{"_id":"68a6fc9f4066610dab0a190f","slug":"hero-glamour-x-vs-honda-shine-125-comparison-price-features-specifications-engine-gearbox-details-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hero Glamour X Vs Honda Shine 125: कौन है बेहतर? कीमत से लेकर माइलेज तक, जानें हर डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hero Glamour X Vs Honda Shine 125: कौन है बेहतर? कीमत से लेकर माइलेज तक, जानें हर डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 21 Aug 2025 04:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Hero Glamour X Vs Honda Shine 125 Comparison: हाल ही में लॉन्च हुई हीरो ग्लैमर एक्स 125 (Hero Glamour X 125) ने 125cc सेगमेंट ने मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है। आइए जानते हैं कि यह बाइक बाजार में पहले से मौजूद होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) से कितनी अलग और बेहतर है।

Glamour X Vs Honda Shine 125
- फोटो : Hero MotoCorp/Honda
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टू-व्हीलर बाजार में, हीरो और होंडा की 125 सीसी बाइक्स की हमेशा से जबरदस्त टक्कर रही है। हाल ही में लॉन्च हुई हीरो ग्लैमर एक्स 125 (Hero Glamour X 125) ने इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है। आइए जानते हैं कि यह बाइक बाजार में पहले से मौजूद होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) से कितनी अलग और बेहतर है।
फीचर्स के मामले में कौन आगे?
हीरो ग्लैमर एक्स 125 में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इसे आधुनिक बनाते हैं। इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड (ईको, रोड और पावर), LED लाइट्स, क्रूज कंट्रोल और पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। साथ ही, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
वहीं, होंडा शाइन 125 में भी अपनी खासियतें हैं। इसमें ईएसपी तकनीक और साइलेंट स्टार्ट-एसीजी जैसे एडवांस फीचर्स हैं, जो इंजन को बिना आवाज के स्टार्ट करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, इसमें साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलैंप और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है।
इंजन और परफॉर्मेंस
हीरो ग्लैमर एक्स 125 में 124.7 सीसी का स्प्रिंट ईबीटी इंजन है। यह इंजन 11.4 बीएचपी की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
दूसरी तरफ, होंडा शाइन 125 में 123.94 सीसी का इंजन है जो 7.9 किलोवाट की पावर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10.5 लीटर है, जो ग्लैमर एक्स से थोड़ी ज्यादा है।
माइलेज में कौन दमदार?
हीरो ग्लैमर एक्स में 65 किमी प्रति लीटर की ARAI प्रमाणित माइलेज मिलती है। वहीं दूसरी ओर, होंडा शाइन 125 में 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। माइलेज में मामले में ग्लैमर एक्स शाइन से बेहतर परफॉर्म करती है।
कीमत में कौन-सी बाइक सस्ती?
हीरो ग्लैमर एक्स 125 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक वर्जन शामिल है। ग्लैमर एक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये से कम तय की गई है।
होंडा शाइन 125 की बात करें तो, यह बाइक भी ड्रम और डिस्क वेरिएंट में आती है। इस बाइक की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 86,000 रुपये से भी कम है। कीमत के मामले में होंडा शाइन 125 थोड़ी सस्ती है, जो इसे एक बजट-फ्रेंडली विकल्प बनाती है।

Trending Videos
फीचर्स के मामले में कौन आगे?
हीरो ग्लैमर एक्स 125 में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इसे आधुनिक बनाते हैं। इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड (ईको, रोड और पावर), LED लाइट्स, क्रूज कंट्रोल और पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। साथ ही, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, होंडा शाइन 125 में भी अपनी खासियतें हैं। इसमें ईएसपी तकनीक और साइलेंट स्टार्ट-एसीजी जैसे एडवांस फीचर्स हैं, जो इंजन को बिना आवाज के स्टार्ट करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, इसमें साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलैंप और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है।
इंजन और परफॉर्मेंस
हीरो ग्लैमर एक्स 125 में 124.7 सीसी का स्प्रिंट ईबीटी इंजन है। यह इंजन 11.4 बीएचपी की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
दूसरी तरफ, होंडा शाइन 125 में 123.94 सीसी का इंजन है जो 7.9 किलोवाट की पावर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10.5 लीटर है, जो ग्लैमर एक्स से थोड़ी ज्यादा है।
माइलेज में कौन दमदार?
हीरो ग्लैमर एक्स में 65 किमी प्रति लीटर की ARAI प्रमाणित माइलेज मिलती है। वहीं दूसरी ओर, होंडा शाइन 125 में 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। माइलेज में मामले में ग्लैमर एक्स शाइन से बेहतर परफॉर्म करती है।
कीमत में कौन-सी बाइक सस्ती?
हीरो ग्लैमर एक्स 125 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक वर्जन शामिल है। ग्लैमर एक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये से कम तय की गई है।
होंडा शाइन 125 की बात करें तो, यह बाइक भी ड्रम और डिस्क वेरिएंट में आती है। इस बाइक की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 86,000 रुपये से भी कम है। कीमत के मामले में होंडा शाइन 125 थोड़ी सस्ती है, जो इसे एक बजट-फ्रेंडली विकल्प बनाती है।