस भारत में लॉन्च, पहले से ज्यादा पावरफुल, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 17 Oct 2025 01:13 PM IST
सार
Skoda Auto (स्कोडा ऑटो) ने अपनी मशहूर परफॉर्मेंस सेडान Octavia RS (ऑक्टेविया आरएस) को भारत में फिर से लॉन्च किया है।
विज्ञापन

Skoda Octavia RS 2025
- फोटो : Amar Sharma
Skoda Auto (स्कोडा ऑटो) ने अपनी मशहूर परफॉर्मेंस सेडान Octavia RS (ऑक्टेविया आरएस) को भारत में फिर से लॉन्च किया है। नई चौथी जनरेशन Skoda Octavia RS की एक्स-शोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत पर यह अपनी सबसे करीबी प्रतिद्वंदी Volkswagen Golf GTI से करीब 92,000 रुपये सस्ती है।
Trending Videos

Skoda Octavia RS 2025
- फोटो : Skoda
अब तक की सबसे पावरफुल Octavia
नई Skoda Octavia RS 2025 में कंपनी ने 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 261 bhp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह अब तक की सबसे पावरफुल Octavia है। पिछला मॉडल 241 bhp का पावर जेनरेट करता था।
कार में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो पावर को फ्रंट व्हील्स तक भेजता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है। और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा तक सीमित है।
कार में स्टैंडर्ड तौर पर स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जिससे ड्राइविंग साउंड और भी स्पोर्टी महसूस होता है। हालांकि, भारत में आने वाले वर्जन में डायनैमिक चेसिस कंट्रोल (DCC) नहीं दिया गया है। यह फीचर यूरोपियन मॉडल में मिलता है, जो सस्पेंशन और हैंडलिंग को अपने-आप एडजस्ट करता है।
यह भी पढ़ें - Tata Nexon: ADAS तकनीक के साथ लॉन्च हुई टाटा नेक्सन, जानें कीमत, नया रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च
नई Skoda Octavia RS 2025 में कंपनी ने 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 261 bhp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह अब तक की सबसे पावरफुल Octavia है। पिछला मॉडल 241 bhp का पावर जेनरेट करता था।
कार में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो पावर को फ्रंट व्हील्स तक भेजता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है। और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा तक सीमित है।
कार में स्टैंडर्ड तौर पर स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जिससे ड्राइविंग साउंड और भी स्पोर्टी महसूस होता है। हालांकि, भारत में आने वाले वर्जन में डायनैमिक चेसिस कंट्रोल (DCC) नहीं दिया गया है। यह फीचर यूरोपियन मॉडल में मिलता है, जो सस्पेंशन और हैंडलिंग को अपने-आप एडजस्ट करता है।
यह भी पढ़ें - Tata Nexon: ADAS तकनीक के साथ लॉन्च हुई टाटा नेक्सन, जानें कीमत, नया रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च
विज्ञापन
विज्ञापन

Skoda Octavia RS 2025
- फोटो : Amar Sharma
स्पोर्टी लुक के साथ आक्रामक डिजाइन
बाहर से नई Octavia RS काफी शार्प और आक्रामक लुक में नजर आती है। इसमें स्पोर्टी बंपर्स, ब्लैक-आउट ट्रिम्स, RS बैजिंग, 19-इंच एलॉय व्हील्स और लिप स्पॉइलर दिए गए हैं। कंपनी इसे पांच कलर ऑप्शंस में पेश कर रही है। जिसमें माम्बा ग्रीन, मैजिक ब्लैक, कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू और वेलवेट रेड जैसे रंग शामिल हैं।
स्पोर्टी इंटीरियर
कार के अंदर की तरफ, Octavia RS का केबिन पूरी तरह ऑल-ब्लैक थीम में रखा गया है, जिसमें रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है जो इसे बेहद स्पोर्टी लुक देती है। इसके साथ RS स्पोर्ट्स सीट्स, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील (तीन-स्पोक डिज़ाइन) और अल्यूमिनियम पैडल्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Toyota Hyryder Aero Edition: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का लिमिटेड एयरो एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास
बाहर से नई Octavia RS काफी शार्प और आक्रामक लुक में नजर आती है। इसमें स्पोर्टी बंपर्स, ब्लैक-आउट ट्रिम्स, RS बैजिंग, 19-इंच एलॉय व्हील्स और लिप स्पॉइलर दिए गए हैं। कंपनी इसे पांच कलर ऑप्शंस में पेश कर रही है। जिसमें माम्बा ग्रीन, मैजिक ब्लैक, कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू और वेलवेट रेड जैसे रंग शामिल हैं।
स्पोर्टी इंटीरियर
कार के अंदर की तरफ, Octavia RS का केबिन पूरी तरह ऑल-ब्लैक थीम में रखा गया है, जिसमें रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है जो इसे बेहद स्पोर्टी लुक देती है। इसके साथ RS स्पोर्ट्स सीट्स, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील (तीन-स्पोक डिज़ाइन) और अल्यूमिनियम पैडल्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Toyota Hyryder Aero Edition: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का लिमिटेड एयरो एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास

Skoda Octavia RS
- फोटो : Skoda Auto
कैसे हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कार में कंपनी ने लग्ज़री का पूरा ध्यान रखा है। इसमें 13-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 11-स्पीकर वाला Canton साउंड सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा इस कार में 360-डिग्री कैमरा, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स (मसाज फंक्शन के साथ), 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Kia Carens Clavis EV: किआ कैरेंस क्लैविस ईवी दो नए वेरिएंट्स में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
फीचर्स की बात करें तो कार में कंपनी ने लग्ज़री का पूरा ध्यान रखा है। इसमें 13-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 11-स्पीकर वाला Canton साउंड सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा इस कार में 360-डिग्री कैमरा, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स (मसाज फंक्शन के साथ), 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Kia Carens Clavis EV: किआ कैरेंस क्लैविस ईवी दो नए वेरिएंट्स में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
विज्ञापन

Skoda Octavia RS 2025
- फोटो : Skoda Auto
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए कार में 10 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), पार्क असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ऑटो होल्ड) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह कार Euro NCAP (यूरो एनसीएपी) से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल कर चुकी है।
यह भी पढ़ें - High Court: गड्ढों से होने वाली मौत पर सरकार को देना होगा ₹6 लाख का मुआवजा, बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें - Triumph Speed Triple 1200 RX: ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की लिमिटेड एडिशन स्पीड ट्रिपल 1200 RX, जानें कीमत और क्या है खास
सुरक्षा के लिए कार में 10 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), पार्क असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ऑटो होल्ड) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह कार Euro NCAP (यूरो एनसीएपी) से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल कर चुकी है।
यह भी पढ़ें - High Court: गड्ढों से होने वाली मौत पर सरकार को देना होगा ₹6 लाख का मुआवजा, बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें - Triumph Speed Triple 1200 RX: ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की लिमिटेड एडिशन स्पीड ट्रिपल 1200 RX, जानें कीमत और क्या है खास