सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   hero glamour x vs tvs raider comparison specs features price

Hero Glamour X Vs TVS Raider: क्या 'ग्लैमर एक्स' को टक्कर दे पाएगी 'रेडर'? जानिए किस बाइक का पलड़ा भारी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 20 Aug 2025 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Hero Glamour X Vs TVS Raider Comparison: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई 125cc फीचर-पैक्ड बाइक Glamour X को लॉन्च कर दिया है, जो अब सीधा TVS Raider 125 से मुकाबला करेगी। आइए जानते हैं कौन किस पर भारी पड़ती है।

hero glamour x vs tvs raider comparison specs features price
Hero Glamour X Vs TVS Raider 125 - फोटो : Hero MotoCorp/TVS Motors
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

125cc सेगमेंट में फीचर-पैक्ड बाइक्स की रेस अब और भी तेज हो गई है। इस सेगमेंट में तहलका मचाते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई Hero Glamour X को लॉन्च कर दिया है, जो 125cc सेगमेंट में सबसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश की गई है। इंडियन मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Raider 125 से होने वाला है। दोनों ही बाइक्स 125cc इंजन से लैस हैं, लेकिन हीरो का दावा है कि Glamour X भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक 125cc बाइक है। तो क्या यह Raider से बेहतर साबित होती है? आइए तुलना में जानते हैं।
loader
Trending Videos


इंजन और परफॉर्मेंस
Hero Glamour X में 124.7cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 11.3hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल Xtreme 125R में भी कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, TVS Raider 125 में 124.8cc इंजन मिलता है, जो 11.22hp की पावर और 11.75Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक भी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। आंकड़ों को देखें तो टॉर्क के मामले में Raider थोड़ी ज्यादा ताकतवर साबित होती है।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी
फीचर्स के मामले में Hero Glamour X ने सेगमेंट में क्रांति ला दी है। इसमें क्रूज कंट्रोल, राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और तीन राइडिंग मोड्स (Eco, Road, Power) मिलते हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें रियर पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसी खास सुविधा दी गई है।

दूसरी तरफ, TVS Raider 125 में वेरिएंट के हिसाब से LCD या रिवर्स LCD डिस्प्ले मिलता है। इसके TFT कंसोल में 99 फीचर्स और रिवर्स LCD में 85 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें वॉइस असिस्ट, कॉल मैनेजमेंट, नेविगेशन और ऑन-कंसोल नोटिफिकेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

वेरिएंट और कीमत
Hero Glamour X को दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क ब्रेक में लाया गया है। वहीं इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये से कम तय की गई है।

वहीं, TVS Raider 125 पांच वेरिएंट्स- SX, SSE, iGo, Split Seat और Single Seat में उपलब्ध है। इसकी शुरूआती कीमत 88,000 रुपये से भी कम में शुरू होती है। फीचर्स में भले ही Glamour X का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन कीमत के मामले में TVS Raider ज्यादा किफायती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed