Hero Xoom 125 Vs TVS NTorq 125: किसमें मिलता है ज्यादा पॉवर, कौन है फीचर्स में बेस्ट? पढ़ें कम्पेरिजन
125cc स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं? पढ़िए Hero Xoom 125 और TVS NTorq 125 में कौन है बेहतर स्कूटर...

विस्तार
Hero Xoom 125 Vs TVS NTorq 125: Hero MotoCorp ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई 125cc स्कूटर Xoom 125 को लॉन्च किया है। यह स्कूटर स्टाइलिश डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ पेश की गई है। वहीं मार्केट में इसका सीधा मुकाबला TVS NTorq 125 से होने वाला है, जिसकी इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ है। आप भी अगर एक 125cc स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं कि आपके लिए कौन सा स्कूटर परफेक्ट साबित हो सकता है।


Hero Xoom 125 में काफी स्पोर्टी और अग्रेसिव डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है। इसमें शार्प फ्रंट एप्रन, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी DRL, स्लीक साइड पैनल और पिछले हिस्से को भी शार्प स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसमें बाइक जैसा स्पोर्टी साइलेंसर दिया गया है जो आपको Xtreme 160R बाइक की याद दिलाएगा। इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें 14-इंच के आलॉय व्हील्स के साथ रियर में 120एमएम का चौड़ टायर दिया गया है, जो हाई स्पीड और टर्न में बेहतर कंट्रोल देते हैं।
TVS Ntorq 125 की बात करें, तो इसमें भी कंपनी काफी स्पोर्टी और शार्प डिजाइन लैंग्वेज शेयर करती है। इसकी बॉडी में स्पोर्टी ग्राफिक्स और अलॉय व्हील्स में रेड एक्सेंट दिए गए हैं, जिसके चलते यह स्कूटर काफी स्पोर्टी दिखता है। इसमें एलइडी डेडलाइट और डीआरएल मिलते हैं, लेकिन टर्न इंडिकेटर्स हैलोजन में हैं। वहीं बात करें टायर प्रोफाइल की तो इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं साथ ही रियर टायर की चौड़ाई 110एमएम है।

फीचर्स की बात की जाए तो, Hero Xoom 125 में फुल डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा Xoom 110 के बाद, यह कंपनी का दूसरा स्कूटर है जिसमें कॉर्नरिंग लाइट दिए गए हैं। इसके डिस्प्ले में रियल टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें एलुमिनेटेड स्टार्ट बटन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
दूसरी ओर, TVS Ntorq 125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और नेविगेशन असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, एनटॉर्क में आखिरी बार पार्क की गई जगह और राइड के आंकड़े जैसी जानकारियां भी मिलती हैं, जिसे स्मार्टकनेक्ट एप्लीकेशन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

Hero Xoom 125 में 124.6cc का एयरकूल्ड इंजन दिया गया है जो 9.8 bhp की मैक्स पावर और 10.4 Nm का पीच टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 52.8 kmpl की ARAI सर्टिफाइड माइलेज मिलती है।
वहीं, टीवीएस एनटॉर्क 125 की बात करें तो इसमें 124.8cc का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9.25 bhp की मैक्स पावर और 10.5 Nm का मैक्स टॉर्क पैदा करता है। माइलेज के मामले में यह Xoom से थोड़ा पीछे रह गया है। एनटॉर्क की ARAI सर्टिफाइड माइलेज में 48 kmpl है।

अगर आप बेहतर हैडलिंग वाले स्कूटर की तलाश में हैं तो हीरो जूम 125 अपने बड़े और चौड़े टायरों की बदौलत आपको बेहतर हैंडलिंग दे सकता है। वहीं, इस स्कूटर का डिजाइन भी NTorq 125 से अधिक अपडेटेड है। वहीं, दोनों स्कूटरों के इंजन परफॉर्मेंस में ज्यादा अंतर नहीं है। लेकिन अगर आपको थोड़ा बेहतर टॉर्क चाहिए तो एनटॉर्क 125 वाकई में बेहतर साबित हो सकती है।