सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Raymond Group MD Gautam Hari Singhania Says Electric Vehicles Have Been Politically Hyped

EV: गौतम सिंघानिया बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों को 'राजनीतिक रूप से प्रचारित' किया जा रहा है, इन्हें खिलौना समझें

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 18 Oct 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया, जो भारत के पहले सुपरकार क्लब के संस्थापक भी हैं, ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Raymond Group MD Gautam Hari Singhania Says Electric Vehicles Have Been Politically Hyped
Gautam Hari Singhania - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया, जो भारत के पहले सुपरकार क्लब के संस्थापक भी हैं, ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "ईवी को बस राजनीतिक रूप से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।"
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Luxury Cars: गुजरात में जैन समुदाय ने दिखाई समझदारी, खरीदीं 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपये, जानें डिटेल
विज्ञापन
विज्ञापन


"EV के बारे में सोचता ही नहीं हूं"
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाना पसंद है, तो सिंघानिया ने साफ कहा, "मैं इनके बारे में सोचता ही नहीं हूं।" उन्होंने ईवी की तुलना खिलौनों से करते हुए कहा, "जब मैं चार साल का था, मेरे पास एक बैटरी चलित कार थी। तो अब ईवी पर इतना हंगामा क्यों? मेरी वो कार भी तो ईवी ही थी!"

यह भी पढ़ें - CAQM: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बड़ा फैसला, एक नवंबर से दिल्ली में बंद होंगी प्रदूषण फैलाने वाली ये गाड़ियां

भारत में मोटरस्पोर्ट्स को चाहिए मजबूत सिस्टम
मोटरस्पोर्ट्स पर बात करते हुए सिंघानिया ने कहा कि भारत में इस खेल को बढ़ाने के लिए पूरा इकोसिस्टम (पर्यावरण) चाहिए। उन्होंने बताया, "भारत में मोटरस्पोर्ट्स की सही प्रैक्टिस नहीं होती। मेरी बेटी बेल्जियम में राइड करती है क्योंकि वहां इसका सिस्टम है। मैं अगर यूके में होता, तो हर दिन रेसिंग कर सकता था।" 

सिंघानिया ने कहा कि भारत को भी मोटरस्पोर्ट्स के इस इकोसिस्टम का हिस्सा बनना होगा तभी आगे बढ़ पाएगा।

यह भी पढ़ें - Diwali Car Delivery: दिवाली पर लेने जा रहे हैं नई कार? शोरूम से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये अहम चीजें

"सुबह 7 बजे चलाते हैं सुपरकार"
अपनी सुपरकार्स के शौक के बारे में उन्होंने बताया कि ऐसी कारें बनाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, "बहुत कम ब्रांड्स हैं जो सुपरकार बनाते हैं। वे कार का वादा करते हैं, लेकिन डिलीवरी मिलने में दो-तीन साल लग जाते हैं। मैं अपनी कार सुबह 7 बजे चलाता हूं, उसी वक्त इन्हें चलाने का असली मजा है।"

यह भी पढ़ें - Bike PDI: धनतेरस 2025 पर खरीद रहे हैं नई बाइक? डिलीवरी लेने से पहले जरूर करें ये चेकिंग

रक्षा क्षेत्र में नए टेक्नोलॉजी पर काम
कारों के अलावा सिंघानिया ने रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर की भी बात की। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने नई तकनीकों के लिए अवसर पैदा किए हैं, और वे इस दिशा में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Traffic Violation: इस राज्य में लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त हुआ विभाग, 34 हजार वाहनों का पंजीकरण रद्द करने की तैयारी

अमेरिका में कारोबार नहीं करेंगे
सिंघानिया ने बताया कि उनकी कंपनी अमेरिका में कारोबार नहीं करेगी क्योंकि वहां का माहौल बहुत अनिश्चित है। उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे भारत का मिडिल क्लास और उसकी इच्छाएं बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे लोग सस्ती लग्जरी चाहते हैं। भारत में एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की जबरदस्त संभावनाएं हैं, और ये जरूर होगा, बस वक्त लग सकता है। लेकिन हमने तय किया है कि अमेरिका में काम नहीं करेंगे क्योंकि हमें अनिश्चितता पसंद नहीं।" 

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का एलान- भारत की लॉजिस्टिक्स लागत दिसंबर तक घटकर एकल अंक में आ जाएगी

"हम लग्जरी नहीं, मार्केट के बीच में हैं"
अंत में जब सिंघानिया से पूछा गया कि क्या रेमंड को लग्जरी ब्रांड कहा जा सकता है, तो उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा, "नहीं, हम मार्केट के बीच वाले सेगमेंट में हैं, लग्जरी नहीं।" 

यह भी पढ़ें - 2025 Skoda Octavia RS: नई स्कोडा ऑक्टेविया आरएस भारत में लॉन्च, पहले से ज्यादा पावरफुल, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed