{"_id":"68f37cc1bec3ef98fd004348","slug":"anand-mahindra-explains-how-india-can-challenge-china-s-auto-industry-if-it-focuses-on-one-key-factor-2025-10-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anand Mahindra: महिंद्रा बोले- अगर भारत ने इस एक चीज पर ध्यान दिया, तो चीन की ऑटो इंडस्ट्री की नींद उड़ जाएगी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Anand Mahindra: महिंद्रा बोले- अगर भारत ने इस एक चीज पर ध्यान दिया, तो चीन की ऑटो इंडस्ट्री की नींद उड़ जाएगी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 18 Oct 2025 05:10 PM IST
विज्ञापन
सार
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। महिंद्रा ने अपनी पोस्ट के आखिर में कहा, "आखिर में जीत तो भारत की ही होगी।"

आनंद महिंद्रा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। उस पोस्ट में कहा गया था कि, टाटा और महिंद्रा को टक्कर देने के लिए ह्यूंदै इंडिया भारत में बड़े पैमाने पर R&D (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) पर निवेश करने जा रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि इससे वह नए उत्पाद को तेजी से और सस्ती लागत में बना सके।
आनंद महिंद्रा ने इस पर कहा कि भले ही इससे मुकाबला और कड़ा हो जाएगा, लेकिन ह्यूंदै का भारत में R&D को बढ़ाने का फैसला पूरे ऑटो सेक्टर के लिए बहुत बड़ा सकारात्मक कदम है।
यह भी पढ़ें - EV: गौतम सिंघानिया बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों को 'राजनीतिक रूप से प्रचारित' किया जा रहा है, इन्हें खिलौना समझें

Trending Videos
आनंद महिंद्रा ने इस पर कहा कि भले ही इससे मुकाबला और कड़ा हो जाएगा, लेकिन ह्यूंदै का भारत में R&D को बढ़ाने का फैसला पूरे ऑटो सेक्टर के लिए बहुत बड़ा सकारात्मक कदम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - EV: गौतम सिंघानिया बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों को 'राजनीतिक रूप से प्रचारित' किया जा रहा है, इन्हें खिलौना समझें
"अगर भारत ने यह किया, तो चीन को टक्कर देना तय"
महिंद्रा ने बताया कि इस निवेश से भारत में स्थानीय इंजीनियरिंग टैलेंट को आकर्षित करने, ट्रेन करने और उन्हें यहां बनाए रखने में मदद मिलेगी। इससे भारत ग्लोबल हाई-टेक टैलेंट के लिए एक चुंबक (मैंग्नेट) बन सकता है। उन्होंने कहा, "जब भारत में इंजीनियरिंग एक्सीलेंस का ऐसा नेटवर्क तैयार होगा, तो यह इनोवेशन को बढ़ावा देगा और भारत को चीनी ऑटो इंडस्ट्री का असली प्रतिद्वंद्वी बना देगा।"
महिंद्रा ने आखिर में कहा, "आखिर में जीत तो भारत की ही होगी।"
यह भी पढ़ें - Luxury Cars: गुजरात में जैन समुदाय ने दिखाई समझदारी, खरीदीं 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपये, जानें डिटेल
महिंद्रा ने बताया कि इस निवेश से भारत में स्थानीय इंजीनियरिंग टैलेंट को आकर्षित करने, ट्रेन करने और उन्हें यहां बनाए रखने में मदद मिलेगी। इससे भारत ग्लोबल हाई-टेक टैलेंट के लिए एक चुंबक (मैंग्नेट) बन सकता है। उन्होंने कहा, "जब भारत में इंजीनियरिंग एक्सीलेंस का ऐसा नेटवर्क तैयार होगा, तो यह इनोवेशन को बढ़ावा देगा और भारत को चीनी ऑटो इंडस्ट्री का असली प्रतिद्वंद्वी बना देगा।"
महिंद्रा ने आखिर में कहा, "आखिर में जीत तो भारत की ही होगी।"
यह भी पढ़ें - Luxury Cars: गुजरात में जैन समुदाय ने दिखाई समझदारी, खरीदीं 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपये, जानें डिटेल
ह्यूंदै की भारत में बड़ी योजना
ह्यूंदै मोटर ने हाल ही में भारत में 2030 तक 5 अरब डॉलर (करीब 45,000 करोड़ रुपये) निवेश करने की घोषणा की है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा और आक्रामक निवेश प्लान है। जिसके तहत कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाएगी, R&D का स्थानीयकरण करेगी और नए उत्पादन लॉन्च करेगी।
यह पहली बार है जब ह्यूंदै ने भारत के लिए 4-5 साल का आगे का निवेश रोडमैप दिया है। कंपनी अब तक 1996 में भारत में आने के बाद से करीब 6 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।
ह्यूंदै के ग्लोबल प्रेसिडेंट और सीईओ जोसे मुनोज ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा, "भारत हमारी रणनीति का हिस्सा नहीं है, भारत ही हमारी रणनीति है। अगर हम यहां मजबूत हैं, तो हम वैश्विक तौर पर मजबूत हैं।"
यह भी पढ़ें - CAQM: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बड़ा फैसला, एक नवंबर से दिल्ली में बंद होंगी प्रदूषण फैलाने वाली ये गाड़ियां
ह्यूंदै मोटर ने हाल ही में भारत में 2030 तक 5 अरब डॉलर (करीब 45,000 करोड़ रुपये) निवेश करने की घोषणा की है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा और आक्रामक निवेश प्लान है। जिसके तहत कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाएगी, R&D का स्थानीयकरण करेगी और नए उत्पादन लॉन्च करेगी।
यह पहली बार है जब ह्यूंदै ने भारत के लिए 4-5 साल का आगे का निवेश रोडमैप दिया है। कंपनी अब तक 1996 में भारत में आने के बाद से करीब 6 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।
ह्यूंदै के ग्लोबल प्रेसिडेंट और सीईओ जोसे मुनोज ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा, "भारत हमारी रणनीति का हिस्सा नहीं है, भारत ही हमारी रणनीति है। अगर हम यहां मजबूत हैं, तो हम वैश्विक तौर पर मजबूत हैं।"
यह भी पढ़ें - CAQM: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बड़ा फैसला, एक नवंबर से दिल्ली में बंद होंगी प्रदूषण फैलाने वाली ये गाड़ियां
R&D और लग्जरी ब्रांड पर फोकस
ह्यूंदै के इस निवेश में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा उत्पादन और R&D डेवलपमेंट में जाएगा। जबकि बाकी 40 प्रतिशत का उपयोग उत्पादन क्षमता बढ़ाने और तकनीकी अपग्रेडेशन में किया जाएगा।
कंपनी अपने लग्जरी ब्रांड Genesis (जेनेसिस) और फाइनेंस डिवीजन 'ह्यूंदै कैपिटल को भी भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें - Diwali Car Delivery: दिवाली पर लेने जा रहे हैं नई कार? शोरूम से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये अहम चीजें
ह्यूंदै के इस निवेश में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा उत्पादन और R&D डेवलपमेंट में जाएगा। जबकि बाकी 40 प्रतिशत का उपयोग उत्पादन क्षमता बढ़ाने और तकनीकी अपग्रेडेशन में किया जाएगा।
कंपनी अपने लग्जरी ब्रांड Genesis (जेनेसिस) और फाइनेंस डिवीजन 'ह्यूंदै कैपिटल को भी भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें - Diwali Car Delivery: दिवाली पर लेने जा रहे हैं नई कार? शोरूम से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये अहम चीजें
ये है भारत की ताकत
जोसे मुनोज ने बताया कि भारत की बढ़ती स्थानीय मांग, मजबूत इंजीनियरिंग टैलेंट और लो-कॉस्ट बेस वो तीन वजहें हैं जिनके चलते ह्यूंदै यहां इतनी बड़ी राशि निवेश करने जा रही है।
सोशल मीडिया पर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया
आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर लोगों ने सोशल मीडिया पर भी उत्साह से प्रतिक्रिया दी। लोगों का कहना था कि भारत में R&D को बढ़ावा देना न केवल हमारी इंजीनियरिंग क्षमता को मजबूत करेगा, बल्कि हमें एक ग्लोबल इनोवेशन सेंटर के रूप में स्थापित करेगा। कई यूजर्स ने लिखा कि अब भारत सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग हब नहीं रहेगा, बल्कि ऑटोमोटिव इनोवेशन लैब के तौर पर दुनिया में पहचान बनाएगा।
यह भी पढ़ें - Bike PDI: धनतेरस 2025 पर खरीद रहे हैं नई बाइक? डिलीवरी लेने से पहले जरूर करें ये चेकिंग
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का एलान- भारत की लॉजिस्टिक्स लागत दिसंबर तक घटकर एकल अंक में आ जाएगी
यह भी पढ़ें - Traffic Violation: इस राज्य में लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त हुआ विभाग, 34 हजार वाहनों का पंजीकरण रद्द करने की तैयारी
जोसे मुनोज ने बताया कि भारत की बढ़ती स्थानीय मांग, मजबूत इंजीनियरिंग टैलेंट और लो-कॉस्ट बेस वो तीन वजहें हैं जिनके चलते ह्यूंदै यहां इतनी बड़ी राशि निवेश करने जा रही है।
सोशल मीडिया पर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया
आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर लोगों ने सोशल मीडिया पर भी उत्साह से प्रतिक्रिया दी। लोगों का कहना था कि भारत में R&D को बढ़ावा देना न केवल हमारी इंजीनियरिंग क्षमता को मजबूत करेगा, बल्कि हमें एक ग्लोबल इनोवेशन सेंटर के रूप में स्थापित करेगा। कई यूजर्स ने लिखा कि अब भारत सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग हब नहीं रहेगा, बल्कि ऑटोमोटिव इनोवेशन लैब के तौर पर दुनिया में पहचान बनाएगा।
यह भी पढ़ें - Bike PDI: धनतेरस 2025 पर खरीद रहे हैं नई बाइक? डिलीवरी लेने से पहले जरूर करें ये चेकिंग
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का एलान- भारत की लॉजिस्टिक्स लागत दिसंबर तक घटकर एकल अंक में आ जाएगी
यह भी पढ़ें - Traffic Violation: इस राज्य में लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त हुआ विभाग, 34 हजार वाहनों का पंजीकरण रद्द करने की तैयारी