{"_id":"67d120f359d18ad0bd05ba6c","slug":"hmsi-launches-2025-honda-cb350rs-motorcycle-with-new-colour-options-know-price-features-specifications-details-2025-03-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2025 Honda CB350RS: 2025 होंडा CB350RS नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 Honda CB350RS: 2025 होंडा CB350RS नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 12 Mar 2025 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI), होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय बाजार में 2025 H'ness लॉन्च करने के बाद अब CB350RS को भी नए रंगों के साथ पेश किया है।

Honda CB350RS in Pearl Deep Ground Grey Colour
- फोटो : HMSI

Trending Videos
विस्तार
Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI), होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय बाजार में 2025 H'ness लॉन्च करने के बाद अब CB350RS को भी नए रंगों के साथ पेश किया है। ये नए रंग सिर्फ DLX Pro वेरिएंट के लिए उपलब्ध होंगे। रिबेल रेड मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक नए कलर ऑप्शन के रूप में जोड़े गए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने साइड पैनल और फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स के जरिए सभी कलर स्कीम्स में हल्के बदलाव किए हैं।
यह भी पढ़ें - Donald Trump: टेस्ला की कार खरीदेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कहा- 'कट्टर वामपंथी पागल लोग' जानबूझकर मस्क को बना रहे निशाना
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Donald Trump: टेस्ला की कार खरीदेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कहा- 'कट्टर वामपंथी पागल लोग' जानबूझकर मस्क को बना रहे निशाना
विज्ञापन
विज्ञापन
Honda CB350RS के अन्य कलर ऑप्शन
Honda CB350RS दो वेरिएंट में उपलब्ध है - DLX और DLX प्रो। DLX को पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और पर्ल इग्नियस ब्लैक में पेश किया गया है। फिर DLX प्रो ट्रिम है जिसे अब मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल इग्नियस ब्लैक येलो और रेबेल रेड मेटैलिक में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - 2025 BYD Atto 3 and Seal: नई 2025 बीवाईडी एट्टो 3 और सील भारत में लॉन्च, जानें इसमें क्या है नया
Honda CB350RS दो वेरिएंट में उपलब्ध है - DLX और DLX प्रो। DLX को पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और पर्ल इग्नियस ब्लैक में पेश किया गया है। फिर DLX प्रो ट्रिम है जिसे अब मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल इग्नियस ब्लैक येलो और रेबेल रेड मेटैलिक में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - 2025 BYD Atto 3 and Seal: नई 2025 बीवाईडी एट्टो 3 और सील भारत में लॉन्च, जानें इसमें क्या है नया
DLX और DLX Pro वेरिएंट में क्या अंतर है?
DLX और DLX Pro वेरिएंट में केवल एक बड़ा अंतर है और वह है होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (एचएसवीसीएस) का है। यह फीचर DLX Pro वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid: भारत की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल 2025 यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
DLX और DLX Pro वेरिएंट में केवल एक बड़ा अंतर है और वह है होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (एचएसवीसीएस) का है। यह फीचर DLX Pro वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid: भारत की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल 2025 यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Honda CB350RS का इंजन कैसा है?
Honda CB350RS में 348.36 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.8 bhp की पावर 5,500 rpm पर और 30 Nm का टॉर्क 3,000 rpm पर जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आता है। इससे क्लच को दबाने में कम मेहनत करनी पड़ती है और राइडिंग स्मूद रहती है।
यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy 2.0: दिल्ली सरकार का वर्ष 2027 तक 95 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का लक्ष्य, जानें पूरी डिटेल
Honda CB350RS में 348.36 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.8 bhp की पावर 5,500 rpm पर और 30 Nm का टॉर्क 3,000 rpm पर जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आता है। इससे क्लच को दबाने में कम मेहनत करनी पड़ती है और राइडिंग स्मूद रहती है।
यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy 2.0: दिल्ली सरकार का वर्ष 2027 तक 95 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का लक्ष्य, जानें पूरी डिटेल
Honda CB350RS के फीचर्स
होंडा CB350RS मोटरसाइकिल में डिजिटल-अनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) जो कि ट्रैक्शन कंट्रोल की तरह काम करता है, और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) भी जोड़ा है, जिससे स्मार्टफोन से बाइक को कनेक्ट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Panoramic Sunroof Cars: क्या आपको पैनोरमिक सनरूफ वाली बजट-फ्रेंडली कार की है तलाश, तो ये हैं टॉप-5 ऑप्शन
होंडा CB350RS मोटरसाइकिल में डिजिटल-अनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) जो कि ट्रैक्शन कंट्रोल की तरह काम करता है, और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) भी जोड़ा है, जिससे स्मार्टफोन से बाइक को कनेक्ट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Panoramic Sunroof Cars: क्या आपको पैनोरमिक सनरूफ वाली बजट-फ्रेंडली कार की है तलाश, तो ये हैं टॉप-5 ऑप्शन
Honda CB350RS का सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
Honda CB350RS में हाफ-डुप्लेक्स क्रैडल फ्रेम दिया गया है, जो इसे बेहतर स्थिरता प्रदान करता है। सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट में 310 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देता है।
यह भी पढ़ें- Dark Edition Cars: क्या आपको काली कारें पसंद हैं? तो ये हैं ब्लैक एडिशन वाली सबसे किफायती कारें
Honda CB350RS में हाफ-डुप्लेक्स क्रैडल फ्रेम दिया गया है, जो इसे बेहतर स्थिरता प्रदान करता है। सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट में 310 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देता है।
यह भी पढ़ें- Dark Edition Cars: क्या आपको काली कारें पसंद हैं? तो ये हैं ब्लैक एडिशन वाली सबसे किफायती कारें
क्या होगी 2025 Honda CB350RS की कीमत?
फिलहाल, नए मॉडल की कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें थोड़ा सा इजाफा हो सकता है। इस समय Honda CB350RS की कीमत करीब सवा दो लाख रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए रंगों के मॉडल डीलरशिप पर पहुंचने लगे हैं, इसलिए डिलीवरी भी जल्द शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Nissan: कारों और लोगों से भरी सड़कों पर निसान ने बिना ड्राइवर वाली गाड़ियों का किया परीक्षण, जानें डिटेल्स
फिलहाल, नए मॉडल की कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें थोड़ा सा इजाफा हो सकता है। इस समय Honda CB350RS की कीमत करीब सवा दो लाख रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए रंगों के मॉडल डीलरशिप पर पहुंचने लगे हैं, इसलिए डिलीवरी भी जल्द शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Nissan: कारों और लोगों से भरी सड़कों पर निसान ने बिना ड्राइवर वाली गाड़ियों का किया परीक्षण, जानें डिटेल्स